यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई पुलिस

पटना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई पुलिस फुलवारी शरीफ ,पटना,29 मार्च.(अजीत). तमिलनाडु में कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई . बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई .तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के ऊपर पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने कुल 3 एफ आई आर दर्ज किए थे . इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था . बुधवार को सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी . पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की एक लग्जरी वाहन चल रही थी . हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन में बिठाकर ले जाया गया . करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बिहार के पटना के आदर्श केंद्रीय कारा

Read more

रामनवमी पर महावीर मदिर में होगा विशेष कार्यकर्म का आयोजन

20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा ड्रोन के सहारे की जाएगी पुष्प वर्षामहावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे “रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मन्दिर में होती है. इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मन्दिर में आने की संभावना है. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे”- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास समिति राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर की तरफ से विशेष इंतजाम किये जाते हैं. रामनवमी के मौके पर महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों समेत पूरे मन्दिर परिसर में पुष्पवर्षा की जाएगी. श्रीराम के जन्म के अवसर पर ड्रोन से फूलों की बारिश कर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा करने का एहसास कराया जाएगा. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी. इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजन-अर्चना, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी. जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक

Read more

तेजस्वी बन गए डैड राज घर आई लक्ष्मी

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने दी है बधाई राशेल गोडिन्हो उर्फ़ राजश्री ने आज पुत्री को जन्म दिया बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर आज लक्ष्मी ने जन्म लिया है. वो अब पिता बन गया है.तेजस्वी ने इस आशय की जानकारी ट्वीट कर के दी है,माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं .ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. बुआ रोहिणी आचार्या ने ट्वीट का लिखा है भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे मन सुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.. pncdesk

Read more

बिहार के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था पर अलग से होगी सीनेट की बैठक : अर्लेकर

बिहार के लोग बोझ नहीं.. बोझ उठाने वाले.. फिर क्यों जाना पड़ता पढ़ने के लिए अन्य प्रदेश आनेवाली पीढ़ी का भविष्य संवारना हो परम दायित्व  के एस डी संस्कृत विश्वविद्यालय के साढ़े चार अरब से अधिक के घाटे के बजट पर सीनेट ने लगाई मुहर संजय मिश्र,दरभंगा बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नए प्रयोग देखने को मिल सकते हैं. इसके संकेत बिहार के नए गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दरभंगा में दिए. रविवार को के एस डी एस यू यानि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की 46 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अलग से सीनेट की बैठक बुलाई जाएगी. कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दरबार हॉल में आयोजित सीनेट की बैठक में कहा कि ये विद्वत सभा है. सीनेट का कार्य सिर्फ बजट पास करना नहीं है. बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार कैसे हो? शिक्षा में सुधार के लिए अलग से सीनेट की बैठक होगी जिसमें सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक वातावरण की बेहतरी पर ही चर्चा होगी. उन्होंने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सीनेट की ऐसी विशेष सम्मिलन में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि सूबे के 13 करोड़ आबादी पर हमें गर्व है. बिहार के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे बोझ नहीं हैं ,बल्कि बोझ उठाने वाले हैं. फिर भी यहां के बच्चे दूसरे प्रदेशों में जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस पर हमें चिंतन करने की

Read more

विश्व रंगमंच दिवस के बहाने भारतीय रंगमंच और संस्कृत रंगमंच

संस्कृत रंगमंच की उत्पत्ति भारत में लगभग 3500 साल पहले हुई ओपी पाण्डेय भारत में रंगमंच का इतिहास बहुत पुराना है. ऐसा समझा जाता है कि नाट्यकला का विकास सर्वप्रथम भारत में ही हुआ. ऋग्वेद के कतिपय सूत्रों में यम और यमी, पुरुरवा और उर्वशी आदि के कुछ संवाद हैं. इन संवादों में लोग नाटक के विकास का चिह्न पाते हैं. अनुमान किया जाता है कि इन्हीं संवादों से प्रेरणा ग्रहण कर लागों ने नाटक की रचना की और नाट्यकला का विकास हुआ. यथासमय भरतमुनि ने उसे शास्त्रीय रूप दिया. भरत मुनि ने अपने नाट्यशास्त्र में नाटकों के विकास की प्रक्रिया को इस प्रकार व्यक्त किया है. नाट्यकला की उत्पत्ति दैवी है, अर्थात् दु:खरहित सत्ययुग बीत जाने पर त्रेतायुग के आरंभ में देवताओं ने स्रष्टा ब्रह्मा से मनोरंजन का कोई ऐसा साधन उत्पन्न करने की प्रार्थना की जिससे देवता लोग अपना दु:ख भूल सकें और आनंद प्राप्त कर सकें. फलत: उन्होंने ऋग्वेद से कथोपकथन, सामवेद से गायन, यजुर्वेद से अभिनय और अथर्ववेद से रस लेकर, नाटक का निर्माण किया. विश्वकर्मा ने रंगमंच बनाया आदि आदि. नाटकों का विकास चाहे जिस प्रकार हुआ हो, संस्कृत साहित्य में नाट्य ग्रंथ और तत्संबंधी अनेक शास्त्रीय ग्रंथ लिखे गए और साहित्य में नाटक लिखने की परिपाटी संस्कृत आदि से होती हुई हिंदी को भी प्राप्त हुई. संस्कृत नाटक उत्कृष्ट कोटि के हैं और वे अधिकतर अभिनय करने के उद्देश्य से लिखे जाते थे. अभिनीत भी होते थे, बल्कि नाट्यकला प्राचीन भारतीयों के जीवन का अभिन्न अंग थी, ऐसा संस्कृत तथा पानी ग्रंथों के अन्वेषण

Read more

सात दिवसीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप दे गया कई नई योजनायें

भोजपुर के आरा में कई देशों के छात्रों ने किया शिरकत दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षकों ने लिया भाग बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना मुख्य मकसद: कुमार प्रशांत घाना से निक, नाइजीरिया से ख़लील , विक्टोरिया जर्मनी से एबिलगे, इंडोनेशिया से मारिया ,पेरू से एंड्रिया ,साउथ अमेरिका से साना इस कार्यशाला में भाग लिया आरा के गोढना रोड स्थित सेंटर ऑफ रेजिलिएंस में 7 दिवसीय अंतरास्त्रीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप कुमार प्रशांत की अगुवाई में संपन्न हुआ. वर्कशॉप में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षक समान आरा भोजपुर में रहे और कई कार्य किये. वर्कशॉप के दौरों लोगों ने सेंटर ऑफ रेजिलिएशन के फ्लोटिंग हाउस प्रोजेक्ट पर काम किया. छात्रों  ने पुराने पद्धतियों  का उपयोग कर बांस का घर बनाना सीखा. उसे साथ- साथ गोबर मिट्टी तथा चुने से वैदिक ईंट का प्रोटोटाइप बनाना भी सीखा. प्रशांत के मुताबिक इस तरह के वर्कशॉप से ​​बिहार को लेकर देश के लोगों का नजारा बदलेगा. इस तरह के वर्कशॉप सब कराटे है कि बिहार एक शांति प्रिय, प्रोग्रेसिव तथा वेलकमिंग राज्य है. यूडब्ल्यूसी शिक्षक सानिध्य के मुताबिक यूडब्ल्यूसी के आने का मुख्य उद्देशय बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना था जिस तरह से काफी था तक हम सफल भी हुए. नीदरलैंड के रहने वाली लिसा के अनुसार बिहार के बहुत ही सुंदर और विविध वाला प्रदेश है, यहां पर लोग काफी मिलनसार और स्वागत है. वर्कशॉप का आयोजन करने वाले कुमार प्रशांत गोहाना रोड के निवासी हैं. प्रशांत ने 4

Read more

पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक अरुनीश चावला ने मोइनुल हक मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जल्द शुरू होगा टनल खुदाई का काम पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला, भाप्रसे, ने राजधानी पटना में चल रहे पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को किया. उन्होने मोइनुल हक स्टेडियम के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन और टनल बोरिंग मशीन के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाले चार में से पहले टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) “महावीर” को मोइन-उल-हक स्टेशन स्थित टनल शाफ्ट में उतारा गया है. जहां से टनल में  अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए खुदाई शुरू होनी है. इसी संबंध में डीएमआरसी के परियोजना निदेशक अजय कुमार ने चावला को पटना मेट्रो निर्माण कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी दी. चावला ने कार्य प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त मेट्रो निर्माण कार्य में आगे की कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एलटीडी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह,भाप्रसे, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव, सुनील कुमार यादव,भाप्रसे एवं डीएमआरसी के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. PNCDESK

Read more

आज से बाबा धाम की हवाई यात्रा शुरू, हफ्ते में 4 दिन मिलेगी सुविधा

पटना,26 मार्च( ओ पी पाण्डेय). देश के उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो लोग देवों के देव महादेव की नगरी बैद्यनाथ धाम उनका दीदार करने के लिएआस लगाए हुए थे. वैसे तो सालों भर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर उर्फ बैद्यनाथ धाम भक्तों की कतार लगी रहती है लेकिन वैसे लोग जो लंबी यात्रा की जगह जल्द दर्शन के आतुर थे वे इससे वंचित रह जाते थे. वैसे लोगों के लिए आज से विमान सेवा की सुविधा शुरू हो रही है जिससे भक्तों को उनके आराध्य का दर्शन करने में मदद मिलेगी. आज से पटना एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने और उतरने का नया शेड्यूल भी जारी हो गया है जो आज (26 मार्च 20323) से प्रभाव में आ जायेगा. गर्मी के दिनों के इस नए शेड्यूल में देवघर पटना देवघर सेक्टर में नई विमान सेवा भी शुरू की गई है. हफ्ते में चार दिन के लिए इंडिगो ने इस सुविधा को शुरू किया है. देवघर (वैद्यनाथ धाम) के लिए विमान सेवाएँ देवघर से पटना :दिन में 11:15 बजे देवघर से उड़ान भरने वाली 72 सीटों वाली विमान 6E7944 का पटना एयरपोर्ट पर आगमन दोपहर 12:15 बजे होगा. पटना से देवघर :पुनः यही विमान पटना से देवघर लिए विमान संख्या- 6E7945 बनकर 12:35 बजे प्रस्थान होगा जिसका देवघर एयरपोर्ट पर आगमन 01.35 बजे होगा. रविवार (26 मार्च) से शुरू होने वाले इस सेवा को फिलहाल हफ्ते में चार दिन के लिए रखा गया है. जो एक दिन बीच कर जारी रहेगा. यानि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

Read more

सीबीआई तेजस्वी से वहीं ईडी दफ्तर में मीसा भारती से कर रही है पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे -तेजस्वी सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है. हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे. तेजस्वी यादव को सीबीआई तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को सीबीआई की ओर से जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया.रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपित बनाया है. 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है. PNCDESK

Read more

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ शुरू

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू है. साल भर में 2 बार छठ मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाते हैं. देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनाथ पंडित ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि 25 मार्च को भरणी नक्षत्र में नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू होगा. उस दिन व्रती गंगा स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चाशनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व का संकल्प लेंगे. 26 मार्च रविवार को कृत्तिका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. सूर्य अर्ध्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त: उन्होंने बताया कि 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा. 27 मार्च को शाम के अर्ध्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अर्ध्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त शुभ है. चैती छठ का महत्व: तीर्थ पुरोहित श्रीनाथ पंडित बताते है कि चैती छठ सबसे प्राचीनतम छठ पर्व है. इस महीने में होने

Read more