पटना: दो थानेदार सस्पेंड, चार थानों में नये थानेदार

पटना।। एसएसपी राजीव मिश्रा ने दो थानों के थानेदार को सस्पेंड कर दिया है और दो अन्य थानों में नए थानेदार की पोस्टिंग की है. मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी माेड़ थानेदार शफीउल हक को सस्पेंड किया गया है. बाढ़ के एसएचओ प्रदीप कुमार को मनेर का थानेदार बनाया गया है. बिहटा थाना के जेएसई प्रवीण कुमार को खीरीमाेड़ थाना की कमान सौंपी गई है.

पालीगंज एसडीपीओ कार्यालय में सेवा दे रहे इंस्पेक्टर अरुण कुमार काे बाढ़ का थानेदार बनाया है. सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को हाथीदह थाने की कमान सौंपी गई है. हाथीदह थाने की थानाध्यक्ष निधि मिश्रा को नौकर के साथ मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. पिछले एक महीने से थानेदार की कुर्सी खाली थी. बता दें कि पटना एसएसपी को मनेर में बालू के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. एसएसपी के कहने पर जब कोई अधिकारी पूछता तो थानेदार सुनील कहते थे कि अवैध खनन नहीं हाे रहा है. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर लगातार दो रात सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन ने घाटों पर छापेमारी की. छापेमारी में थानेदार की बात गलत साबित हुई. इसके बाद दानापुर एसडीपीओ टू की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है. इधर खीरी मोड़ थाने में दो सप्ताह पहले एक हत्या का केस दर्ज हुआ था. थानाध्यक्ष को इस मामले में संतोषजनक जांच करते नहीं देखा गया. अधिकारी जांच की बात करते रहे. थानाध्यक्ष इसको टालता रहा. कई बार वरीय अधिकारियाें के कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पालीगंज एसडीओ काे जांच का जिम्मा दिया गया. एसडीपीओ की रिपोर्ट पर खीरी मोड़ थानाध्यक्ष शफीउल हक को सस्पेंड कर दिया गया.




pncb

By dnv md

Related Post