सांसत में यात्रियों की जान, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पटना।। पटना एयरपोर्ट पर आज एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान की लैंडिंग होने तक सभी यात्री बेहद तनाव में थे. विमान में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे विमान ने फिर पटना वापस आकर इमरजेंसी लैंडिंग की. इस विमान में 187 यात्री सवार थे. इस बात की पुष्टि खुद पटना एयरपोर्ट के निदेशक रंजीत ने की है. उन्होंने बताया कि पटना से दिल्ली के लिए 12.58 बजे उड़ान भरने के बाद विमान संख्या Indigo 2074 के पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी की सूचना दी जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई. उन्होंने कहा कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. pncb

Read more

केन्द्र सरकार ने दिया आश्वासन तो काम पर लौटे ट्रांसपोर्टर्स

दिल्ली/पटना।। देश भर में 2 दिन तक चले ट्रांसपोर्टर्स के आंदोलन की वजह से पेट्रोल, डीजल, दूध और सब्जी से लेकर तमाम जरूरी चीजों की किल्लत हो गई. राष्ट्रव्यापी चक्का जाम कर रहे ट्रांसपोर्टर केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे थे, जिसके तहत ड्राइवर को सख्त सजा का प्रावधान किया गया था. लेकिन इसका विरोध जताते हुए ट्रांसपोर्टर 3 दिन की हड़ताल पर चले गए थे. दो दिन में ही जब देशभर में त्रुटि चीजों की किल्लत हो गई तो सरकार ने ट्रांसपोर्टर के साथ वार्ता की केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ अखिल भारतीय ट्रांसपोर्टर कांग्रेस की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि फिलहाल यह कानून लागू नहीं होगा. अब सरकार इस कानून को लागू करने से पहले ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की राय लेगी. इसके बाद केंद्रीय सचिव अजय कुमार भल्ला ने ट्रांसपोर्टर्स से कम पर लौटने की अपील की. जानकारी के मुताबिक बुधवार से कई जगहों पर ट्रांसपोर्टर काम पर लौट आए हैं जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है और जरूरी चीजों की आवाजाही भी सुचारु होने की संभावना है. बता दें कि केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में पूरे बिहार में वाहन चालक मंगलवार को हड़ताल पर उतर आए. पटना, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, जहानाबाद समेत अन्य जिलों में ऑटो, ट्रक, बस के ड्राइवरों ने धरना शुरू कर दिया. सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया जा गया. राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना

Read more

दर्दनाक: घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार में खेल रहे दो बच्चों की आग में जलकर मौत

परिवार में मचा कोहराम, गौरीचक सोहगी रामपुर टांड़ पर की घटना फुलवारी शरीफ,अजीत. पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी रामपुर टांड़ पर इलाके में एक घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार में दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे खेल रहे थे ,तभी अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया और कार में आग लग गई . घटना में कार में अंदर ही दोनों बच्चों की जलकर मौत हो गई .घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग परिजन की मदद से किसी तरह कार का शीशा तोड़कर जब तक बच्चों को बाहर निकालते दोनों बुरी तरह जल गए थे. इस लोमहर्षक घटना को देख आसपास के लोगों का दिल दहल उठा. घटना के बाद इलाके में अपना तफरी मच गया. लोगों ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस और पूछताछ के बाद वहां से लौट गई. इधर मृतक के परिवार में रोना पीटना मचा रहा. सूचना मिलते ही वहां सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई .लोगों ने बताया कि संजीव यादव जहानाबाद के रहने वाले हैं जो पिछले चार पांच माह पहले गौरी चक में घर बनाकर गृह प्रवेश किए थे. संजीव यादव का गौरीचक सोहोगी मोड़ पर गिट्टी बालू कारोबार है. बालू गिट्टी के वाहन को संजीव यादव और उनके भाई चलाते हैं . इस हृदय विधायक घटना के बाद मृतक के परिवार वाले रोते बिलखते दोनों बच्चों के शवों के साथ जहानाबाद के लिए रवाना हो गए .मृत बच्चों में संजीव यादव का 4 साल

Read more

17 दिन बाद सुरंग में फंसे मजदूर चट्टानों का सीना चीर आये बाहर

एम्बुलेंस से भेजे गए अस्पताल, सभी मजदूर स्वस्थरैट स्नाइपर ने दिखाया भारतीय दमबंगाल के लोगों की वापसी के लिए ममता ने भेजी टीम140 करोड़ भारतीयों की दुआओं ने किया कामदेश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ओपरेशन ख़त्म उत्तरकाशी।। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार जारी थी जो आज मंगलवार को मंगल साबित हुई. इसके बाद से देश के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग के काम खत्म होने के बाद मजदूरों को बाहर निकाला जाना शुरू हो गया है. 140 करोड़ लोगों की दुआ ने काम किया और पहाड़ों का सीन चीर कर रैट स्नाइपर ने उस अटकलों पर विराम लाग दिया है एक बड़ी खबर लिखे जाने तक पांच मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.मजदूरों को निकालने के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ सुरंग में मौजूद थी जिसके सहारे मजदूरों जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया. 800 मिमी व्यास का पाइप के सहारे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंची और मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकाली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल से बाहर आ गए हैं. वे कुछ घंटों पहले खुद मेडिकल बैकअप और हालातों का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गए थे. अब मलबा गिरने वाली जगह से पहले तक लोग आसानी से अंदर आ जा सकते हैं . उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि सभी मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक

Read more

नॉर्थ ईस्ट दुर्घटना की जांच इस अधिकारी के हवाले

हाजीपुर।। 11 अक्टूबर को देर शाम बक्सर के पास हुई रेल दुर्घटना मामले की जांच का जिम्मा रेलवे ने रेल संरक्षा आयुक्त, ईस्टर्न सर्किल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा को सौंपा है. बता दें कि 11.10.2023 को 21.53 बजे पंडिल दीन दयाल उपाध्याय जं.- पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन ( जिला बक्सर, बिहार) पर गाड़ी संख्या 12506 डाउन आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए थे. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को इस दुर्घटना से जुड़ी कोई जानकारी देनी है तो वह 18 और 19 अक्टूबर को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं. इसके अलावा रेल संरक्षण आयुक्त पूर्वी सर्कल को कोलकाता के पते पर पत्र भी लिख सकते हैं. सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिनको भी इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी हो अथवा कोई साक्ष्य हो तो वे उपरोक्त तिथि, समय एवं स्थान पर इस जांच में शामिल हो सकते हैं अथवा रेल संरक्षा आयुक्त, ईर्स्टन सर्किल, 14 स्ट्रैंड रोड ( 12वीं मंजिल), कोलकाता, 700001 को पत्र लिख सकते हैं. pncb

Read more

बक्सर ट्रेन दुर्घटना के घायलों का एम्स में होगा मुफ्त इलाज

बक्सर ट्रेन दुर्घटना में घायल दूसरे अस्पताल में भर्ती मरीजों का मुफ्त इलाज करने को एम्स तैयार : एम्स निदेशक सभी जांच उपचार इलाज के साथ निशुल्क सभी दवाएं उपलब्ध करा रहा पटना एम्स फुलवारी शरीफ, अजीत : बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर के पास हुई ट्रेन हादसा के घायल पुरुषों का पटना एम्स में बेहतर और समुचित उपचार मुफ्त में किया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी जांच एवं पूरी दवाएं पटना एम्स प्रबंधन की तरफ से घायलों को मुफ्त में ही उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं पटना एम्स के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने कहा है की ट्रेन हादसे में जितने भी मरीज घायल होकर दूसरे अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं, अगर वह चाहे तो उनका इलाज पटना एम्स में हम करने के लिए तैयार है . हर तरह की चिकित्सा के सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पटना एवं 24 घंटे तत्पर हैं. एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि आज तक रघुनाथपुर ट्रेन दुर्घटना के 25 घायल यात्रियों को एम्स पटना में भर्ती कराया गया है. चोटों से उबरने के बाद नौ मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.15 मरीज अभी भी ट्रॉमा सेंटर में हैं और कुछ को एम्स पटना के अन्य विभागों जैसे ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरोसर्जरी में रेफर किया गया है. एडमिट मारिजो में से 3 को फीमर फ्रैक्चर, 02 सर्वाइकल नेक स्पाइन फ्रैक्चर, 2 थोरेसिक स्पाइन फ्रैक्चर, 1 मैक्सिलोफेशियल इंजरी विद फ्रैक्चर, 1 रिब फ्रैक्चर, 1 सबड्यूरल ब्रेन हैमरेज और 1 बच्चे के ऊपरी अंग

Read more

पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस,6 की मौत

सीएम नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा घायलों के इलाज के लिए प्रशासन दिल्ली के आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस ट्रेन की 14 बोगियां डिरेल हो गई है और एक बोगी पलट गई है. यह हादसा उसे वक्त हुआ जब ट्रेन आरा से रवाना होकर बक्सर की तरफ बढ़ चुकी थी तभी रघुनाथपुर स्टेशन के आसपास ट्रेन बेपटरी हो गई. जिसमें अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 9:50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 100 यात्री घायल हुए हैं. इस हादसे में चार एसी कोच पलट गए, जबकि इंजन के बाद की तीन बोगियां पटरी से उतर गई थीं. दुर्घटना की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोगियां आपस में जैसे गूथ गई हों. घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में भी परेशानी आ रही थी. भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस रेल हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की

Read more

पूर्व MLC हुलास पांडे के बेटे की संदिग्ध मौत!

शुरुआती सूचना में MLC के नाबालिक बेटे की सिर में गोली मारने की खबर सामने आई मातमी माहौल में FSL की टीम जाँच के लिए जुटी शाम होते ही खबर आई कि फिसलकर गिर जाने से सिर में लगी चोट, ज्यादा खून बहने से हुई मौत पटना, 4 अगस्त. बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग करने वाली खबर सामने आने के बाद दिनभर गहमागहमी बनी रही. दिन के शुरुआती दौर में खबर आयी कि पूर्व MLC हुलास पांडेय के उनके लगभग 14 वर्षीय बेटे ऋषि पांडेय ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिस पिस्टल से ऋषि ने अपने सिर में गोली मारी वह लाइसेंसी बताया गया. उक्त घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर घटित हुई जब हुलास पांडेय समेत घर के लगभग सभी सदस्य घटना स्थल यानि कि घर में ही मौजूद थे. हुलास पांडेय के तीन संतानों में ऋषि दूसरे नम्बर पर थे. इसके आलावें उन्हें एक बेटा औए एक बेटी है. घर में हुए इस वारदात के बाद मची अफरातफरी के बाद ऋषि को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि के बाद पूरा परिवार सदमें में पड़ गया और चीत्कार से घर ही नही आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया. स्थिति ऐसी कि कोई कुछ भी कुछ कहने की स्थिति में नही दिख रहा था. ऋषि अपनी 15 वर्षीय बड़ी बहन के साथ बैंगलोर रहकर पढ़ाई करता था. छुट्टियों के दौरान अपने घर वापस आया था. मौत की

Read more

स्कूल बस और पिकअप में टक्कर आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी

गौरीचक में पटना गया मुख्य मार्ग पर स्कूली बस और पिकअप में टक्कर आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी पटना (अजीत). गुरुवार को सुबह सुबह पटना गया रोड में गौरीचक थाना अंतर्गत तेज रफ्तार पिक अप और स्कूल बस में जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए वहीं घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस वहां पहुंची और पिक अप कर लिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची स्कूल के शिक्षक हादसे में छात्र छात्राओं को संभाला और पास के नजदीकी नर्सिंग होम का इलाज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूली बस और पिकअप में धक्का लग गया है हादसे में स्कूल बस में सवार छात्र छात्राएं चोट लगने और डर से बेहोश हो जा रहे थे. कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर स्थित टेंडर हार्ट स्कूल की बस गुरुवार को स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में पावर ग्रिड के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक जोरदार आवाज के साथ गाड़ी सड़क के किनारे रुक गई। स्कूली बस में सवार छात्र-छात्राओं के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी छात्र छात्राओं को बस से निकालने के बाद सभी

Read more