स्वास्थ्य बीमा क्लेम के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं

मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहींउपभोक्ता फोरम का बड़ा फैसला वडोदरा उपभोक्ता फोरम ने मेडिकल इंश्योरेंस से जुड़े मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया. फोरम के मुताबिक, मेडिकल इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती ही किया गया हो या उसे 24 घंटे के लिए ही भर्ती किया जाए. उपभोक्ता फोरम की ओर से मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी को मरीज को भुगतान करने का आदेश दिया है. दरअसल, वडोदरा में रमेशचंद्र जोशी ने 2017 में उपभोक्ता फोरम में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जोशी का दावा था कि उनकी पत्नी का 2016 में डर्मेटोमायोसाइटिस हुआ था और उन्हें अहमदाबाद के लाइफकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. अगले दिन इलाज के बाद जोशी की पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद जोशी ने कंपनी से 44468 रुपए के बिल का भुगतान मांगा था. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने जोशी के दावे को खारिज कर दिया था. इसी के खिलाफ जोशी ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी. इंश्योरेंस कंपनी ने क्लॉज 3.15 का हवाला देते हुए जोशी के आवेदन को खारिज किया था. कंपनी का तर्क था कि मरीज को लगातार 24 घंटे तक भर्ती नहीं किया गया था. इसके बाद जोशी ने मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम का रुख किया. उन्होंने फोरम के सामने सभी दस्तावेज पेश किए. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी को 24 नवंबर शाम 5.38 पर भर्ती

Read more

जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश

पंचायती राज मंत्री से कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप की मांग मंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा,अनियमितता के घेरे में है करीब 75 लाख रुपए 15 वीं वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं की राशि अंतरित (ट्रांसफर) की गई संजय मिश्र,दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड के चर्चित वित्तीय घोटाले से जुड़ी जांच रिपोर्ट जमा होने के बाद कार्रवाई में हीलाहवाली से व्यथित पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार झा ने पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम से हस्तक्षेप की गुजारिश की है. जुम्मे की रात दरभंगा के सर्किट हाउस में मंत्री से मिलकर उन्होंने आवेदन पत्र सौंपा. शनिवार को समिति सदस्य राजेश कुमार झा ने बताया कि मंत्री ने उन्हें सवालों के घेरे में आए लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. समिति सदस्य को अंदेशा है कि छोटी मछलियों पर गाज गिरा कर बड़ी मछलियों को अनियमितता के साए से उबारा जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि यहां कौन सी पहेली बुझाई जा रही है.. तो सीधे बता दें कि मामला बहादुरपुर के प्रखंड प्रमुख रूबी राज, बीडीओ अलख निरंजन और संबंधित तकनीकी कर्मियों से जुड़ा है. और ये कि प्रमुख के नाम से संचालित प्रतिष्ठान रूबी राज के बैंक अकाउंट में 15 वीं वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं की राशि अंतरित (ट्रांसफर) की गई. गौर करने वाली बात है कि क्रियान्वित योजनाओं पर प्रमुख के दस्तखत हुए और उन्हीं के नाम से संचालित निजी कंपनी के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर हुई. ये अपने आप में कांफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के दायरे में आता है. दिलचस्प है कि तमाम शिकायत

Read more

तो क्या 2000 के नोटों की उल्टी गिनती शुरू हो गई!

इंडियन मार्केट से ₹2000 के नोट पहले ही आउट हो चुके हैं. पिछले 3 साल से रिजर्व बैंक भी 2000 के नोट नहीं छाप रहा है. ऐसे में इस नोट को बंद कर देना चाहिए. सोमवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार से यह मांग की है. भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दावा किया कि बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बड़े पैमाने पर लोगों ने 2,000 के नोटों की जमाखोरी कर रखी है. केवल अवैध व्यापार में इसका इस्तेमाल हो रहा है. कुछ जगहों पर यह ब्लैक में भी मिल रहा है व प्रीमियम पर बिक रहा है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों, धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण में सहित कई अपराधों में इन नोटों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. मोदी ने कहा कि दुनिया की सभी आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में बड़े नोटों का प्रचलन बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अधिकतम 100 डॉलर है और वहां भी 1,000 डॉलर के नोट भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चीन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ में भी नोटों के अधिकतम मूल्य 200 तक ही है. उन्होंने कहा, ‘भारत में 2,000 के नोट के प्रचलन का अब कोई औचित्य नहीं है. अब तो सरकार डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा दे रही है. इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह चरणबद्ध तरीके से 2,000 के नोटों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाना चाहिए.’ pncb

Read more

अब आया आम आदमी के लिए डिजिटल रुपया

1 दिसंबर को होगा लॉन्च, चुनिंदा लोकेशन पर रोलआउटलेन-देन के लिए कर सकते हैं इस्तेमालकागजी नोटों के बराबर ही वैल्यू,नहीं मिलेगा कोई ब्याजभारतीय रिजर्व बैंक एक दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपये लॉन्च करने की घोषणा की है. रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए ये पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. पायलट के दौरान डिजिटल रुपये का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन, और रिटेल इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने एक नवंबर को होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपये को लॉन्च किया था.रिजर्व बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी नाम दिया गया है. एक दिसंबर से इसका रोल आउट देश के चुनिंदा लोकेशन पर किया जाएगा, जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट तक को शामिल किया जाएगा. ई-रुपी  डिजिटल टोकन का काम करेगा. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए जाने वाले करेंसी नोटों का डिजिटल स्वरूप है. ये करेंसी नोटों की तरह ही पूरी तरह वैध और मान्य है. इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकता है. ई-रुपी का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के माध्यम से किया जाएगा. डिजिटल वॉलेट के माध्यम से व्यक्ति-से-व्यक्ति या व्यक्ति-से-मर्चेंट के बीच लेनदेन किया जा सकता है. रिजर्व बैंक के अनुसार, यूजर्स मोबाइल फोन या डिवाइस में स्टोर बैंकों के डिजिटल वॉलेट से डिजिटल रूपी के जरिए लेन-देन कर पाएंगे. अगर आपको किसी दुकानदार को डिजिटल रुपी में भुगतान करना है, तो मर्चेंट के पास दिख रहे क्यूआर कोड्स के जरिए किया जा सकता है.इसकी वैल्यू कागजी नोटों के बराबर ही होगी. अगर आप चाहें तो

Read more

तिरुपति मंदिर के पास 2.26 लाख करोड़ की संपत्ति

ट्रस्ट ने कहा- 10.3 टन सोना और 16 हजार करोड़ रुपए बैंकों में जमा 2019 के बाद से सोना और नकद में हुई वृद्धि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने पहली बार मंदिर की कुल संपत्ति की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को श्वेत पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि मंदिर का करीब 5,300 करोड़ का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ नकद राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा है. मंदिर की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ की है. ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया है कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपने इन्वेस्टमेंट गाइडलाइंस को मजबूत किया है. 2019 में कई बैंकों में 13,025 करोड़ नकद था, जो बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है. पिछले तीन सालों की इन्वेस्टमेंट में 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं ट्रस्ट के शेयर किए गए बैंक-वाइस इन्वेस्टमेंट में 2019 में मंदिर के पास 7339.74 टन सोना जमा था, जो पिछले तीन सालों में 2.9 टन जोड़ा बड़ गया.  कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया, जिसमें दावे किए जा रहे थे कि ट्रस्ट के चेयरमैन और बोर्ड ने फंड आंध्र प्रदेश सरकार की सिक्योरिटीज पर इन्वेस्ट किया है. मंदिर प्रशासन  ने कहा कि ऐसा नहीं किया गया, बल्कि बचे हुए फंड को शेड्युल्ड बैंकों में इन्वेस्ट किया जाता है. PNCDESK

Read more

रिलायंस बनेगा देश का सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड हलवाई

        50 हजार करोड़ के मिठाई बाजार पर नजर •             इस दिवाली छोटे हलवाईयों की हो रही बंपर सेल, रिलायंस रिटेल बना पार्टनर •             चॉकलेट की तरह बिकेगी मिठाई, सिंगल-सर्व पैक लाएगा रिलायंस रिटेल •             बिक्री बढ़ाने को स्टोर्स में लगाए स्पेशल डिस्पले रैक  मिठाई के शौकिनों के लिए खुशखबरी, अब रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर देश के 50 से भी अधिक प्रसिद्ध हलवाईयों की मिठाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. भारतीय परांपरिक पैक्ड मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है और अगले कुछ वर्षों में इसके 13 हजार करोड़ रु हो जाने का अनुमान है. जबकि अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ का माना जाता है. इस हिसाब से संगठित मिठाई बाजार में कमाई का बहुत बड़ा मौका है, जिसे रिलायंस चूकना नही चाहता. पारंपरिक हलवाईयों की दुकानों पर भीड़ तो बहुत लगती थी पर देश के मिठाई बाजार तक उनकी पहुंच नही थी. ऊपर से नकली मावा और शुद्धता से जुड़ी नेगेटिव खबरों ने हलवाईयों की कमर तोड़ दी थी. रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर  ये प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाई अब क्षेत्रीय बाजारों से निकल कर अपनी विशिष्ट मिठाईयों के जरिए देश भर के ग्राहकों का स्वाद बढ़ा रहे हैं. सदाबहार डिब्बाबंद रसगुल्लों और गुलाब जामुन का जमाना तो हमेशा रहेगा पर उसके साथ हलवाई अब पैक्ड मिठाई के साथ भी कई नए प्रयोग कर रहे हैं. अजमेर के चव्वनीलाल हलवाई की कहानी भी देश के मशहूर लेकिन सीमित बाजार में काम करने वाले हजारों हलावाईयों जैसी ही थी. दुकान के बाहर सुबह से ही खरीददारों की

Read more

दिवाली छठ से पहले ही मिलेगा राज्यकर्मियों को वेतन

दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए बिहार में राज्य कर्मियों को 20 तारीख से राज्य कर्मियों को वेतन भुगतान करने का फैसला लिया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके वित्त विभाग ने लिया फैसला लिया है. इस महीने समय से दस दिन पहले दिया राज्य कर्मियों को जाएगा. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. दो साल से कोरोना की वजह से सही तरीके से त्योहार नहीं मनाया जा रहा था. pncb

Read more

पीएम नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स किया लांच

बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता लाना और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य ग्राहकों की समस्या का होगा समाधान DBUs से वित्तीय साक्षरता को मिलेगा बढ़ावा बैंकिंग सुविधाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को लांच किया. डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता लाना और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. आज प्रति एक लाख वयस्क आबादी पर बैंक की शाखाओं की संख्या भारत में जर्मनी, चीन और साउथ अफ्रीका से अधिक हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाएंगी. यह खास तरह की बैंकिग सुविधा कम से कम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएगी. डीबीयू की स्थापना करने के पीछे सरकार का लक्ष्य देश के कोने-कोने में डिजिटल बैंकिंग के लाभ को पहुंचाना है. इस योजना में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया जाएगा. सरकार के इस प्रयास में 11 सरकारी बैंक, 12 निजी बैंक और एक स्माल फाइनेंस बैंक भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के आउटलेट्स में लोग बचत खाता खोलने, अकाउंट बैलेंस चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, फंड ट्रांसफर, एफडी खुलवाना, लोन के लिए आवेदन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवदेन, बिल का भुगतान और नामांकन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. पीएमओ की ओर से

Read more

त्योहारी सीजन से पहले आरबीआई  ने फिर दिया ईएमआई पर झटका

50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया रेपो रेट 01 अक्टूबर से लागू हो रहा है नया नियम चौथी बार हुआ इजाफा रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. बीते महीने पांच अगस्त को भी RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज खत्म हो गई. रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी और उन्होंने रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा की है. इस तरह रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. बीते महीने पांच अगस्त को भी भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. आज हुई बढ़ोतरी के मिलाकर केंद्रीय बैंक मई के बाद से रेपो रेट अब तक चार बार इजाफा कर चुका है. इस वजह से रेपो रेट अब 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है. इससे पहले यह 5.40 पर था. शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के झटके के बाद एक और तूफान वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक मौद्रिक नीतियों से उत्पन्न हुआ है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. अमेरिकी फेड

Read more

आकाश अंबानी ‘Time100 Next’ लिस्ट में शामिल

मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने जियो के बोर्ड में जगह पा ली, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि : टाइम मैगजीन दुनिया के उभरते सितारों की इस लिस्ट में अकेले भारतीय हैं आकाश अंबानी लीडर्स कैटेगरी में चुने गए आकाश टाइम मैगजीन ने जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी को टाइम100 नेक्स्ट लिस्ट में जगह दी है. उन्हें लीडर्स कैटेगरी में चुना गया है. आकाश अंबानी के बारे में टाइम मैगजीन का कहना है कि “वे बिजनेस बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने Google और Facebook के साथ अरबों डॉलर की निवेश डील पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.“ आकाश अंबानी टाइम100 नेक्स्ट लिस्ट में शुमार होने वाले अकेले भारतीय हैं. दुनिया के उभरते सितारे आकाश अंबानी के बारे टाइम मैगजीन की राय है कि मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही आकाश अंबानी को जियो के बोर्ड में जगह मिल गई थी. और इसी वर्ष जून में उन्हें, भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो की कमान सौंप दी गई. 42 करोड़ 60 लाख ग्राहकों वाली रिलायंस जियो को संभालने की जिम्मेदारी अब चेयरमैन आकाश अंबानी के कंधों पर है.  रिलायंस जियो का 5जी रोलआउट आकाश अंबानी की निगरानी में हो रहा है. कंपनी की योजना दीवाली तक दिल्ली, मुंबई सहित कुछ अन्य मैट्रों में 5जी लॉन्च करने की है. अकेली जियो ही है जिसने 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड खरीदा है और यह अकेला स्पेक्ट्रम बैंड है जिस पर स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क यानी True 5G

Read more