कोरोना से बचाव का ये है सॉलिड उपाय !

कोरोना महामारी टीकाकरण से ही जाएगी- डॉ रणजीत आरा,24 जनवरी. कोरोना के टीकाकरण का सिलसिला जारी है और फ्रंट वारियर्स को ये लगातार दिया जा रहा है. इस बीच टीका को लेकर संसय और विरोधी ताकतों का विरोध भी जारी है. लेकिन अब तक के टीकाकरण के आँकड़े को देखा जाए तो यह सुरक्षित है और इसका साइड इफेक्ट भी न के बराबर देखने को मिला है. ये आँकड़े सबूत हैं कि भारत ने टीकाकरण के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सुखद खबर है,लेकिन इस टीका को लेने वालों की प्रतिक्रियाएं ही बता सकती हैं कि यह कितना सहज और महत्वपूर्ण हैं. शनिवार को आरा में डीएम कोठी के समीप मस्तिष्क और नस रोग विशेषज्ञ डॉ रणजीत कुमार सिंह(MD, DM, Neurology) ने भी कोरोना टीका का पहला डोज लिया और 28 दिन के बाद वे दूसरे डोज के लिए भी तैयार हैं. टीका लेने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नही हुई, बल्कि आम टीके की तरह यह भी साधारण ही लगा. उन्होंने कहा कि आम जनों को किसी तरह की भ्रांतियों में नही उलझना चाहिए और बेहिचक इस टीके को जितनी जल्दी हो सबको लेना चाहिए ताकि वैश्विक स्तर पर इस बीमारी को खत्म किया जा सके. टीका लेने के बाद क्या कहा डॉ रणजीत ने ?बिल्कुल एक साल पहले चीन के प्रांत वुहान से शुरु हुई कोरोना महामारी की खबर पर चर्चा हमारे देश में शुरु हुई. एक साल में
Read more