”भारत एआई मिशन” के लिए सरकार की पंचवर्षीय योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ

युवा बढ़ती टेक्नोलॉजी और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर नई-नई काम की चीजें बनाने की कोशिश करना चाहते हैं 50 से अधिक मंत्रालयों में एआई क्यूरेशन यूनिट्स भी बनाया जायेगा आलोक रंजन भारत सरकार द्वारा एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. “इंडिया एआई मिशन” के तहत आने वाले पांच सालों में 10 हजार 372 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी गई है. भारत सरकार निजी कंपनियों को सब्सिडी देकर देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का काम करेगी, जिससे एआई रिसर्च और विकास कार्य में तेजी आयेगी. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप्स की मदद करने के लिए उन्हें शुरुआत में ही फंडिंग दे दी जाएगी. इससे इन कंपनियों में तरक्की होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. इतना ही नहीं सरकार द्वारा एक ऐसा ढांचा तैयार किया जाएगा जिसके तहत नॉन-पर्सनल डेटा को एकत्र करके उपयोग में लाने का काम किया जा सके. क्या है एआई मिशन वर्तमान समय तक एआई से जुड़े बड़े सिस्टम और सॉफ्टवेयर विदेशों से मंगवाए जाते है, लेकिन अब इंडिया एआई मिशन के तहत भारत में ही ऐसे सिस्टम को बनाने का काम किया जाएगा जिसके माध्यम से भारतीय साइंटिस्ट और कंपनियों को नई चीजें सीखने-समझने में काफी सहायता मिलेगी. आजकल के युवा बढ़ती टेक्नोलॉजी और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर नई-नई काम की चीजें बनाने की कोशिश करना चाहते हैं. इस मिशन में सरकार ऐसे युवाओं को फंडिग देकर उनकी मदद करेगी. रोजमर्रा के

Read more

आपदाओं के बारे में बिहार के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण : डॉ. उदय कान्त

समुदाय स्तर पर सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के क्रियान्वयन बैठक का आयोजन लू एवं वज्रपात बचाव संबंधी मार्गदर्शिका के संबंध में प्रस्तुतिकरण एवं परिचर्चा का आयोजन विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक नीतीश सुरक्षा कवच के जरिए लोगों को आपदा पूर्व सूचना देने व क्रियान्वयन पर हुई चर्चा पटना. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न जिलों से  अपर समाहर्ता / प्रभारी,आपदा प्रबंधन समुदाय स्तर पर सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के क्रियान्वयन, लू एवं वज्रपात बचाव संबंधी मार्गदर्शिका के संबंध में प्रस्तुतिकरण एवं परिचर्चा  हेतु शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत की अध्यक्षता में तथा माननीय सदस्य पी. एन. राय की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में प्राधिकरण के सदस्य पी. एन.राय ने जिलों से आए सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डूबने से होने वाली मौतों की रोकथाम हेतु सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं सतत रूप से जन जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाना चाहिए. जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में होने वाली वृद्धि/लू की चरम स्थितियों तथा वज्रपात से बचाव  हेतु समुदाय स्तर पर जन जागरूकता तथा समय पूर्व तैयारी हेतु सभी हितधारकों को साथ मिलकर कार्य किए जाने के संबध में विस्तार पूर्वक  प्रस्तुतिकरण एवं परिचर्चा की गई . उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत  द्वारा हरित क्षेत्र  को बढ़ाने एवं बढ़ते तापमान का न्यूनीकरण करने के उद्देश्य से सुप्रसिद्ध एवं आजमाई हुई अकीरा मियावाकी तकनीक के द्वारा पुनर्वनीकरण करने हेतु सभी हितधारकों से आह्वान किया गया. उन्होंने प्रत्येक वर्ष गर्मी के बढ़ते प्रभाव

Read more

बहुरेंगे दरभंगा सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल के दिन

दस दिनों में उद्घाटन के संकेत स्वास्थ्य सचिव का दरभंगा दौरा, किया हॉस्पिटल का मुआयना की जा रही जरूरी पैरामेडिक्स की व्यवस्था संजय मिश्र.दरभंगा डीएमसीएच परिसर में बन कर तैयार सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल सालों से ऑपरेशनल होने के इंतजार में है. इस पर राजनीतिक साया ऐसा रहा है कि उद्घाटन का फीता कटते कटते रह जाता है. जुम्मे के दिन (9-2-2024) बिहार के स्वास्थ्य सचिव दरभंगा पधारे तो जरूरतमंद मरीजों में भरोसा जगा कि इस अस्पताल के दिन बहुरेंगे. यहां चहल पहल होगी. स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने अस्पताल भवन का मुआयना किया .. उपलब्ध सरंजाम देखे और जाते जाते कह गए कि दस दिनों के भीतर उद्घाटन हो जाएगा. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और ऑनकोलॉजी विभाग चालू किए जायेंगे. यहां आठ विभाग रहेंगे. बाकि विभाग में इलाज की सुविधा भी धीरे धीरे मरीजों को मिलने लगेंगी. उन्होंने कहा कि जरूरी पैरामेडिक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही. उन्होंने कहा कि ऐसे रोगी जिन्हें अत्यधिक विशेषज्ञता वाले इलाज की जरूरत है वे यहां शिफ्ट किए जायेंगे. संजय सिंह ने कहा कि तत्काल डीएमसीएच के काबिल डॉक्टर्स ही जिम्मेदारी संभालेंगे जब तक कि सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल के लिए नियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टर्स आ कर मोर्चा संभाल नहीं लेते. यानि सरकार हड़बड़ी में है. बिहार में एम्स को लेकर राजनीति होती रही है. साथ लगे सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल पर भी सियासत का साया पड़ा. स्थानीय सांसद इन दोनों अस्पतालों के मुद्दों पर बिहार सरकार के रवैए के खिलाफ मुखर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

Read more

जिला परिषद में गतिरोध जारी, पार्षदों के बीच बढ़ी हलचल

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पटना हाई कोर्ट के फरमान पर नाराज पार्षदों ने दिया प्रस्ताव अविश्वास पर 15 फरवरी को होगी चर्चा संजय मिश्र,दरभंगा नया साल जिला परिषद के लिए उहापोह का सबब लिए है. पार्षदों के बीच हलचल थमने का नाम नहीं ले रही. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.. उस पर चर्चा .. प्रस्ताव स्वीकार हो जाना .. मामला पटना हाई कोर्ट जाना .. तकनीकी पहलू पर कोर्ट का पूरी प्रक्रिया को रद्द कर देना .. फिर से नाराज पार्षदों को अविश्वास व्यक्त करने का मौका देना और शुक्रवार को दुखित पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव पेश कर देने तक का सफर उधेड़बुन से भरा रहा है. पर्दे के पीछे की सियासत को छोड़ दें तो कम से कम 3 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक की अवधि उनके लिए बेचैनी से भरी रही है. शुक्रवार 2 फरवरी को पार्षद सीता देवी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ दिए अविश्वास प्रस्ताव में अनेको आरोप लगाए हैं. कहा गया है कि 3 – 1- 22 को रेणु देवी अध्यक्ष बनी. लेकिन अध्यक्ष बनने के बाद से किसी वर्ष का बजट तैयार करवाने में नाकाम रहीं. जबकि जिला परिषद की निधि से करोड़ों रुपए की निकासी हुई. रोचक आरोप है कि अध्यक्ष ने कथित तौर पर अपने किसी समर्थक पार्षद (लाल कुमार सिंह पढ़ें) से 3 – 1- 24 को अविश्वास का प्रस्ताव लगवाया और उसी दिन चर्चा के लिए 12 जनवरी की तारीख दे दी. और सदन के द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर लेने के बाद

Read more

तो ऐसे पड़ गया नाम ‘नीतीश’ पेंडेंट, अब बच सकेगी जान

पटना, 2 फरवरी माननीय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में राज्‍य को जीवन सुरक्षा लॉकेट तथा बीएसडीआरएन के रूप में आपदा प्रबंधन के लिए दो सौगातें दी. राज्य में वज्रपात एवं अन्‍य प्राकृतिक आपदाओं को बिहार राज्‍य पर पड़ने वाले दुष्‍प्रभावों को लेकर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से चिंतित रहे हैं. हाल फिलहाल में उनकी चिंता वज्रपात से होने वाली मृत्‍यु की बढ़ती संख्‍या को देखकर अधिक हुई है. उन्होंने बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष, डा० उदय कांत को इससे निपटने के उपाय ढूंढने का निर्देश दिया था. काम के वावजूद सफलता नहीं वैसे तो अबतक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर वज्रपात की पूर्व चेतावनी देने के लिए, ‘इंद्रवज्र’ नामक एप बनवाया गया जो मोबाईल पर वज्रपात के आसन्‍न खतरे़ की पूर्व सूचना दे सकता है. इसके साथ ही अति संवेदनशील चिह्नित गांवों में जल मीनारों व ऊंची इमारतों पर तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र (हूटर) लगाकर लोगों को पूर्व चेतावनी देने का काम भी किया जा रहा था लेकिन इन तमाम प्रयत्‍नों के बावजूद वज्रपात से होने वाली मौतों की संख्‍या में कोई खास कमी नहीं आई. इसकी एक मात्र वजह यह थी कि बसावट से दूर, खेतों में, प्राय: अर्धनग्‍न अवस्‍था में काम कर रहे, कृ‍षि कर्मियों के पास न तो मोबाईल होता था न और ही हूटर की आवाज उनतक पहुंचती थी. इन सभी सीमाओं को ध्‍यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष ने एक ऐसे छोटे से उपकरण की अवधारणा सामने रखी जिसे खेतिहर मजदूरों के शरीर से

Read more

ग्रामीण विकास में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा दरभंगा: चित्रगुप्त

विभाग में भ्रष्टाचार सहन नहीं जिला परिषद में पारदर्शी कामकाज देखने की चाहत संजय मिश्र,दरभंगा बिहार में थोक भाव में अधिकारियों की अदला बदली हुई है. दरभंगा के डीडीसी के पद पर चित्रगुप्त कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है. फाइलों के अंबार को निपटाते हुए इस संवाददाता से बात चीत में उन्होंने कहा कि दरभंगा में ग्रामीण विकास योजनाओं के अमल में तेजी लाई जाएगी. पूरी कोशिश होगी कि बिहार में दरभंगा जिला टॉप पर आए.डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण विकास विकसित इंडिया के लक्ष्य का धड़कन है. इस मंसूबे पर यतन से लगना ही होगा. ये ध्यान रखना होगा कि योजनाओं का अमल भ्रष्टाचार का ग्रास न बने. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन हरियाली समेत तमाम अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन में दरभंगा जिला नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में जिला परिषद में पारदर्शी कामकाज देखने की चाहत है. तमन्ना है कि वहां के सदन में जारी गतिरोध जल्द दूर हो. ताकि जिला परिषद के क्षेत्राधीन की योजनाएं जमीन पर उतरें. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला परिषद में उनकी भूमिका महज फेसिलिटेटर की है फिर भी वे सदस्यों को प्रेरित करेंगे कि वहां की योजनाएं पूरी होकर जिले के विकास में अहम योगदान करे. फिलहाल पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया वहां जारी है. चित्रगुप्त कुमार दरभंगा आने से पहले वैशाली जिले में डीडीसी थे.दरभंगा जिले के 29वें उप विकास

Read more

दुनिया में सबसे अधिक पलटने वाले नेता हैं नीतीश : कुमार गौरव

नीति .. न सिद्धांत .. स्टैंड का अता पता नहीं विश्वासघात ही नीतीश की पहचान संजय मिश्र,दरभंगा पाला बदल कर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं नीतीश कुमार. अनुमान के अनुरूप शपथ ग्रहण के बाद से आरजेडी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने आक्रामक अंदाज में सीएम को घेरते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक पलटने वाले नेता बन गए हैं नीतीश. दरभंगा दौरे पर आए आरजेडी नेता ने मीडिया से बात करते हुए रविवार को कहा कि नीतीश के पास न स्पष्ट नीति है और न ही सिद्धांत. सियासी स्टैंड से प्रतिबद्धता का तो अता पता ही नहीं है. नीतीश पर निशाना साधते हुए गौरव ने कहा कि छल करना उनकी पहचान बन चुकी है. वे कब क्या बोलते हैं और कब क्या करते हैं इन्हें भी नहीं पता. बिहार में बदले राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए कुमार गौरव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव एवं राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री ने धोखा किया है. देश भर में आई एन डी आई ए गठबंधन का मुख्यमंत्री घूम-घूम कर प्रचार करते रहे और सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने का नाटक कर रहे थे. उनका यह नाटक गठबंधन के नेता पहले से ही भांप गए थे इसलिए उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया जा रहा था. सीएम नीतीश के एनडीए में चले जाने से विपक्षी गठबंधन और आरजेडी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि उनके

Read more

नहीं रहे प्रकाश कुमार ज्योति, सिमरिया में हुआ अंतिम संस्कार

मिथिला में जनता नामधारी पार्टियों के प्रमुख स्तंभ रहे समाजवादी धारा को सींचने में अहम योगदान – उदय यादव संजय मिश्र, दरभंगा मिथिला में समाजवादी धारा शुरू से ही उर्वर रही है. कर्पूरी ठाकुर के बाद की पीढ़ियों में अहम नाम प्रकाश कुमार ज्योति स्वर्गवासी हो गए. जनता नामधारी पार्टियों में इस खबर से शोक की लहर है. फिलहाल वे आरजेडी के सदस्य रहे. आरजेडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ज्योति का निधन दिल का दौरा पड़ जाने से हो गया. तबीयत बिगड़ते ही उन्हें इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार सिमरिया में कर दिया गया है. शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने पार्टी के टॉप नेताओं को इसकी जानकारी दी. राजनीतिक हलचल के बावजूद लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी और ललित कुमार यादव ने फोन पर विह्वल परिजनों से बात कर उनका ढाढस बंधाया. उदय शंकर यादव ने कहा है कि इस इलाके में समाजवादी धारा को सींचने में प्रकाश कुमार ज्योति का प्रमुख योगदान रहा है. राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा के नेता इसे पार्टी की भारी क्षति बता रहे हैं. प्रकाश कुमार ज्योति के योगदान को देखते हुए उनके पार्थिव शरीर को आरजेडी के प्रतीक चिन्ह हरे रंग का चादर से लपेटा गया. वरिष्ठ नेता गुलाम हुसैन चीना सहित अमरेश कुमार, सुभंश

Read more

जननायक की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा बिहार : कुमार गौरव

भारत रत्न मिलना कर्पूरी को सच्ची श्रद्धा पिछड़ों को आरक्षण दे वंचितों का किया सशक्तिकरण दरभंगा से संजय मिश्र के साथ ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया में समाजवादी धारा के टॉप नेताओं में गिने जाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जयंती बुधवार 24 जनवरी को जगह जगह उत्साह से मनाई गई. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने पटना में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि जननायक की प्रेरणा से ओत प्रोत होकर लालू तेजस्वी की अगुवाई में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार का सीएम रहते हुए कर्पूरी ने पिछड़ों को 26 फीसदी आरक्षण दे वंचितों का सशक्तिकरण किया. मौजूदा गठबंधन सरकार ने आरक्षण की सीमा 65 फीसदी तक बढ़ा कर सामाजिक न्याय के कर्पूरी के सपनों को ठोस आकार दिया है. पटना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने प्रकोष्ठ के दरभंगा जिला कार्यालय में कर्पूरी जयंती मनाई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देर से ही सही कर्पूरी को भारत रत्न देने की घोषणा सच्ची श्रद्धा है. इस घोषणा से मिथिला के लोगों में खुशी की लहर है. कर्पूरी ने सादा जीवन, उच्च विचार और ईमानदार सार्वजनिक व्यवहार का उदाहरण प्रस्तुत किया. दो बार सीएम बनने के बावजूद महज पैतृक झोंपड़ी छोड़ कर साल 1988 में इस धरा धाम से विदा हो गए. गौरव ने कहा कि समस्तीपुर जिले के पितौंझिया (उस समय दरभंगा जिला) में 24 जनवरी 1924 में जन्मे कर्पूरी ठाकुर कॉलेज की पढ़ाई के

Read more

टीम रूबी का जलबा बरकरार , उप प्रमुख मनोज ने विपक्ष को रौंदा

उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज तीन समिति सदस्य ही पहुंचे चुनौती देने संजय मिश्र,दरभंगा नगर से लगे बहादुरपुर प्रखण्ड के पंचायत व्यवस्था का गैर दलीय सियासी हलचल थम गया है. टीम रूबी राज के लिए शनिवार का दिन मुस्कुराहट लेकर आया. उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. प्रमुख रूबी राज की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में विपक्ष की तरफ से महज तीन पंचायत समिति सदस्य पहुंचे. कुशौथर पंचायत के समिति सदस्य राजेश कुमार झा, रामभद्रपुर की समिति सदस्य गुड्डी देवी एवं तारालाही के समिति सदस्य जगदीश पंडित चुनौती देने उपस्थित हुए लेकिन कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. बैठक में बीडीओ अश्वनी कुमार , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित लोग तय समय पर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में उपस्थित हो गए. बैठक का समय 11:30 बजे से 12:30 तक रखा गया था. बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रखंड प्रमुख रूबी राज ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के दौरान 32 पंचायत समिति सदस्यों में से 3 पंचायत समिति सदस्य ही मौजूद हुए. लिहाजा प्रस्ताव को पारित होने के लिए जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 32 में से 17 पंचायत समिति सदस्य के होने पर ही कोरम पूरा होता. उन्होंने याद दिलाया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 18 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे. उप प्रमुख मनोज कुमार

Read more