आपके यहां कब है चुनाव!

पटना।। लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें सबसे ज्यादा देशभर की 102 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा. यह चार ऐसी सीटें हैं जो नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं. पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी. चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होगा. पांचवा चरण 20 मई को होगा जिसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. 26 मई को छठे चरण में वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, वाल्मीकि नगर, सिवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. सातवें और आखिरी फेज में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, बक्सर, काराकाट, जहानाबाद और सासाराम में वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे. pncb

Read more

राजभवन के नियम ताख पर, VKSU भ्रष्टाचार की साख पर

VKSU में छात्रों से 500 रुपये हो रही है जबरन वसूली PHD में नियमों के उल्लंघन पर राज्यपाल को पत्र पैट नोटिस में गड़बड़ी और कोर्सवर्क में अतिरिक्त शुल्क का मुद्दा आरा, 13 मार्च(ओ पी पाण्डेय). वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्री-PHD सत्र 2022 में आवेदन लिए जा रहे हैं. मगर पैट प्रवेश परीक्षा में राजभवन द्वारा निर्देशित PHD अधिनियम के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. पैट की अधिसूचना में नियमों को दरकिनार किये जाने को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ और दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी के सदस्य तथा शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज ने कुलाधिपति सह राज्यपाल को अलग अलग पत्र भेजकर पैट परीक्षा की अधिसूचना को अविलंब रद्द करने तथा दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है. पूर्ववर्ती छात्र संघ के सह संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि पैट सूचना में सीटों की जानकारी नहीं है. पिछली बार भी यह कहकर कि बाद में सीटों की संख्या जारी की जाएगी मगर नहीं की गयी जिसका नतीजा यह है कि गणित सहित कई विभागों में कोर्सवर्क के समय विवाद हुआ. न्यूनतम योग्यता में स्नातकोत्तर में 55% अंक से उत्तीर्ण छात्र अनिवार्य है मगर अपेयरिंग छात्र से भी आवेदन लिए जा रहे. रवि प्रकाश सूरज ने कहा कि राजभवन से निर्देशित और अकादमिक काउंसिल से अनुमोदित फीस ही कोर्सवर्क छात्रों से लिया जाना है मगर 500 रु कम्प्यूटर के नाम पर जबरन वसूले जा रहे. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पूरे मामले को दुःखद बताते हुए कहा कि कुलपति के समक्ष ही राजभवन के परिनियमों की धज्जियाँ

Read more

मिल गया भकुस्टा को कार्यालय के लिए जगह

भकुस्टा के नये कार्यालय का हुआ उद्घाटन आरा,12 मार्च. आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय परिसर स्थित फ्लैट नंबर पांच में भकुस्टा का नया कार्यालय खोला गया जिसका उद्घाटन भकुस्टा-अध्यक्ष डा.दिवाकर पाण्डेय और महासचिव डा.जमील अख्तर ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया.भकुस्टा के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भकुस्टा का नया कार्यालय हर तरह से सुसज्जित कर इसे उपयोगी बनाया जाएगा. अब दूर दराज से आनेवाले शिक्षक को आश्रय पाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वे आराम से उसमें विश्राम कर सकेंगे और विशेष परिस्थिति में दो चार दिन ठहर भी सकेंगे. साथ ही साथ समय-समय पर यहां बौद्धिक विमर्श भी होता रहेगा. भकुस्टा-अध्यक्ष डा दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि आज एक नयी परम्परा की शुरुआत हुई। अब आपसी विचार-विमर्श के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो गया. इतना ही नहीं दूर दराज से आए शिक्षकों को अपना विश्राम स्थल भी प्राप्त हो गया. इसके लिए भकुस्टा माननीय कुलपति के प्रति आभार प्रकट करता है. इस कार्य में भकुस्टा उपाध्यक्ष डा.अरविंद कुमार की महती भूमिका रही. उद्घाटन समारोह में जैन काॅलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार,राधागोविंद सिंह,डा नीरज कुमार वर्मा,पूनम शुक्ला, लक्ष्मी कुमारी,मालविका तिवारी,माधवी कुमारी,प्रशांत कुमार,कुमार निर्भय,अंकुर त्रिपाठी,पी जी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार,डा दूधनाथ चौधरी,अल्ताफ मल्लिक,संजय कुमार चौबे आदि शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने जगह उपलब्ध कराने के लिए कुलपति के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया. आरा से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट PNCB

Read more

नजर आया चांद, मंगलवार से रमजान शुरू

पटना समेत देश भर में दिखा रमजान का चांद , पहला रोजा मंगलवार से शुरू फुलवारी शरीफ, अजीत।। आखिरकार सोमवार को रमजान का चांद दिख गया और अब मंगलवार को पाक और मुक़द्दस माह ए रमजानुल मुबारक का पहला रोजा रखा जाएगा. राजधानी पटना समेत देशभर में सभी हिस्सों में लोगों ने रमजान के चांद का दीदार किया है. चाँद देखे जाने के बाद मुस्लिम इदारों ने रमजान के चाँद देखे जाने की तस्दीक कर दी. चांद नजर आते लोगों ने एक दूसरे को चांद मुबारक कहा और बधाइयां दी. मरकज़ी मजलिस रुयते हिलाल खानकाह मुजीबिया, फुलवारी शरीफ, पटना और उड़ीसा के मुसलमान समुदाय की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया ने एलान किया है कि 11.03.2024, सोमवार, को रमज़ान-उल-मुबारक का चाँद नज़र आ गया,लेहाजा मंगलवार, 12 मार्च 2024 को रमजान की पहली तारीख होगी और पहला रोजा रखा जाएगा. इमारत शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी एवं खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने लोगों को रमजान के महीने की मुबारकबाद दी है.

Read more

इस योजना से होगी हर घर 15 हजार की बचत

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : ऐसी योजना जो हर घर के 15 हजार रुपये बचाएगी रूफ टॉप सोलर योजना के तहत सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं? पटना, 2 मार्च(ओ पी पांडेय). बिजली की बढ़ती राशि और बिल से हर घर त्रस्त है. आधुनिकता के बढ़ते संसाधन ने गाँव-गाँव तक फ्रिज से लेकर कूलर, ओवन,आयरन, समेत कई उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पहुंचा दिया है. आधुनिकता की मार ऐसी है कि अब गाँव बस नाम का रह गया है, गाँव से बैल गायब हो गए हैं और उनकी जगह मशीनों, मोटर और ट्रैक्टर ने ले ली है. आलम यह है कि आराम के इस संसाधनों की गिरफ्त में हर घर ऐसा जकड़ा है कि अब मेहनत करने में पसीने छूटने लगते हैं और इन संसाधनों ने बिजली के बिल को इतना बढ़ा दिया है कि बिजली के अन्य विकल्पों पर बाते हों रही हैं. एक ऐसा ही विकल्प है सूर्य से आने वाली रोशनी के रूप नित पाने वाले सौर्य ऊर्जा का. सरकार ने आम जन के लिए इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति भी दे दी है, जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना.आइये जानते हैं इस योजना को आम आदमी कैसे ले सकता है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक केंद्रीय योजना है जिसका लक्ष्य भारत में वैसे एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करने का विकल्प चुनते हैं।

Read more

सोनपुर और वैशाली के बीच मिल गई एक और नई ट्रेन

तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के बीच एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन हाजीपुर।। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में 05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन दिनांक 04.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा. दिनांक 04.03.2024 से गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी. दूसरी गाड़ी की बात करें तो गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस है- इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को दानापुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन

Read more

किसके कन्ट्रोल में शिक्षा विभाग, उठ रहे गंभीर सवाल

पटना।। बिहार का शिक्षा विभाग गंभीर सवालों के दौर से गुजर रहा है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग किसके नियंत्रण में है. बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र ने बवाल खड़ा कर दिया है. क्योंकि इस पत्र के जारी होने के कई घंटे बाद खुद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे फर्जी बता दिया. जबकि दोनों पत्र बिल्कुल सही दिखाई दे रहे हैं. करीब 3 महीने से सरकारी स्कूलों का समय बदलने की मांग हो रही है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद में भी ये मामला कई बार उठ चुका है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में घोषणा की थी कि स्कूलों का समय सुबह 9.45 से शाम 4.15 तक होगा. लेकिन शिक्षा विभाग ने उनकी भी बात नहीं मानी और सदन के नेता की घोषणा को अनसुना कर दिया. अब देखने वाली बात होगी कि बजट सत्र के बाकी बचे दो दिन में इस सवाल को लेकर शिक्षा मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री क्या जवाब देते हैं. pncb

Read more

सक्षमता परीक्षा के लिए 2 लाख 32 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने किया आवेदन

पटना।। 26 फरवरी से राज्य भर के नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन हो रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अब 26 फरवरी से 6 मार्च के बीच सक्षमता परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है. इस बीच विभिन्न जगहों पर जहां एक तरफ नियोजित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. कई जगहों पर एडमिट कार्ड जलाकर नियोजित शिक्षकों ने इसका विरोध किया. वहीं तमाम जिलों में सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने के लिए शिक्षकों की भीड़ देखी गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) का आयोजन दिनांक 26.02.2024 से 06.03.2024 तक राज्य के 9 जिलों में कुल 52 कंप्यूटर केंद्रों पर किया जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के लिए राज्य के स्थानीय निकाय के 2,32,190 शिक्षकों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया है. बिहार बोर्ड के अनुसार प्रतिदिन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. शिक्षकों के लिए कंप्यूटर केंद्र पर प्रथम पाली में Reporting Time पूर्वाह्न 8:30 बजे तथा Gate Closing Time 09:30 बजे पूर्वाह्न है. प्रथम पाली में परीक्षा का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कंप्यूटर केंद्र पर Reporting Time 01:30 बजे पूर्वाह्न तथा Gate Closing Time 02:30 बजे अपराह्न है. इस पाली में परीक्षा का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से 05:30 बजे तक किया जाएगा. 9 जिलों में कुल 52 कंप्यूटर केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशत्र पुलिस बल के साथ स्टैटिक

Read more

शिक्षकों की आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

दिल्ली/पटना ।। बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों की आपत्ति को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी पटना हाईकोर्ट के आदेश पर मुहर लगा दी है. मामला वर्ष 2016 का है जब शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर स्कूलों की जांच में जीविका दीदियों को लगा दिया था और 75 प्रतिशत से कम छात्र की उपस्थिति पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के वेतन से 50 प्रतिशत तक कटौती करने का आदेश दे दिया था. इसे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस बारे में वंशीधर ब्रजवासी ने बताया कि इसकी सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने दो अगस्त, 2018 को आदेश पारित करते हुए सरकार के इस आदेश को निरस्त कर दिया और स्पष्ट किया कि बच्चों की उपस्थिति के लिए शिक्षक जिम्मेदार नहीं हैं और यह भी कहा कि जीविका दीदियां गैरसरकारी संगठन की सदस्य मात्र हैं, जिन्हें स्कूलों के निरीक्षण का कोई अधिकार नहीं है. ब्रजवासी ने बताया कि उसके बाद पटना हाईकोर्ट के फैसले को सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा दायर एसएलपी को शुक्रवार 23 फरवरी को खारिज कर दिया. फैसले से शिक्षा विभाग के उस आदेश पर सवाल खड़े हो गए हैं जिसमें छात्रों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को दोषी ठहराया जाता है. यही नहीं अब जीविका दीदी या समकक्ष से विद्यालय निरीक्षण भी सरकार नहीं करवा सकेगी. pncb

Read more