सरकारी योजनाओं में गबन के मामले में बरामां पंचायत के पूर्व मुखिया गिरफ्तार

सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले होने लगे हैं गिरफ्तार फुलवारी शरीफ,31मार्च (अजीत).बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं गड़बड़ी करने वालों में शामिल एक पूर्व महिला मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . गिरफ्तार पूर्व मुखिया पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के शेखपुरा में अपने घर में मौजूद थी तभी पुलिस टीम ने दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया . पूर्व मुखिया के खिलाफ सात निश्चय योजना , ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली नली पक्की करण योजना में अनियमितता के आरोप में गौरीचक थाना में मामला दर्ज हुआ था . इन योजनाओं के आरोपी बरामा पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी देवी लगातार फरार चल रही थी. दरअसल , पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा पुनपुन के बरामा पंचायत में पंचायती विभाग के अधीन क्रियान्वित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तथा ग्रामीण पेयजल निश्चल योजना एवं ग्रामीण गली नली पक्की करण योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की जांच के क्रम में अन्य लोगों के साथ ग्रामा पंचायत की तत्कालीन एवं वर्तमान में पूर्व मुखिया अंजनी देवी को भी दोषी पाया गया था. इस संबंध में गौरीचक थाना कांड संख्या 597/ 2022 दर्ज की गई थी.मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पूर्व मुखिया अंजनी देवी फरार चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को गुप्त सूचना पर गौरीचक पुलिस ने आरोपी पूर्व मुखिया अंजनी देवी को गिरफ्तार कर गौरीचक थाना लाई और गौरीचक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई .

Read more

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई पुलिस

पटना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई पुलिस फुलवारी शरीफ ,पटना,29 मार्च.(अजीत). तमिलनाडु में कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई . बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई .तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के ऊपर पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने कुल 3 एफ आई आर दर्ज किए थे . इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था . बुधवार को सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी . पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की एक लग्जरी वाहन चल रही थी . हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन में बिठाकर ले जाया गया . करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बिहार के पटना के आदर्श केंद्रीय कारा

Read more

सीबीआई तेजस्वी से वहीं ईडी दफ्तर में मीसा भारती से कर रही है पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे -तेजस्वी सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है. हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे. तेजस्वी यादव को सीबीआई तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को सीबीआई की ओर से जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया.रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपित बनाया है. 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है. PNCDESK

Read more

शिक्षक ने छात्र का किया अपहरण और हत्या कर जलाया शव

शिक्षक ने 20 लाख का कर्ज चुकाने के लिए किया अपने ही छात्र का किया अपहरण, निर्मम हत्या कर जलाया शव बिहटा ,19मार्च (अजीत). पिछले 16 मार्च को पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे तुषार राज का अपहरण हुआ था। इसके बाद रात में परिजनों से अपहर्ता द्वारा फोन पर 40 लाख फिरौती की मांग की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सम्बंधित थानों को अलर्ट कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. जहाँ छानबीन के दौरान पुलिस ने बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे एक जली हुई लाश को बरामद किया. जिसके फोरेंसिक जांच में कई साक्ष्यों को पाया गया.अपहरण के एक घंटे बाद निर्मम ह्त्याघटना को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अपहर्ता शिक्षक मुकेश पूर्व से 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे के परिवार सहित उससे परिचित था. वह बच्चे के साथ घर के दूसरे बच्चों को भी पढाता था.कर्ज चुकाने के लिए अपहरणअपहरणकर्ता ने पुलिस को बताया की स्कूल और कोचिंग खोले जाने को लेकर वह कर्ज में डूबा था. जिसकी राशि बीस लाख थी. पुलिस की माने तो अपहरणकर्ता शिक्षक मुकेश ने नाबालिग का अपहरण के एक घंटे बाद ही उसकी गला दबा और चाकू से गोद ह्त्या कर शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया और वहां से फरार हो गया.एसएसपी ने बताया कि घटना वाले दिन व्हाट्सएप मैसेज कर नाबालिग बच्चे को बुलाया था और उसे अपने साथ ले गया. हालाँकि अपहरणकर्ता उसी जगह का निवासी है, इसलिए नाबालिग

Read more

मुजफ्फरपुर अपहरण का मास्टर माइंड अरवल का, भोजपुर में हुई विवेक की बरामदगी

मुजफ्फरपुर से अपहृत पुत्र की 24 घण्टे के भीतर हुई बरामदगी अपहरणकर्ता निकला किरायेदार, भोजपुर से जुड़ा अपहरण का तार पटना/आरा, 19 मार्च. बिहार में फिर से अपहरण का मामला सामने आने लगा है. बीते कुछ दिनों से लापता NMCH के डॉक्टर संजय का मामला अभी सुलझा नही था कि 17 मार्च(शुक्रवार) की शाम को एक अपहरण का मामला सामने आ गया. बिहार के मुजफ्फरपुर के जाने-माने होमियोपैथी चिकित्सक के बेटे का अपहरण हो गया जिसे पुलिस ने तकनीक और अपनी फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं सहित डॉक्टर के बेटे को बरामद कर लिया. साथ ही चार अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तीन भोजपुर और उसका मास्टरमाइंड अरवल जिले का आदित्य कुमार उर्फ रवि है जो डॉक्टर के मकान में ही किरायेदार था. लेकिन 24 घंटे के भीतर दो अपहरण हो जाने के बाद से न सिर्फ सरकार की फजीहत हो रही है बल्कि बिहार की भी देश मे एक बार फिर से फजीहत ही हो रही है. 2022 के नवंबर में महागठबंधन सरकार ने अपने 100 दिन पूरे किए. बस यही से शुरू होती है अपराध में वृद्धि की दर. नवंबर से बिहार में अपराध की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि अपराध बेलगाम हो गया है. वही सूत्र बताते हैं कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार भी हैरान हैं कि अपराध की घटनाओं में इतना इजाफा कैसे हो रहा है. हालांकि नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहतर व्यवस्था के

Read more

उफ्फ ! अब कुत्ते भी महफूज नही हैं राजधानी में

हाय रे इंसान! यह कर्म,कुत्ते के साथ दुष्कर्म! पटना,19 मार्च. अबतक किसी राज्य में हत्या, लूट,अपहरण,फिरौती और दुष्कर्म की घटनाओं का डर इंसानों को शहरों और राज्यों में रहने का सताता रहा था. इंसान द्वारा अपने लालच की प्रवृत्ति ने इस डर को दूसरे इंसानों में पनपा दिया था, लेकिन सोचिए कि जब यह डर जनवरों में पनप जाए, जो अपनी व्यथा कह ही नही पाए तो इस घृणित अपराध के लिए इंसान को किस श्रेणी में रखा जाए? कुत्सित मानसिकता की एक ऐसी घटना बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है जिसको सुनने के बाद न सिर्फ हक्का-बक्का रह जाएंगे बल्कि आपको मानव कहलाने पर भी शर्म आएगी. जीवों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले मनुष्य ने एक कुत्ते के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.घटना दानापुर के फुलवारीशरीफ इलाके की है. इंसानों के सबसे करीब और वफादार माना जाने वाला, किसी मुसीबत से उनकी हमेशा से रक्षा करने वाला कुत्ता ही इंसानों के कुकृत्य का शिकार हो गया. फुलवारी शरीफ के फैजल कॉलोनी के रहने वाले कुत्सित मानसिकता से ग्रसित एक हवसी इंसान ने दिनदहाड़े एक आवारा कुत्ते के साथ दुष्कर्म कर अपनी हवस को मिटाया. इतना ही नहीं कुत्ते के साथ दुष्कर्म करते वक्त उसने इसका एक वीडियो भी बनाया. इस घटना ने न सिर्फ मानवता को झकझोर दिया है बल्कि पशु एक्ट की भी धज्जियां उड़ा दी है. किसी इंसान द्वार जानवर के साथ इस कृत्य के बाद इंसान कहते हुए भी लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. कुत्ते के साथ दुष्कर्म के इस

Read more

एक कार, एक बाइक और 5 किलो से अधिक गांजा जब्त

दरभंगा और सुपौल जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार बिना रजिस्ट्रेशन की एक कार तथा एक ब्लू रंग की अपाची मोटर साइकिल बरामद दरभंगा और सुपौल जिले के तीन थानों की पुलिस ने दरभंगा नगर के पास से तीन आरोपियों को धर दबोचा है. शनिवार को विश्वविद्यालय थाना परिसर में प्रेस मीट कर दरभंगा के सिटी एसपी ने कहा कि ये गिरफ्तारी इस मायने में अहम है कि कोसी नदी क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक संरचना के कारण आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर निकल भागना आसान हो जाता है. पुलिस को धूल झोंकने के लिए ये तीनों दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में बतौर किराएदार रह रहे थे. सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली इनपुट के बाद तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी की. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 किलो 300 ग्राम गाजा, बिना रजिस्ट्रेशन की एक कार तथा एक ब्लू रंग की अपाची मोटर साइकिल बरामद की गई. प्रेस मीट में बताया गया कि दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना, सुपौल जिले के मरौना थाना एवं सुपौल नदी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में चंद्र नारायण झा के पुत्र अनिल कुमार झा के घर में छापामारी की गई जहां किरायेदार के रूप में ये तीनों रह रहे थे. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मनसारा गांव निवासी नूनू यादव के पुत्र चंदन कुमार, सुपौल जिले के सुपौल नदी थाना

Read more

पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित यूट्यूबर ने किया सरेंडर

पटना, 18 मार्च. तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद काफी सुर्खियों में आये सच तक न्यूज के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी के सरेंडर करने की बात सामने आ रही है. यह सरेंडर मनीष कश्यप ने उस समय किया जब EOU कुर्की जब्ती शुरू करने के लिए उनके घर पहुँची. मनीष कश्यप पर बेतिया में 7 मामले दर्ज हैं जिसमें 5 में वे चार्जशीटेड हैं. इस कुर्की के दौरान कई थानों की पुलिस इकठ्ठा थी. बता दें कि फर्जी वीडियो बनाने के बाद मनीष कश्यप पर कई FIR दर्ज किए गए थे. मनीष की मुश्किलें तब और बढ़ गयी जब हाईकोर्ट से उनका जमानत रद्द हो गया. वहीं पुलिस लगातार मनीष कश्यप को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. फिलहाल बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में मनीष कश्यप के सरेंडर करने की बात सामने आ रही है. हालांकि मनीष कश्यप के गिरफ्तारी की फर्जी ख़बर इसके पहले भी मनीष कश्यप के ही ट्विटर हैंडल से पब्लिश हुई थी जिसको लेकर भी उनपर गैर इरादतन अपराध का FIR दर्ज किया गया था. pncb

Read more

घूस लेते पकड़े गए सीतामढ़ी डीईओ

बिहार में निगरानी ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी ने उन्हें ₹50000 रिश्वत लेते पकड़ा है. निगरानी डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक रिसोर्स पर्सन रितेश कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी से की थी, जिसके बाद निगरानी ने कार्यवाई करते हुए सीतामढ़ी डीईओ सह डीपीओ (एमडीएम) को गिरफ्तार किया है. pncb

Read more

पति की हत्या के साजिश में पत्नी और बेटे गिरफ्तार

पति के जीवन से बड़ा हुआ जमीन, पति की करवाई हत्या आरा, 16 मार्च. जिस पति के लिए सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई जाती है उसी पति को उसकी पत्नी साजिशन मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने साजिश रचने वाली पत्नी और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में साथ देने वाले फरार एक अभियुक्त के लिए छापेमारी चल रही है. भोजपुर SP ने उक्त घटना में संलिप्त लोगों के पकडने के बाद बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या की घटना का पर्दाफाश किया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला पंचायत के भूसौला गांव का है. जहाँ तीन दिन पहले ग्राम कचहरी के पंच बृजभार साह की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी देवांती देवी, उसके दो बेटे- सूरज कुमार व धीरज कुमार और उसके हमनाम दूसरे साथी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है.भोजपुर SP प्रमोद कुमार ने बताया कि 52 वर्षीय बृजभार साह (भुसौला) की हत्या भूमि विवाद में की गई थी. हत्या के मामले में तीन और साजिश रचने में एक की संलिप्तता की बात सामने आई है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. इसके लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. क्या था मामला मृतक पंच(बृजभार साव) भुसौला गांव के स्व. शकलदीप साह के 52 वर्षीय पुत्र थे, जिनकी दो शादियां हुई थी. बृजभार साव को पहली पत्नी शीला देवी से चार बेटियां और एक पुत्र है, वहीं दूसरी पत्नी देवांती देवी से दो बेटे हैं.हालांकि बृजभार

Read more