भूत गायब कर देते हैं जिला परिषद के फाइल!

अव्यवस्था औऱ भ्रष्टाचार के खिलाफ जिप दफ्तर में एमएसयू ने शुरू किया आमरण अनशन 22 फीसदी कमीशन के दवाब का लगाया आरोप मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा धरना अनुचित, योजनाओं के अमल पर है फोकस संजय मिश्र,दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले कई पार्षद जिला परिषद दफ्तर में धरने पर बैठे हैं . आमरण अनशन की घोषणा करते हुए योजनाओं में 22 फीसदी कमीशन के आरोप लगाए.एमएसयू के प्रदेश अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर की अध्यक्षता में 13 सूत्री मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे नेताओं ने कहा कि जिला परिषद द्वारा अनुशंसित मनरेगा योजना का अबिलम्ब प्रशासनिक स्वीकृति मिले, जिप सदस्यों को उनके गृह प्रखंड में स्थायी तकनीकी सहायक मिले, 15 वीं. एवं विभिन्न मद की योजना में घोटाला पर रोक लगे, पंचम राज्य वित्त मद में हुए घोटाले की निष्पक्ष जाँच हो, नवगठित स्थायी समिति के अध्यक्ष को अलग से कार्यालय आवंटित किया जाय, साढ़े सात लाख तक की योजना देने वाला तुगलकी फरमान वापस हो और 15 लाख तक की योजना को प्रशासनिक स्वकृति दी जाय. सदस्यों ने चिंता जताई कि आये दिन जिला परिषद सदस्यों द्वारा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अन्य एजेंसी से कार्य करा लिया जाता है. कहा गया कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रशासनिक निरंकुशता है. साथ ही मौजूदा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है. अब सब्र का बांध टूट चुका है. ये भी कहा गया कि मिथिलावादी जिला परिषद सदस्यों के साथ जिला परिषद प्रशासन उपेक्षात्मक सलूक करती है. वहीं अनशन पर बैठे एमएसयू

Read more

75 हजार स्कूलों सहित पूरे राज्य में होगा बिहार दिवस पर समारोह

पटना।। इस बार बिहार दिवस पर 22 मार्च से तीन दिवसीय समारोह होगा जिसमें जिला, प्रखंड एवं पंचायत व विद्यालय स्तर पर अलग-अलग कई कार्यक्रम होंगे. बिहार इस साल अपना 111वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. बिहार दिवस समारोह के आयोजन का नोडल शिक्षा विभाग को बनाया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, रवींद्र भवन एवं बिहार संग्रहालय में कराने का निर्णय लिया गया है. समारोह में कला-संस्कृति, उद्योग एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम संसाधन, विज्ञान एवं प्रावैधिकी सहित विभिन्न विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को राज्य के 75 हजार सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 से बिहार दिवस की शुरुआत की गयी. बिहार दिवस 2023 में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लोगों को देने को विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम होंगे. सूबे में उत्पादित वस्तुओं की खरीद करने एवं व्यंजनों के स्वाद प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त तीन बच्चों ज्योति कुमारी, धीरज कुमार एवं पाल साक्षी को सम्मानित किया जाएगा. गांधी मैदान के मुख्य मंच पर सिनेमा जगत के गायक जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम एवं सलमान अली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. गजल गायक तलत अजीज, नियाजी बद्रर्स की

Read more

प्लेइंग 11 में नेपाल जाएंगे भोजपुर के पांच क्रिकेटर

आरा, 12 मार्च. 14 मार्च से होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्लेइंग-11 में भोजपुर के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 14 मार्च से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में इंडिया v/s नेपाल के बीच भारत की ओर से शामिल खिलाड़ियों में 2 लड़कियां महिला वर्ग में और 2 खिलाड़ी पुरुष वर्ग में भोजपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं इंडिया की ओर से महिला वर्ग में भोजपुर जिला से शामिल होने वाली खिलाड़ी S.D. ब्लू बेल्स, जगदेव नगर की छात्रा हर्षिता राज सरकार एवं कुमकुम कुमारी हैं. बतातें चलें कि एक ही स्कूल से चयनित इन दोनों छात्राओं ने बिहार टीम में सलेक्शन के बाद आपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था और अपने स्कूल के नाम को भी सुर्खियों में लाया था. वही पुरुष वर्ग से राहुल सिंह सरकार, कुंदन राज सिंह एवं सनी कुमार का प्लेइंग 11 में चयन हुआ है. ये सभी CAB(क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ भोजपुर) के खिलाड़ी हैं.भोजपुर एसोसिएशन के सचिव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की ओर से खेलने का मौका मिलना जहाँ गर्व की बात है वही भोजपुर के खिलाड़ी अपने खेल से भारत एवं भोजपुर का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.अब देखना यह होगा कि नेपाल में खेलने जा रहे ये खिलाड़ी अपना कैसा प्रदर्शन करते हैं. वैसे खिलाड़ियों में उमंग और जोश को खूब देखने को मिला. आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Read more

पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रावधानों का पालन करना जरूरी:दलजीत सिंह

सुरक्षा उल्लंघन के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति ही सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गयाकार्य निदेशक, डीएमआरसी दलजीत सिंह ने कर्मियों को दिलाई थी शपथआपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) में 4 से 10 मार्च, 2023 तक 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया.यह सुरक्षा सप्ताह में निर्माण स्थलों के पास श्रमिकों और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह के समझौते को बर्दाश्त नहीं करने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हो गया. सुरक्षा जागरूकता सप्ताह की शुरुआत कार्य निदेशक, डीएमआरसी दलजीत सिंह द्वारा दिलाई गई शपथ के साथ हुआ था. इस अवसर पर दलजीत सिंह ने सुरक्षा सप्ताह के विषय ‘हमारा उद्देश्य: शून्य नुकसान’ के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सबसे ऊपर सुरक्षा को प्राथमिकता देने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति बनाए रखने की आवश्यकता है और साथ ही, सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी पटना मेट्रो निर्माण स्थलों पर सुरक्षा आयामों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करना होगा. अपने सप्ताह भर के दौरे के दौरान दलजीत  सिंह ने पटना मेट्रो के चल रहे निर्माण कार्य के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में हो रही कमी को दूर करने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण दौरे के उन्होंने आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय से शुरू होकर कॉरिडोर II के 4 अंडर ग्राउंड स्टेशनों के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण

Read more

डीएमआरसी के निदेशक दलजीत सिंह ने लिया पटना मेट्रो के निर्माण का जायजा, बोले-सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

सुरक्षा के साथ समयबद्ध मेट्रो निर्माण ही हमारी प्राथमिकता : दलजीत सिंहसुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहींमेट्रो निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देशमलाहीपकड़ी से 90 फीट रोड बाइपास पर लगे बैरेकडिंग हटायेंतोड़ी गई सड़क का निर्माण जल्द हो डीएमआरसी के कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों पर आने जानेवालों के लिए चेतावनी बोर्ड, प्रकाश की समुचित व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्सन के उचित उपाय कियेजाये. निर्माण कार्य के कारण लोगों को आने-जाने में कम से कम असुविधा हो इसका ख्याल रखा जाये. उनकी आवाजाही हर हर हाल में आसान किया जाये. इसके लिए जो उपाय हो सकते हैं, वो जल्दी करें . लापरवाही बर्दाश्त नहीं “हमरा लक्ष्य- शून्य हानि” (आवर एम- ज़ीरो हार्म) के आह्वन के साथ ही पटना मेट्रो परियोजना के समयबद्ध निर्माण का संकल्प दोहराते हुए डीएमआरसी के कार्यनिदेशक दलजीत सिंह नेरविवार को सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कर्मियों की सुरक्षा के लिए कॉपोरेशन प्रतिबद्ध है. अंडर ग्राउंड सुरंग का भी किया निरीक्षण डीएमआरसी के निदेशक (कार्य) दलजीत सिंह नेपटना के विभिन्न जगहों पर चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य का जायजा भी लिया.मलाही पकड़ी से न्यूआइएसबीटी डिपो चल रहे कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया और वहांआने वाली परेशानियों सेअवगत हुए.दलजीत सिंह नेमोइनुल हक स्टेडियम अंडर ग्राउंड सुरंग का भी निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी तक करीब छह किमी रूट एलिवेटेड है.

Read more

जिप की बैठकों में नहीं बुलाए जाते क्षेत्र के एमएलए, एमएलसी, प्रमुख और सांसद

न परंपरा की चिंता, न पंचायती राज नियमावली की फिकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सूचना देना अनिवार्य,जांच करने की बात कही संजय मिश्र,दरभंगा दरभंगा के जिला परिषद की कार्यप्रणाली चर्चा और विवादों के साए में है. योजनाओं पर दावों को लेकर सदस्यों में उथल पुथल तो है ही और अब परंपरा से किनारा करने के आरोप लग रहे. ये आरोप 47 सदस्य वाले जिला परिषद की उपाध्यक्ष ललिता झा ने लगाया है.उन्होंने कहा है कि यहां के काम काज में जो चलन रहा है उसकी उपेक्षा की जा रही है. मान्य परिपाटी है कि सामान्य बैठक की सूचना स्थानीय सांसद, विधायक, विधानपार्षद और प्रखंड प्रमुख को दी जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल हुई दो बैठकों में ऐसा नहीं किया गया है. कई पदेन जनप्रतिनिधि इसको लेकर हैरानी जता रहे. उपाध्यक्ष ने बताया कि सूचना देने के संबंध में जिम्मेवारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर आती है. ललिता ने कहा कि हाल की बैठकों में ये जनप्रतिनिधि नहीं आए. बीते 17 जनवरी 2023 को स्थाई समिति के गठन के लिए जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई थी. वहीं 13 फरवरी को सामान्य बैठक आयोजित की गई थी. जिले के दो सांसद,10 विधायक, चार विधान पार्षद और तमाम प्रखंड प्रमुख पदेन सदस्य हैं. जिला परिषद से जुड़ी योजनाओं के फाइनलाइज होने में इनकी भूमिका अहम होती है. उपाध्यक्ष ने ध्यान दिलाया कि परंपरा के अलावा इस संबंध में पंचायती राज विभाग का लिखित मार्गदर्शन भी है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह एडीएम राजेश झा ‘राजा’

Read more

‘बालश्रम मुक्त बिहार बनाने में समन्वय बनाकर करेंगे कार्य’

बाल श्रम मुक्त बनाये जाने हेतु बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की हुई बैठक पटना, दिनांक 13 जनवरी 2023: बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के डॉ चक्रपानी हिमांशु की अध्यक्षता में आज बाल श्रम मुक्त बनाये जाने हेतु सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. उक्त अवसर पर विभाग श्रमायुक्त बिहार, रंजिता, संयुक्त श्रमायुक्त वीरेंद्र कुमार-सह- आयोग के सचिव के साथ सदस्य, आनंद शंकर सिंह, सदस्य बिहार विधान सभा, रविन्द प्रसाद, सदस्य बिहार विधान परिषद्, रेखा देवी, सदस्य बिहार विधान सभा, सौरभ कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद्, गजफर नवाब के साथ अन्य सदस्य और विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.उक्त अवसर पर डॉ चक्रपानी हिमांशु ने कहा कि बालश्रम विमुक्त बिहार बनाने की दिशा में सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना आयोग की प्राथमिकता है जिसमें मुख्यत: बाल श्रम को चिन्हित कर उन्हें विमुक्त कराये जाने हेतु निरंतर धावा दल के द्वारा छापा मरवाना होगा. साथ ही उनके पुर्नवास हेतु बाल श्रम कल्याण समिति से समन्वय बनाकर नियमानुकूल कारवाई कर उनके भविष्य को संवारना है. उन्होंने बताया कि बाल श्रम विमुक्ति हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को सजग बनाना और त्वरित कारवाई कराना भी हमारी प्राथमिकता होगी जिससे बाल श्रमिकों को राज्य से बाहर न ले जाया जाये. दंडनीय प्रावधानों को कठोर रूप से लागु करवाने के साथ विमुक्त श्रमिकों को बेहतर शिक्षा हेतु नि:शुल्क दिलाना, बाल श्रम के कारण विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय से जोड़ना भी हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी स्तरों पर प्रचार-प्रसार विभन्न प्रचार मध्यमों से किया जायेगा. धावादल के

Read more

ठंड से हैं परेशान तो सावधान, अभी और गिरेगा पारा

कोल्ड वेभ की चपेट में पूरा बिहार, अभी और गिरेगा पारा धूप निकलने के बावजूद पछुआ के जोर से बढ़ी कनकनी पटना, अजीत ।। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के सभी जिले कोल्ड वेभ की चपेट में है. अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज बदलने के आसार नहीं है. अभी पारा और नीचे गिरने की संभावना जताई जा रही है. पटना समेत कई जिलों में हालांकि धूप निकलने से आम जनजीवन ने काफी राहत महसूस की. दोपहर बाद तीन बजे से फिर से ठंड और कनकनी बढ़ने लगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है बल्कि पारा और नीचे गिरने की संभावना है. बिहार पटना समेत तमाम जिले में ठंड का सितम लगातार जारी है. छठे दिन भी धूप के बावजूद शीतलहर और ठंड का प्रचंड प्रकोप देखने को मिला. ठंड और शीतलहर के चलते आम लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक ठंड का कहर लगातार जारी है. हिमालय से चलने वाली बर्फ़ीली हवा लगातार कहर ढा रही है राजधानी पटना के शहर से लेकर दूर दराज के जिला में देहात तक शीतलहर के चपेट में है. बढ़ते ठंड के बीच लगातार पारा गिरता जा रहा है. गुरुवार और शुक्रवार ज्यादा ठंडा रहा चार डिग्री पारा लुढककर पटना का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुच गया है जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहा. शुक्रवार को गया में अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान आंका गया है. शुक्रवार को बिहार में

Read more

शिक्षा, बीपीएससी और अन्य विभागों में बड़ा फेरबदल, कई IAS-IPS इधर से उधर

साल के आखिरी दिन बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. पटना, गया, नवादा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के एसपी बदल गये हैं. पटना के सिटी एसपी प्रमोद कुमार यादव भोजपुर के एसपी बनाए गए हैं. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है जबकि सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है.शिक्षा विभाग में जहां दो प्रमुख वरीय अधिकारियों का तबादला हुआ है, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के चर्चित अधिकारी अमरेंद्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है. लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. असंगबा चुबा आओ (बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमडी) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विमुक्त कर दिया गया है. असंगबा चुबा आओ नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. निबंधक, सहयोग समितियां बैद्यनाथ यादव को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. pncb

Read more

बिहार के नये डीजीपी होंगे ये तेजतर्रार अधिकारी

अधिसूचना जारी बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे. आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा. बिहार के वर्तमान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल 19 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी की कमान संभालेंगे. आरएस भट्टी के बारे में जानिए 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक तेजतर्रार अधिकारी की है. राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी और बाढ़ के एएसपी भी रह चुके हैं. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं. pncb

Read more