बिहार में हाल के दिनों का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. संडे 28 फरवरी को बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के रिटायर होते ही नीतीश कुमार ने उन्हें अपना प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया है. कई सालों से होम सेक्रेटरी का पद संभालने वाले आमिर सुबहानी को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. जबकि विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं चैैैतन्य प्रसाद को बिहार का गृह सचिव बनाया गया है. pncb
फुलवारी शरीफ।। बुधवार को नगर परिषद फुलवारी शरीफ कार्यालय मे एन.यू.एल.एम योजना के अन्तर्गत सर्वेशछित कुल 325 वेंडरो के बीच वेंडर कार्ड तथा वेन्डिग प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. चेयरमैन आफताब आलम ने कहा की मेहनतकश वेंडरो को सुविधाओ को प्रदान करना सबसे बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के वेंडर दिन रात नागरिको की सेवा में लगे रहते हैं. उनकी इस भावना को देखकर न सिर्फ उत्त्साह बल्कि हमे दुसरे की मदद करने की भावना के लिए प्रेरित करते रहते हैं. इसलिए ऐसे लोगो की सेवा करना हमारा भी कर्तव्य बनता है. उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों के आत्मनिर्भर बनने में उनके हौसलों को उड़ान देना है ताकि ये लोग भी अपने समाज और राज्य के विकसित होने के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि हम सब पिछले कई वर्षों से असहाय लोगों के बीच में जरूरी राहत सामग्री वितरण कर समाज के गरीब तबके के रहने वाले लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इस मौके पर वेंडरो को योजनाओ के सम्बध मे विस्तार से अवगत भी कराया गया. इस अवसर पर नगर उपसभापति,नगर कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर प्रबंधक, सी,एम एम आदि भी उपस्थित थे. अजीत
इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बिहार लोक सेवा आयोग को नया चेयरमैन मिल गया है. बीपीएससी के नए चेयरमैन 1 सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को रिटायरमेंट के बाद बिहार लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. आरके महाजन 31 अगस्त को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो गए. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. राजेश तिवारी
डॉक्यूमेंट की वैधता के लिए किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेजों की वैधता बढ़ा दी है। जिनका ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट आदि जैसे डॉक्यूमेंट 1 फरवरी 2020 को समाप्त हो चुकी हैै या दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक समाप्त होने वाली है एवं इनके वैधता का विस्तार लाॅकडाउन के कारण नहीं किया जा सका है, को 31 दिसंबर 2020 तक वैध माना जाएगा। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा इसके लिए बुधवार को आदेश निर्गत किया गया है एवं सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इसके अनुपालन का निर्देश दिया गया है. परिवहन विभाग ने कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को हो रही चिंताओं के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया है, ताकि वे अपने वाहनों के फिटनेस परमिट तथा अन्य कागजातों के लिए अनावश्यक रूप से परेशान ना हों. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता, सभी प्रकार के परमिट, प्रशिक्षु चालन अनुज्ञप्ति, चालन अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस), रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया गया है. परिवहन सचिव ने कहा है कि इस दौरान डॉक्यूमेंट की वैधता की वजह से किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. बताते चलें कि कोविड-19 के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की वैधता तीसरी बार बढ़ाई गई है. इससे पहले 30 जून तक वैलिडिटी को बढ़ाया गया
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया गंगा भूमि प्रादेशिक केंद्र, पटना में गांगेय एवं समुद्री डॉल्फिन पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन पटना के जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया गंगा भूमि प्रादेशिक केंद्र, पटना में गांगेय एवं समुद्री डॉल्फिन के संरक्षण को लेकर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में बोलते हुए जूलॉजिकल सर्वे ऑफ कोलकाता के निदेशक डॉ. कैलाश चंद्र ने कहा कि भारत में डॉल्फिन राष्ट्रीय जलीय जन्तु है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले के प्राचीर से गंगेय डॉल्फिन एवं समुद्री डॉल्फिन के संरक्षण पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रोजेक्ट डॉल्फिन कि घोषणा की है जो देश में प्रोजेक्ट टाइगर तथा प्रोजेक्ट एलिफैंट के तर्ज पर चलेगा. इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं. डॉल्फिन के संरक्षण के कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हिं क्योंकि यह राष्ट्रीय संपदा है. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया डॉल्फिन के संरक्षण में हर संभव सहयोग करेगा. हम प्रशिक्षित लोगों के साथ मिलकर डॉल्फिन को बचाने की मुहिम जल्द शुरू कर रहे हैं. वहीं श्रीमाता वैष्णव देवी विश्वविद्यालय कटरा, जम्मू के कुलपति और डॉल्फिनमैन के नाम से विख्यात प्रो. आर के सिन्हा ने डॉल्फिन की उत्पत्ति, इसकी इतिहास एवं आजतक किये गए इसके संरक्षण पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डॉल्फिन को कुछ लोग भगवान शिव का दूत मानते हैं. इसका कैरेक्टर 20 मिलियन वर्षों में भी नहीं बदला है. प्रो. सिन्हा ने डॉल्फिन के ब्लाइंड होने के रहस्यों पर भी शोध करने की जरूरत बताई. उन्होंने डॉल्फिन के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इन दिनों सोन के
बस, टैक्सी आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में लगेगा इमरजेंसी बटन (पैनिक बटन) तथा व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फ्रेमवर्क के तहत सार्वजनिक परिवहन (बस, टैक्सी) के सभी वाहनोंमें व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस और आपातकालीन बटन लगाया जाएगा. परिवहन विभाग ने बताया कि व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस के द्वारा इमरजेंसी अलर्ट, ओवर स्पीडिंग तथा उपकरण को तोड़े जाने पर अलर्ट प्राप्त हो सकेगा. वाहनों के लोकेशन की रियल टाइम मिलेगी जानकारी. इससे अपराध के नियंत्रण में काफी हद तक मिलेगी मदद. इसके लिए एनआईसी की मदद से परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल कमांड सेंटर की होगी स्थापना स्थापना. बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं इमरजेंसी बटन से लैस किया जाएगा. सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों (बस, कैब, टैक्सी) से सफर करने वाली महिलाओं या लड़कियों को किसी तरह के खतरे का अभास होने पर इमरजेंसी बटन दबाते ही कंट्रोल कमांड सेंटर में अलार्म बजेगा और तत्काल पुलिस मदद के लिए पहुँचेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना से शुरु होगी यह व्यवस्था परिवहन सचिव ने बताया कि निर्भया फ्रेमवर्क के तहत सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं इमरजेंसी बटन लगाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना की स्वीकृति मंगलवार को कैबिनेट से मिल गई है. शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना से इस नई व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी एवं इसके बाद अन्य शहरों में संचालित सार्वजनिक परिवहन के वाहनों (बस, टैक्सी) में लगाया जाएगा. महिला सुरक्षा हेतु
चुनाव से पहले पुलिस महकमे में सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. भोजपुर, सारण, वैशाली, जहानाबाद और खगड़िया समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं. बीएमपी के अपर पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी को प्रमोट करते हुए डीजी बीएमपी बनाया गया है. आर मलार विझी को एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. कहां से कहांं सुशील कुमार को भोजपुर से बोधगया भेजा गया है. उन्हें बीएमपी 3 का समादेष्टा बनाया गया है. हरिकिशोर राय को भोजपुर का एसपी बनाया गया है जबकि धूरत सयाली सबला राम को सारण एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रमोद कुमार मंडल को जमुई का एसपी बनाया गया है. देखिए पूरी लिस्ट PNCB
मनेर, सोशल एक्टिविस्ट फ़ोरम के बैनर तले मनेर से रिंग रोड के काटे जाने पर तीन दिवसीय प्रदर्शन किया गया जिसके तीसरे दिन सैकड़ों की संख्या में युवाओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के तीसरे दिन सोशल एक्टिविस्ट फोरम के सदस्यों के साथ मनेर के लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा और प्लेकार्ड लेकर मनेर पेठिया बाज़ार के पास प्रदर्शन किया और मनेर पड़ाव भगत सिंह स्मारक तक पैदल मार्च किया।सोशल एक्टिविस्ट फोरम के सदस्यों ने बातचीत में बताया कि रिंग रोड को लेकर दो डीपीआर तैयार किया गया है जिसमें पहले डीपीआर में मनेर नगर-बिहटा से रिंग रोड को गुजारा जाना था लेक़िन बाद में उसे मनेर के आखिरी भाग शेरपुर गाँव के पास से ही मोड़ दिया गया।सदस्यों का आरोप था कि मनेर को जानबूझकर राजनीतिक द्वेष की वजह से विकास से महरूम किया गया है ।उन्होंने आगे बताता की ये प्रदर्शन सांकेतिक है अगर राज्य सरकार मनेर से रिंग रोड को नहीं जोड़ती है तो वो राज भवन, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगें और वोट बहिष्कार भी करेंगें । पटना नाउ ब्यूरो
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि निजी अस्पतालोंं में कोविड 19 का इलाज करनेवाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारत सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख का बीमा कवरेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं उन कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोविड मरीजों के उपचार के दौरान होगी. इसका लाभ जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित प्राइवेट अस्पतालों को ही मिलेगा. अभी जिला प्रशासन द्वारा सूबे में 120 प्राइवेट अस्पतालों को चिह्नित किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी बीमा योजना से प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत चिकित्साकर्मियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और कोरोना के खिलाफ संघर्ष में उनका मनोबल ऊंचा होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड विजेताओं द्वारा प्लाज्मा दान को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए प्रति प्लाज्मा दाता प्रोत्साहन राशि देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया पूरी कर सरकार को भेजी जा रही है, जिसकी कैबिनेट स्तर पर शीघ्र स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है.प्लाज्मा दाता प्रोत्साहन राशि देने के बाद दाताओं में उत्सावर्द्धन होगा. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पटना के जयप्रभा अस्पताल और भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्लाज्मा लेने का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए दोनों संस्थानों में एपरहेसिस मशीन की स्थापना की जा रही है. PNCB