दुनिया भर से बिहार पहुँचे 21 लोग, हफ्ते भर बिताया

UWC से आये लोगों को भाया बिहार, कहा सत्कार करने वाला राज्य है बिहार सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबिलिटी कार्यशाला आरा में संपन्न Patna Now Exclusive आरा, 26 मार्च (ओ पी पाण्डेय). कभी विश्व के ज्ञान का केंद्र रहने वाला बिहार आज अपने नाम को लेकर कई भ्रांतियों से घिरा हुआ है. बिहार का नाम आते ही एक पूर्वाग्रह सोच की मकड़जाल लोगों को जकड़े हुए है. अपने कई क्षेत्रों में विकास के बाद भी बिहार का नाम सुनकर कोई भी आज से 30 वर्ष पहले का ही बिहार समझता है चाहे वह किसी राजनायक का नाम हो, या किसी भी क्षेत्र के किसी भी मशहूर शख्सियत का नाम. इस बात की चर्चा पिछले दिनों राजधानी पटना में हुए GTRI-3 में भी बड़े व्यापक पैमाने पर हुई थी. चर्चा यही थी कि दुनिया भर में आज बिहारी अपने मेहनत के बदौलत दुनिया के कई कंपनियों से लेकर, ब्युरोकेट्स और कई ब्रांड के नाम में शुमार हैं फिर भी बिहार के नाम आते ही सामने वाला का परसेप्शन चेंज नही होता और इसकी वजह है कि कोई यहाँ आकर उन बदलाव को नही महसूस करता है. लेकिन बिहार के इस बदलाव को महसूस किया है देश नही बल्कि दुनिया भर से आये 21 लोगों ने, जिन्होंने एक हफ्ते तक यहाँ रहकर न सिर्फ यहाँ की पुरानी पद्धति को सीखा बल्कि बिहार के लोकल आबादी के बीच उनसे मिलने के बाद उनके रहन-सहन ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे बिहार के मुरीद बन सुनहरी यादों के साथ अपने देश वापस लौटे हैं.
Read more