सीएम नीतीश कुमार का गुरुद्वारा दौरा

पटना सिटी । दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश व जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,केंद्रीय मंत्री एस.एस.अहोबलिया समेत कई मंत्रियों ने सोमवार देर रात पटनासाहिब में आकर गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को मनाया।श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में गुरु महाराज की आरती,फूलो की वर्षा, गुरु चरणों मे अरदास,भजन-कृतन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान किया गया।बोले सोनिहाल-सत श्री अकाल,बाये गुरु जी की खालसा,वाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा पटना साहिब गुरुमय हो गया,इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर सारे सिक्ख श्रद्धालु समेत पूरे बिहार वासियो व देश वासियों को बधाई दिया। click to see video (पटना नाउ के लिए रजनीश कुमार की रिपोर्ट)

Read more

गुरू गोविंद सिंह जी की शिक्षा आज भी प्रासंगिक

350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के दौरान रविवार को श्री कृष्‍ण मेमोरियल हॉल पटना में विभाग के मंत्री श्री कृष्‍ण कुमार ऋषि प्रथम दर्शक के रूप में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री कृष्‍ण कुमार ऋषि ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह की शिक्षा आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। उन्‍होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी ने देश और दुनिया को भेदभाव, ऊंच -नीच, जात – पात जैसी समस्‍यओं को नकार समाज में सद्भावना लाने की कोशिश की। बिहार की धरती आज गुरू गोविंद सिंह जी जन्‍मदिवस पर 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को भव्‍य तरीके से आयोजित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।  इससे पहले उन्‍होंने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे कलाकारों को सम्‍मानित भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत अमरेंद्र सिंह के भंगड़े से हुई, जिस पर पूरा हॉल थिरकने को मजबूर हो गए। वहीं, कार्यक्रम में विधायक बीमा भारती, विभाग प्रधान सचिव चैतन्‍य प्रसाद, अपर सचिव आनंद कुमार, उपसचिव तारानंद वियोगी, संस्‍कृतिक निदेशक सत्‍यप्रकाश मिश्रा,  अतुल वर्मा, संजय कुमार, अरविंद महाजन, विनोद अनुपम और मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा उपस्थित रहे। नीलम चौधरी ने अपनी साथी कलाकार रश्मि चौधरी, संदीप सरकार, संस्‍कृति सुमन, शाहिद आलम, सतिक, संजय कुमार, स्‍नेहा, अन्‍वेषा वर्मा, दिव्‍या पांडेय, दीक्षा, सिमरन, अग्रणी के साथ कत्‍थक आम्रपाली की भव्‍य प्रस्‍तुति दी।इसके अलावा मलिक घराने के ध्रुपद गायक श्री प्रभाकर नारायण पाठक और पं. जगत नारायण पाठक ने भी ध्रुपद गायन कर पूरे हॉल को मंत्रमुग्‍ध कर दिया और अंत में मध्‍यप्रदेश से आये सुधीर मिश्रा ने रूद्र वीणा वादिनी भी शानदार प्रस्‍तुति दी।

Read more

शुकराना समारोह की तैयारियों के कायल हुए श्रद्धालु

पटना के गुरुद्वारा की लाइटिंग देखते ही बन रही है. चारों ओर रंग बिरंगी लाइटिंग सिख श्रद्धालुओं को अपनी ओर गुरु के दरबार में खीँच ला रहा है. बाहर से आयी संगत भी लाइटिंग की सराहना कर रही है. पटना साहिब गुरुद्वारा में लाखोँ की सँख्या में सिख श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. क्या कहते हैं श्रद्धालु- गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के 350 वें शुकराना महोत्सव को लेकर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम जिला प्रशासन ने किये हैं. इधर टेंट सिटी में भी सारे इंतजाम और सुरक्षा की श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की है.   पटना से अरुण

Read more

प्रकाश उत्सव के श्रद्धालुओं के लिए फेरी सर्विस का शुभारंभ

पटना ।  351वे प्रकाश उत्सव को लेकर बाहर से आये श्रद्धालुओं को गंगा में सैर करने के लिए आज तीन स्टीमर (पानी जहाज) से फेरी सर्विस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पटना डीएम संजय अग्रवाल ने किया। श्रद्धालुओं के गंगा में सैर करने के लिए आज से तीन जहाज चलाये जा रहे है जिसमे एक बी.बी.गिरी जहाज है जिसकी क्षमता 1000 लोगो को बैठने की है जबकि दूसरा कृ लॉन्च कस्तूरबा जहाज है जिसकी क्षमता 350 लोगो के बैठने की है। आज से पानी के जहाज से सिख श्रद्धालु गंगा की सैर करेगे। सभी जहाज कंगन घाट से गाय घाट तक जाएगी ! पटना डीएम ने बताया कि बाहर से आये सिख श्रद्धालुओं के नौका बिहार के लिए सरकार की ओर से तीन जहाज उपलब्ध कराई गई है,  जो श्रधालुओं के कंगन घाट से गाय घाट तक का सैर कराएगी। इस प्रकाशपर्व पर 20 हजार श्रद्धालु पटना साहिब पहुंच गए है और 15 हजार श्रधालुओ की आने की संभावना है। श्रधालुओं के ठहरने को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई। जगह-जगह मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गई है। सिख श्रधालुओं को कोई परेशानी न इसके लिए  प्रशासन पूरी तरह चौकस है। (पटना नाउ के लिय अरुण) विडियो देखें – https://youtu.be/e1hPQWpPXj0

Read more

मंगल तालाब की बदलेगी सूरत

350 वाँ गुरु पर्व के समापन समारोह और 351 वे प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल , पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनद किशोर और पटना नगर निगम के मेयर सीता शाहू ने पटना सिटी का दौरा कर मंगल तालाब पहुंचे. जहाँ उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित 350वें गुरु पर्व के समापन समारोह के आयोजन की तैयारी पर बैठक में भाग लिया. मीटिंग में आगामी 25 दिसंबर को होने वाले गुरु पर्व के समापन समारोह में साफ -सफाई के सम्बन्ध में विशेष चर्चा की गई और सम्बंधित अधिकारियों से इस दिशा में सक्रिय हो कर काम करने का निर्देश दिया, साथ ही हरी झंडी दिखा कर सफाई टीम को रवाना किया, वही सभी अधिकारियों ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ- सफाई की और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोगों से भी साफ सफाई में सहयोग करने की अपील की है. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त का कहना था कि गायघाट से लेकर पटना साहिब तक साफ- सफाई के लिए सफाई उपकरण के साथ 700 सफाईकर्मियों को लगाया गया है जो तीन पालियों में काम करेंगे. मंगल तालाब के सम्बन्ध में आनंद किशोर ने कहा कि मंगला तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और इसके लिए तालाब परिसर में मरम्मत का कार्य किया जायेगा, खाली स्थानों पर पेड़ पैधे लगा कर सजाया जायेगा और तालाब में बोटिंग की व्यवस्था भी जाएगी. इस काम को 20 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा.     पटना से अरुण

Read more

टेंट सिटी में होगी 40 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था

पटना में प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के बाइपास और कंगन घाट पर बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया था. सीएम ने कहा था कि प्रकाश पर्व का समापन समारोह भी भव्य होगा. शनिवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम संजय अग्रवाल ने बाइपास और कंगन घाट का दौरा किया.   आनंद किशोर ने दोनों जगहों पर तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आयुक्त ने दोनों टेंट सिटी में जमीन को समतल करने का भी निर्देश दिया है ताकी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. आयुक्त ने पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं से लेकर तमाम चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. बाइपास में 35 हजार जबकि कंगन घाट पर 5 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. कंगन घाट पर अस्थायी थाना भी खुलेगा. इसके अलावा दोनो टेंट सिटी में ICU समेत अस्पताल की सुविधा भी रहेगी. क्या कहा आनंद किशोर ने – बता दें कि गुरु गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व का समापन समारोह और 351वें प्रकाश पर्व का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भी आने की संभावना है. सीएम ने क्या कहा था – जानने के लिए क्लिक करें-https://goo.gl/7NmgmJ   पटना सिटी से अरुण

Read more

CM ने लिया तैयारियों का जायजा

CM नीतीश कुमार आज पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे. सीएम ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन कर मत्था टेका. इसके बाद सीएम ने बाइपास टेंट सिटी और कंगन घाट टेंट सिटी निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर,पटना की मेयर के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. CM नीतीश ने लिया प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा- यहां क्लिक करें- क्या कहा सीएम नीतीश कुमार ने- बता दें कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें वर्षगाँठ और 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारी चल रही है. 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस पर्व को लेकर ही सीएम आज यहां पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को टेंट सिटी का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रकाश पर्व से जुड़े सभी काम को बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि देश-विदेश के श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. सीएम ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ बैठक भी की. उन्होंने साफ कहा कि समापन समारोह भी प्रकाश पर्व से किसी मायने में कम नहीं होगा.   पटना सिटी से अरुण

Read more

मल्टीमीडिया लाइट एंड साउंड के वर्ल्ड प्रीमियर का उद्घाटन

भारत के उप राष्ट्रपति मो हामिद अंसारी ने नई  दिल्ली में  मल्टीमीडिया लाइट एंड साउंड के वर्ल्ड प्रीमियर का उद्घाटन किया .इस शो के जरिए श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जीवनी को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा .जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके जीवन के बारे में जान सकें.इस मौके पर विभिन्न सिख संगठनों के लोग भी उपस्थित थे .  

Read more

एक करोड़ का कृपाण बना लोगों में आकर्षण का केंद्र

सिक्ख धर्मा की तरफ से भेंट की गई हीरों जड़ी हुई कृपाण बन आकर्षण का केंद्र कृपाण की कीमत एक करोड़ रुपये दसवें  बादशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह देव के जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के मौके पर ‘ सिक्ख धर्मा इंटरनेशनल’ की तरफ से तख़्त श्री हरिमन्दर जी में सोने और हीरों के साथ जड़ी हुई शुद्ध चाँदी के मुट्ठो वाली कृपाण भेंट की जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. तख़्त साहब पर माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओंके बीच इस कृपाण को देखने के लिए होड़ मची है . ‘ सिक्ख धर्मा इंटरनेशनल’ की तरफ से कृपाण भेंट करने के मौके पर बीबी इन्द्रजीत कौर ने बताया कि इस ‘ खालसा राज कृपाण’ पर चौबीस कैरेट सोने की है और इस के दोनों तरफ पंजाबी और अंग्रेज़ी भाषा में श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की वाणी के कुछ शब्द भी उकेरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस की मियान पर भी सोने और रत्नों की जड़त का ख़ूबसूरत काम हुआ है और यह कृपाण इस मौको के लिए विशेष तौर पर तैयार करवाई गई है. इस कृपाण की कीमत एक करोड़ रुपए हैं . बीबी इन्द्रजीत कौर योगी और भाई कुलबीर सिंह योगी का नेतृत्व में आया तकरीबन सवा सौ अमरीकन सिंह- सिहंनी का यह जत्था सभी समागमों में विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. गांधी मैदान के मुख्य पंडाल में एक शाम जब गोरे सिंहों- सदाचार सिमरन सिंह खालसा, जगतगुरू सिंह खालसा और गुरूप्रकाश सिंह खालसा- के जत्थो ने गुरबानी का रस से भरपुर कीर्तन

Read more