लक्ष्मी झा ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को किया गौरवान्वित: आर के सिन्हा

भारत की ओर से पहली महिला है जिसने कम से कम समय में किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दुनिया के चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाली बिहार की बेटी सुश्री लक्ष्मी झा जी के सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा भवन, अन्नपूर्णा पथ, कुर्जी, पटना में किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सुश्री लक्ष्मी झा को सम्मानित किए. पदम् श्री विमल जैन इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे .भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा के सौजन्य से बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने विश्व की चौथी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमजारो की चढ़ाई कर देश और बिहार का नाम रौशन किया . इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि जब पहली बार अनिता कुंडू आकर मुझसे एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सहयोग करने का आग्रह किया था उसके बाद हमने उन्हे हरसंभव मदद किया फलस्वरूप आज अनिता कुंडू ने न सिर्फ एवरेस्ट की चढ़ाई की बल्कि आज वे कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है जो पर्वतरोही में अपनी जगह बनाना चाहती है. उसी के बाद कई लड़कियां आकर मुझसे मिली. इसी क्रम में लक्ष्मी झा जी मुझसे मिली और उन्होंने अपनी इच्छा बताई , तब मैंने इन्हे उतर काशी के एनआईएम इंस्टीट्यूट में पर्वतरोही का प्रशिक्षण करवाया जिसका नतीजा है कि लक्ष्मी झा ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची
Read more