यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई पुलिस

पटना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई पुलिस फुलवारी शरीफ ,पटना,29 मार्च.(अजीत). तमिलनाडु में कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई . बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई .तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के ऊपर पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने कुल 3 एफ आई आर दर्ज किए थे . इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था . बुधवार को सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी . पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की एक लग्जरी वाहन चल रही थी . हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन में बिठाकर ले जाया गया . करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बिहार के पटना के आदर्श केंद्रीय कारा
Read more