सेना के कैंप से 23 जवान लापता, तलाश जारी

सिक्किम में बादल फटने के बाद आई तबाही चंगथांग बांध को नुकसान, लोगों के लिए अलर्ट जारी 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया गंगटोक: उत्तरी सिक्किम में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं. इस दौरान सेना का 23 जवान लापता है. उनके पानी के बहाव में बहने की आशंका है. वहीं कई लोगों के घर और वाहन कीचड़ में डूब गए हैं. सेना के जवानों का तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं भारी बारिश और बाढ़ से सिक्किम के अधिकांश जिलों में तबाही मची है. सड़कें, बांध, पुल सभी को भारी नुकसान हुआ है. त्रिपुरा में कल रात से लगातार भारी बारिश जारी है. तिस्ता नदी का जलस्तर एक रात में खतरनाक स्तर पर पहुंचने से हड़कंप मच गया है. रक्षा पीआरओ ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इसके कारण सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो रहे हैं.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बादल फटने से पूरे राज्य में तबाही मच गई है. नदी, नालियों में कीचड़ जम जाने से पानी निकास बंद हो गया है और नतीजा यह है कि पानी इलाकों में भरने लगा है. गंगटोक और पाक्योंग जिलों के सिंगतम और रंगपो शहरों जैसे निचले इलाकों में भारी तबाही मची है. सिक्किम के

Read more

शिक्षा संस्कार की जननी, संस्कार भरना ही शिक्षक का मूल कार्य

कुम्हार की भांति छात्रों को गढ़ते हैं शिक्षक : अर्चना शिक्षक ही बच्चों को अच्छा, सच्चा एवं ईमानदार इंसान बना सकता है आरा,6 सितंबर. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शिक्षा देने का कार्य करते हैं. हमारे पास मां की गोद से निकलकर अनगढ़ बालक आता है. शिक्षक उसे कुम्हार की भांति गढ़ कर एक मटके की शक्ल देता है. खुशी तब होती है, जब वही बच्चे अच्छी जॉब लेकर विद्यालय में अपने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आते है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों को अच्छा, सच्चा एवं ईमानदार इंसान बना सकता है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी होती है. हम बच्चों को इसलिए पढ़ाते हैं कि वे आगे चलकर संस्कारवान बने. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे शिक्षकों के चाल-ढाल, पहनावा, व्यवहार, आचरण एवं अनुशासन आदि का अनुसरण करते हैं. आपको कोई नया तरीका

Read more

पूर्णिया में बाढ़ में बह गई सड़कें, 16 गांवों का संपर्क टूटा

बिहार के 19 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट नेपाल में बारिश से उफान पर बिहार की नदियां बिहार के कई जिलों में बारिश से लगातार नदियां उफान पर हैं. नेपाल में हो रही बारिश के चलते भी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.पूर्णिया में बाढ़ के पानी में 5 सड़कें बह गई हैं. इससे 16 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिससे 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. आज बिहार के 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है. अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. पूर्णिया में बाढ़ के पानी ने तांडव दिखाया है. अमौर और बैसा जैसे प्रखंडों में कनकई ,महानंदा ,दास, बकरा और परमान जैसी नदियों के उफान पर आ जाने से कारण निचले हिस्सों में बसे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बैसा और अमौर की 5 सड़कें कट कर बह गई हैं. इसमें वैसा प्रखंड की 3 सड़कें और अमौर प्रखंड की 2 सड़कें शामिल हैं. इससे 16 से अधिक गांवों की करीब 30 हजार की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. PNCDESK

Read more

तीन दिन हुई भारी बारिश के बाद हरकत में आई सरकार

सिंचाई मंत्री ने दरभंगा में की बाढ़ से निपटने के उपाय पर बैठक अपर मुख्य सचिव ने की तटबंध सुरक्षा की समीक्षा रेज्ड प्लेटफार्म की वर्तमान दशा पर नहीं गया किसी का ध्यान संजय मिश्र,दरभंगा हर साल की तरह, बाढ़ निरोधक उपाय पर बिहार की सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है. तीन दिन क्या वर्षा हुई, राज्य के सिंचाई मंत्री संजय झा दरभंगा पहुंच गए. शनिवार को आला अधिकारियों के संग उन्होंने मैराथन बैठक की. बाढ़ निरोधात्मक उपायों के तमाम पहलुओं की उन्होंने समीक्षा की. इस वर्ष खास आयाम यह है कि बाढ़ सुरक्षा के साथ सिंचाई पर मंथन है. लहेरियासराय के अंबेडकर सभागार में 01 जुलाई, 2023 को मंत्री संजय कुमार झा की अध्यक्षता में सिंचाई एवं बाढ़ को लेकर हुई बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुरुआत में सिंचाई व्यवस्था को लेकर पश्चिमी कोशी मुख्य नहर में पानी की स्थिति के संबंध में अभियंता प्रमुख के साथ ही संबंधित अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली.  पश्चिमी कोशी नहर के अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया कि अभी एक हजार क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया है. बीते बरस 4,200 क्यूसेक तक पानी छोड़ा गया था. अपर मुख्य सचिव ने प्रतिदिन 500 क्यूसेक पानी बढ़ाने के साथ 05 दिनों में शेष 2500 क्यूसेक पानी की आपूर्ति बढ़ाने तथा सभी निकास द्वार को सिंचाई के लिए खोलने का निर्देश दे देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए यही उपर्युक्त समय है. ऐसे समय में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में

Read more

ये हैं बिहार की कुशल उद्यमी महिलाएं

महिला सशक्तिकरण एवम स्वावलंबनसे जीविका दीदियां गढ़ रही हैं इतिहास कुशल उद्यमी के रूप में जीविका दीदियां गांधी मैदान में पटना,24 मार्च. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण महिलायें स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हैं. इसकी बानगी बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य कार्य्रकम स्थल गाँधी मैदान में एस जीविका पवेलियन में ग्रामीण महिलाएं एक कुशल उद्धमी के रूप में ग्रामीण, शिल्प, हुनर, कला एवं व्यंजन के साथ उपस्थित दिखीं. जीविका पवेलियन में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत संस्था निर्माण एवम क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन, दिव्यांगता समावेशन, समामाजिक विकास, जे. वायर्स,सतत जीविकोपार्जन योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, कृषि, नीरा, जीविका स्किल्स, मधुग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शिल्पग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शिल्प उत्पादक समूह, पशुधन, कौशिकी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, स्वास्थ्य-पोषण एवम स्वच्छता, जल-जीवन- हरियाली के स्टॉल लगे हुए थे. इन स्टॉल्स पर जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए भी उपलब्ध थी. साथ ही वैसे युवक – युवतियां भी रोजगार स्टॉल पर अपने अनुभव साझा कर रहे थे जिन्होंने जीविका के माध्यम से नौकरी पाकर अपने सपनो को साकार किया है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य-पोषण एवम स्वच्छता के स्टॉल पर जीविका दीदियों द्वारा निर्मित पौध आधारित मायरा सैनेट्री पैड भी उपलब्ध है. यह पैड पर्यावरण के अनुकूल है जो स्वत: मिट्टी में मिलकर नष्ट हो जाता है. इसके साथ ही जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) पर आगंतुक अपने स्वास्थ्य की भी जांच निः शुल्क करा रहे थे. वही व्यंजन मेला परिसर में जीविका दीदियों द्वारा संचालित जीविका दीदी की रसोई के छह स्टॉल पर देशी एवम

Read more

मंत्री संजय झा ने किया कोसी नदी के तटबंध पर बने सड़क का उद्घाटन

दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल जिले के लाखो लोगों को होगा फायदा कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा के साथ मिलेगी यातायात सुगमता कमला नदी के तटबंध पर रसियारी से आगे 56 किलोमीटर तक होगा सड़क निर्माण बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा मिथिला के केंद्रीय भाग में विभिन्न विकास योजनाओं के तहत तटबंधों पर बने सड़कों का उद्घाटन किया और दरभंगा जिले में तटबंधों पर ऑल वेदर सड़क बनाने का बड़ा ऐलान किया. दरभंगा जिले के जमालपुर में स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करते हुए संजय झा ने ऐलान किया कि कमला नदी के दोनों तटबंधों पर पहले फेज में कुल 80 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा. साथ ही दूसरे फेज में अगले वित्त वर्ष में ही इस कार्य को रसियारी (दरभंगा) से आगे दोनों तरफ 28 किलोमीटर (कुल 56 किलोमीटर) तक बढ़ाया जाएगा. इससे कमला तटबंध के रास्ते लोग दरभंगा से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर तक आसानी से पहुंच जाएंगे. जल संसाधन मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा, मधुबनी, सहरसा और सुपौल जिलों की यात्रा कर कोसी नदी के पश्चिमी तथा पूर्वी तटबंध पर जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया है. इससे चारो जिलों की लाखों की आबादी को कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ यातायात सुगमता मिलेगी. जमालपुर के समारोह में उन्होंने कहा कि तटबंध पर बनी सड़क से यात्रा कर ही उन्होंने दरभंगा जिले के तरवारा और किरतपुर, जबकि

Read more

अगले 48 घंटे के लिए बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

8 जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 48 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम 2022 में मानसून की बारिश अपने औसत से कम राज्य के अधिकांश जिलों में आज अच्छी बारिश होने के अनुमान हैं. आज 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इन जिलों में रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, नवादा, गया, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. लगातार बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी गांवों में भी घुस गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, राजधानी में सोमवार देर रात से ही बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, समते 18 जिले शामिल हैं. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. 2022 में मानसून की बारिश अपने औसत से कम हुई है. बारिश कम होने से खरीफ फसल पर इसका सीधा असर पड़ा है. खरीफ फसल के बुआई में पानी की बहुत जरूरत होती है. बिहार में कम पानी होने से खरीफ फसल की बुआई प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. बिहार में मानसून

Read more

नेपाल में जल सैलाब से बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर

सीतामढ़ी में खतरे के निशान के ऊपर बागमतीखुद अपना घर उजाड़ने को मजबूर लोगवज्रपात से पिछले 5 दिनों में 31 मौत नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सीतामढ़ी में बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती नदी की धारा मेजरगंज प्रखंड में रुसूलपुर गांव के पास पहुंच गई है. रुसूलपुर गांव के पास से बागमती नदी गुजरती है. नेपाल सहित सीतामढ़ी में हुई भारी बारिश के कारण बागमती नदी उफान पर है. जिसके कारण नदी किनारे मिट्टी का कटाव जारी है.जिला प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए खानापूर्ति करते हुए नदी में बांस डाल दिया है. बांस के बीच में बोरा में बालू-मिट्टी भरकर रख दिया गया है. नदी किनारे बड़े पेड़ डाल दिए गए हैं, लेकिन कटाव को रोकने के लिए यह नाकाफी हैं. रुसूलपुर गांव में बाढ़ कभी भी आ सकता है. लोग अपने घरों का ईट, झोपड़ी का घास, अन्य सामान दूसरे जगहों पर ले जा रहे हैं. ताकी बाढ़ में यह सब बह न जाए. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बहुत मेहनत से कमा के पैसा जमा कर घर बनाए थे. अब खुद इसे तोड़ना पड़ रहा है. बहुत दुख है. बाढ़ के खतरे से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं करता है. राज्य में सोमवार के दिन भी मौसम मेहरबान रहने वाला है. राज्य के सभी जिलों

Read more

देश का दूसरा केंद्र होगा भौतिक प्रतिमान केंद्र : नीतीश

कोसी बेसिन विकास परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है भौतिक प्रतिमान केंद्र कोसी तटबंध के पुनर्स्थापन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का सीएम ने निरीक्षण किया बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई की योजनाओं के लिए बन रहा है केंद्र भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें 108.93 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल जिले के वीरपुर में बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन भौतिक प्रतिमान केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इन स्थलों का भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें बताया गया कि दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें. यह जब बनकर तैयार होगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा. भौतिक प्रतिमान केंद्र के शुरू होने से बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई की योजनाओं के लिए नदियों से जुड़े जरूरी अध्ययन को कम समय में पूरा किया जा सकेगा. अब इसके लिए पुणे जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे होने वाले खर्च में भी बचत होगी. यहां नदियों के हाइड्रोलिक गुणों का अध्ययन किए जाने से बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों को भी फायदा होगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (फ्लड), वीरपुर ने मुख्यमंत्री को डायग्राम के माध्यम से निर्माणाधीन कैंपस प्लान की जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि आपकी परिकल्पना के अनुरूप बिहार के परिप्रेक्ष्य

Read more

अब चिराग के हाथ हेलिकॉप्टर

पार्टी का नाम होगा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पटना : कई कयासों के बाद चिराग पासवान को नई पार्टी का चुनाव चिन्ह मिल गया है पार्टी का नाम होगा लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) .चुनाव आयोग ने आज चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है .

Read more