बाल-गोपालों ने मोहा रंग, श्रीकृष्ण के रंग में रंगा विद्यालय परिसर

संभावना स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

“छोटो से मेरे नन्द गोपाल……” गीत की प्रस्तुति कर बच्चो ने मोहा मन




प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को निदेशक एवं प्राचार्या ने किया पुरस्कृत

आरा,24 अगस्त. जन्माष्टमी का त्योहार आये और श्रीकृष्ण के बाल रूप की बात न हो ये सम्भव नही है. हर माँ चाहती है कि उसका बेटा कान्हा की तरह ही सुंदर और मस्ती करने वाला हो. अपने लल्ला को इसी रूप में देखने की चाह ही है जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर जगह श्रीकृष्ण रूप प्रतियोगिता का आयोजन कर एक अलौकिक एहसास को सभी प्राप्त करते हैं.

जन्माष्टमी सोमवार को है लेकिन उससे पूर्व शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रुप सज्जा एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंच संचालन वरीय शिक्षक अरविंद ओझा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत “मैया यशोदा……..” गाने से शुरू हुई. इसके बाद “छोटो सो मेरे नंद गोपाल……” गीत की प्रस्तुति नन्हे-मुन्ने बच्चों ने की. तत्पश्चात् फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण, सुदामा, यशोदा का रुप धारण कर अपनी कला का जौहर दिखाया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि फैंसी प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया. इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में अपने संस्कृति के प्रति लगाव के साथ-साथ अपनी कला के प्रदर्शन का मंच प्राप्त होता है. निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट प्रदान किया. रुप सज्जा प्रतियोगिता में राधा एवं कृष्ण बनने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें बिंदा कुमारी को प्रथम पुरस्कार (राधा), अनन्या कुमारी को द्वितीय पुरस्कार (राधा), अनसीका कुमारी को तृतीय पुरस्कार (कृष्णा), सक्षम को चतुर्थ पुरस्कार (कृष्णा) एवं सैजल को पांचवां पुरस्कार (कृष्णा) दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान निशांत चौबे को (बलराम), भूमिका कुमारी को (यशोदा) एवं विवान को (सुदामा) की भूमिका के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग 7 से 8 की छात्राओं ने सोहर गीत से हुई. जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुक्त हो गये. सोहर गीत प्रस्तुत करने वालों बच्चों में वेदिका, रितिका, प्रियांशी, सारिका सिंह, तपस्या भारद्वाज, अर्पिता केसरी, अनन्या केसरी, सौम्या थी. कार्यक्रम के दौरान मंच परिकल्पना कला शिक्षक विष्णु शंकर एवं साज-सज्जा कला शिक्षक संजीव सिन्हा ने किया. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका कामिनी सिंह, निशा सिंह, रानी सिंह, शशि मिश्रा, रेणू कुमारी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

pncb

Related Post