लक्ष्मी झा ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को किया गौरवान्वित: आर के सिन्हा

भारत की ओर से  पहली महिला है जिसने कम से कम समय में किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दुनिया के चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाली बिहार की बेटी सुश्री लक्ष्मी झा जी के सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा भवन, अन्नपूर्णा पथ, कुर्जी, पटना में किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सुश्री लक्ष्मी झा को सम्मानित किए. पदम् श्री विमल जैन इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे .भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा के सौजन्य से बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने  विश्व की चौथी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमजारो की चढ़ाई कर देश और बिहार का नाम रौशन किया . इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि जब पहली बार अनिता कुंडू आकर मुझसे एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सहयोग करने का आग्रह किया था उसके बाद हमने उन्हे हरसंभव मदद किया फलस्वरूप आज अनिता कुंडू ने न सिर्फ एवरेस्ट की चढ़ाई की बल्कि आज वे कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है जो पर्वतरोही में अपनी जगह बनाना चाहती है. उसी के बाद कई लड़कियां आकर मुझसे मिली. इसी क्रम में लक्ष्मी झा जी मुझसे मिली और उन्होंने अपनी इच्छा बताई , तब मैंने इन्हे उतर काशी के एनआईएम  इंस्टीट्यूट में पर्वतरोही का प्रशिक्षण करवाया जिसका नतीजा है कि लक्ष्मी झा ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची

Read more

संतोष कुमार तिवारी बने डीएलसीएल बिहार संयोजक

डीएलसीएल इंडिया क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चला रही है सर्च एंड नर्चर अभियान दिल्ली की संस्था ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलपमेंट के द्वारा संचालित डीएलसीएल इंडिया जो कि पूरे देश भर में ट्रायल और लीग के माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सर्च एंड नर्चर अभियान चला रही है। इस अभियान के माध्यम से वर्ष 2022 में बिहार के 5 खिलाड़ी स्टेट खेलें हैं. डीएलसीएल के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तरीय क्रिकेट लीग में भाग लेने का मौक़ा दिया जाता है. लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीएलसीएल एपीएमएस सेंटर पर बिल्कुल मुफ़्त में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था किया गया है. बिहार में इस अभियान की जानकारी खिलाड़ियों तक पहुँचे तथा बिहार में इस अभियान के लिए सुचारु रूप से ट्रायल आयोजन हो इसके लिए संतोष कुमार तिवारी को डीएलसीएल बिहार संयोजक बनाया गया है. डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह देश के अन्य राज्यों में डीएलसीएल में अभ्यासरत खिलाड़ियों का उनके प्रतिभा के दम पर राज्यस्तर पर उनका चयन हो रहा है, बिहार में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए डीएलसीएल काम करेगा.संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में डीएलसीएल एपीएमएस फ़ॉरमेट के खिलाड़ी आदित्या (अररिया), अभिराज (बेगुसराय), अफ़ज़ल (शिवहर), एवं प्राची (सहरसा) का बिहार स्टेट में चयन हुआ है.डीएलसीएल बिहार ट्रायल 6 मई को पटना में आयोजित होंगे जिसके लिए ऑफ़िसियल वेबसाइट www.dlcl.in पर निबंधन प्रारम्भ हैं। अधिक जानकारी के लिए 011-47243796, 9718753188 एवं 8800911262 पर सम्पर्क करें.

Read more

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 22 मार्च से

टीमों को मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी , व्यक्तिगत पुरस्कारों की भी होगी-विजय शर्मा स्कूल क्रिकेट लीग की जर्सी का अनावरण सभी मैच सफेद गेंद से खेले जायेंगे टर्निग प्वायंट द्वारा आगामी 22 मार्च से कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज किया जायेगा. यह जानकारी आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी. शर्मा ने कहा कि इस लीग में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्लेयरों की चयन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अलग-अलग आयोजन स्थल पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित कर इसमें भाग लेने वाली 12 टीमों के लिए प्लेयरों का चयन किया गया. टीमों की घोषणा भी जल्द की जायेगी और उन्हें रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी. साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे. बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि दो संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और उसका पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया. इस समारोह में भी दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता है. टीमों के प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं- गीता फाइटर्स : मणि कुमार, आर्यन कुमार, विराज, अनिकेत कुमार, सैयदुर रहमान, दिव्यांश राज, कुणाल कुमार सिंह, पवन कुमार, नीतीश कुमार सिंह, स्पर्श सिंह, प्रिंस सोनी, नितिन कुमार, सूजल केशरी. संस्कृति दबंग : करण कुमार,

Read more

पीटी उषा के पटना आगमन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया भव्य स्वागत

हमारे यहां खिलाड़ियों को मिलती है सभी सुख सुविधायें :पीटी उषाखिलाड़ियों ने किया पीटी उषा का स्वागत भारत की ‘उड़नपरी’ और राज्यसभा सांसद पीटी उषा रविवार सुबह 8 बजे पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। जहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू द्वारा किया गया है। वहीं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे.इस दौरान पीटी उषा ने कहा जब हम खेलते थे उस वक्त भी कई तरह की सुविधाएं नहीं मिलती थी, लेकिन अगर खिलाड़ियों में जोश और जुनून हो तो वह अपनी मंजिल को पा सकते हैं। आज के दौर में खिलाड़ियों को बहुत सारी सुख सुविधाएं मिलती हैं जो पहले नहीं मिलती थी. आज देश की सबसे सफल एथलीट में से एक राज्यसभा सांसद पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पी टी उषा के बिहार आगमन पर बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी ने कहा की पी टी उषा देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है. जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया और अनेकों बार मेडल जीत कर हम सभी को

Read more

प्लेइंग 11 में नेपाल जाएंगे भोजपुर के पांच क्रिकेटर

आरा, 12 मार्च. 14 मार्च से होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्लेइंग-11 में भोजपुर के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 14 मार्च से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में इंडिया v/s नेपाल के बीच भारत की ओर से शामिल खिलाड़ियों में 2 लड़कियां महिला वर्ग में और 2 खिलाड़ी पुरुष वर्ग में भोजपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं इंडिया की ओर से महिला वर्ग में भोजपुर जिला से शामिल होने वाली खिलाड़ी S.D. ब्लू बेल्स, जगदेव नगर की छात्रा हर्षिता राज सरकार एवं कुमकुम कुमारी हैं. बतातें चलें कि एक ही स्कूल से चयनित इन दोनों छात्राओं ने बिहार टीम में सलेक्शन के बाद आपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था और अपने स्कूल के नाम को भी सुर्खियों में लाया था. वही पुरुष वर्ग से राहुल सिंह सरकार, कुंदन राज सिंह एवं सनी कुमार का प्लेइंग 11 में चयन हुआ है. ये सभी CAB(क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ भोजपुर) के खिलाड़ी हैं.भोजपुर एसोसिएशन के सचिव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की ओर से खेलने का मौका मिलना जहाँ गर्व की बात है वही भोजपुर के खिलाड़ी अपने खेल से भारत एवं भोजपुर का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.अब देखना यह होगा कि नेपाल में खेलने जा रहे ये खिलाड़ी अपना कैसा प्रदर्शन करते हैं. वैसे खिलाड़ियों में उमंग और जोश को खूब देखने को मिला. आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Read more

आईपीएल में जलबा बिखेरेंगे बिहार के क्रिकेट खिलाड़ी: ज्ञानेश्वर गौतम

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को है बीसीसीआई का साथ 14 मार्च से शुरू होगा सुपर लीग विवाद पैदा करने वाले होंगे पस्त संजय मिश्र.दरभंगा बीसीए यानि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया है कि राज्य के क्रिकेट टैलेंट का सुनहरा भविष्य आने वाला है. धूंध छट चुकी है और बीसीए ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म तक पहुंचाने का निश्चय किया है. अवरोध पैदा करने वाले मुंह की खाएंगे.ये बातें बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने जुम्मे के दिन दरभंगा में कही. प्रेस मीट कर उन्होंने दावा किया कि बीसीए से संबद्ध खिलाड़ी अब प्लेट ग्रुप से एलिट ग्रुप में जा रहे हैं. एलिट ग्रुप में उनका सामना बॉम्बे और गुजरात जैसी तगड़ी टीम से होगी. इसके लिए टेक्निक और मानसिक तौर पर उन्हें दृढ़ बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए सरंजाम जुटाए जा रहे. 14 मार्च से शुरू होने वाला सुपर लीग इसमें कारगर साबित होगा. उन्होंने याद दिलाया कि प्लेट ग्रुप में खिलाड़ियों का सामना नॉर्थ ईस्ट की टीमों से होने के कारण अपेक्षित निखार नहीं आ पाता था. लेकिन अब फिजा बदल रही है. सुपर लीग के बाद 66 खिलाड़ी सिलेक्ट होंगे जिन्हें 3 महीने तक रेजिडेंशियल कठोर ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हीं 66 में से चुने खिलाड़ी बीसीसीआई के मैचों में कौशल दिखा पाएंगे. जिनका बल्ला बोलेगा वही खेलेगा के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे. प्रेस मीट में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के दखल से बीसीए को 4 जनवरी 2018 को मान्यता मिली. इस बात पर चिंता जताई गई कि

Read more

लगातार दूसरी बार वेब मीडिया बना चैंपियन

प्रमंडलीय मीडिया कप पर वेब मीडिया एकादश का कब्जा दरभंगा,7 मार्च. प्रमंडलीय मीडिया कप पर वेब मीडिया एकादश ने अपना कब्जा जमा लगातार दूसरी बार अपने खेल का जलवा बरकरार रखा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आकाशवाणी एकादश को फाइनल में छह विकेट से पराजित कर वेब मीडिया चैंपियन बन गयी. सोमवार को हुई खिताबी भिड़ंत में वेब मीडिया ने टॉस जीतकर आकाशवाणी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाशवाणी की टीम ने पांच विकेट से नुकसान पर 20 ओवर में 109 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें आकाशवाणी की ओर से विकास ने सर्वाधिक 33 रन बनाये. वहीं दीपक ने 16 तथा अनूप ने 14 रनों का योगदान दिया. वेब मीडिया की ओर से एम. राजा, विश्वंभर, सुमित तथा रमण को एक-एक विकेट मिला. एक खिलाड़ी रन आउट हो गया. जवाब में खेलने उतरी वेब मीडिया ने इम्तेयाज के शानदार नाबाद 47 रनों की पारी की बदौलत 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर प्रमंडलीय मीडिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. आकाशवाणी की ओर से विकास को दो सफलता मिली. एक विकेट अविनाश के खाते में गया. मैच विनिंग पारी के कारण् इम्तेयाज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले आकाशवाणी के अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया. टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्स मैन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बल्लेबाज गौरव चुने गये, वहीं बेस्ट बॉलर आकाशवाणी के विकास रहे. यहां बता दें कि पिछले साल की विजेता

Read more

चौथे सबसे ऊंचे माउंट किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहरायेगी बिहार की बेटी लक्ष्मी झा

सहरसा की लक्ष्मी झा को यह कीर्तिमान बनाने में भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने दिया भरपूर सहयोग  एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने वाली बनी बिहार की पहली बेटी है लक्ष्मी   भाजपा के पूर्व सांसद राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर रवाना किया दुनिया का सबसे ऊँचा माउंट किलिमंजारो पर्वत शृंखला पर बिहार की बेटी लक्ष्मी तिरंगा फहरायेगी इस अभियान की शुरुआत पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने उसके अभियान को हरी झंडी दिखाई. बिहार के सहरसा ज़िले के बनगाँव की रहने वाली लक्ष्मी झा साउथ अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर्वत की 19341 फीट ऊँची चोटी पर आठ मार्च महिला दिवस के दिन पहुंचेंगी .अभियान में निकलने से पूर्व लक्ष्मी झा ने कहा कि राज्य सरकार के कई मंत्रालयों से सहयोग नहीं मिलने पर वह हिम्मत हार गई थी .उसे ऐसा लगने लगा कि उसका सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा तभी उसे भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा का साथ मिला और उसके सपनों को पंख लग गए और इस अभियान में वह आज आर के सिन्हा के आशीर्वाद के साथ अभियान में निकल पड़ी है . पहले वह मुंबई पहुंचेंगी उसके बाद वहां से साउथ अफ्रीका में किलिमंजारो एयर पोर्ट पहुंचेंगी . सात मार्च को अभियान की शुरुआत होगी और आठ मार्च को दुनिया के चौथे सबसे ऊँचे पर पहुंचेगी और एक कीर्तिमान स्थापित करेंगी. इस सम्बन्ध में में पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि लक्ष्मी की यात्रा में होने खर्च और प्रशिक्षण का खर्च वे खुद वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जब माउंट एवरेस्ट

Read more

खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में सम्मानित हुई खिलाड़ी

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने किया सम्मानित खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट का चौथा दिन 76 किलोग्राम, 81 और 87 किलोग्राम सीनियर, जूनियर और युवा महिलाओं में 3 समूहों में पूरी क्षमता से शुरू हुआ. आज के भार वर्ग के पदक विजेताओं को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने पुरस्कृत किया. जूनियर वर्ग में ज्योति यादव को प्रथम,हीना को द्वितीय निशेल देल्फिना को तृतीय पुरस्कार मिला,वहीं सीनियर 87 किलो भार वर्ग में कोमल को प्रथम,अभिशिक्ता को द्वितीय और आयूषी उमेश भाई को तृतीय पुरस्कार से समानित किया. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षण देखते ही बन रहा है.बिहार के खिलाड़ियों को भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हो तो वे भी अपने राज्य के लिए मैडल जीत सकती है. इस मौके पर प्रकोष्ठ के राजीव रंजन यादव,मुकेश सिंह और खेल संघ से जुड़े अरुण कुमार केशरी के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे. PNCDESK

Read more

कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलमहोत्सव  संपन्न

सीबी रमण और शिवाजी हाउस के बीच खेले गए फाइनल सीवी रमण ने तीन रन से जीत दर्ज की डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के अंतगर्त संचालित कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावा, पटना के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. खेल महोत्सव के फाइनल में क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, 100 मी० और 200 मी दौड़ प्रतियोगिता हुई. क्रिकेट में सीबी रमण और शिवाजी हाउस के बीच खेले गए फाइनल सीवी रमण ने तीन रन से जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कक्षा नवम के रौनक कुमार रहे. जबकि कबड्डी में सीबीरमण हाउस ने 36 अंको से जीत दर्ज की. शतरंज के फाइनल में अशोका हाउस की अनुभूति वर्मा ने टैगोर हाउस के रौनक को हराया. 100 मी दौड़ में जहां जूनियर में सौरभ कुमार (वर्ग-2) विजयी रहे. वही दूसरी ओर सीनियर 100 मी.के दौड़ में लड़कियों में रिशिका कुमारी (वर्ग-8) विजयी रहीं. 200 मी. के दौड़ में सीनियर में किसलय कान्त पांडे विजयी रहें. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को चैयरमैन डॉ.अमरेन्द्र कुमार के द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे. PNCDESK

Read more