राजद 25+ और कांग्रेस 8-9 सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

पटना।। एनडीए में जहां सीटों का बंटवारा हो चुका है वहीं इंडिया गठबंधन में अब तक राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक राजद 27 सीटों पर वहीं कांग्रेस आठ और बाकी पांच सीटों पर वाम दलों के प्रत्याशी उतरेंगे. कांग्रेस के पिछले चुनावों के प्रदर्शन को देखते हुए राजद इस बार कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है. हालांकि कांग्रेस के साथ-साथ वाम दल भी इस फार्मूले से संतुष्ट नहीं हैं. माले अकेले पांच सीटों पर दावेदारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक आज से कल तक सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है. ‘शून्य पर आउट होगा इंडिया गठबंधन‘ इंडिया गठबंधन में जारी कशमकश पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में NDA का सीट शेयरिंग एक wining combination है ,वहीं इंडी अलायंस में नूराकुश्ती चल रहा है. जनता उनको शून्य पर आउट करने वाली है. एनडीए का सीट शेयरिंग बीजेपी की 17 सीटें पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण ,औरंगाबाद, मधुबनी ,अररिया ,दरभंगा , मुजफ्फरपुर महाराजगंज ,सारण ,उजियारपुर , बेगूसराय ,नवादा ,पटना साहिब ,पाटलिपुत्र ,आरा ,बक्सर और सासाराम जेडीयू की 16 सीटें जेडीयू वाल्मीकि ,नगर सीतामढ़ी ,झंझारपुर ,सुपौल ,किशनगंज ,कटिहार पूर्णिया , मधेपुरा ,गोपालगंज ,सिवान भागलपुर ,बांका ,मुंगेर ,नालंदा ,जहानाबाद और शिवहर लोकजनशक्तिपार्टी वैशाली, हाजीपुर समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई हम पार्टी गया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट. pncb

Read more

आपके यहां कब है चुनाव!

पटना।। लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें सबसे ज्यादा देशभर की 102 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा. यह चार ऐसी सीटें हैं जो नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं. पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी. चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होगा. पांचवा चरण 20 मई को होगा जिसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. 26 मई को छठे चरण में वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, वाल्मीकि नगर, सिवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. सातवें और आखिरी फेज में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, बक्सर, काराकाट, जहानाबाद और सासाराम में वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे. pncb

Read more

लोकसभा चुनाव की घोषणा लाइव

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. आपके राज्य में और आपके जिले में किस दिन है चुनाव. देखिए सीधा प्रसारण लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा भी हो गई. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. 21 राज्यों में चुनाव होंगे पहले फेज में. फेज टू 26 अप्रैल को, फेज तीन में 7 मई को चुनाव होगा. 13 मई को चौथा चरण होगा. पांचवां चरण 20 मई को , छठा चरण 25 मई को जबकि सातवां चरण एक जून को होगा. नतीजे चार जून को आएंगे. बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सात चरणों में चुनाव होंगे. pncb

Read more

शारदा बाबू की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई

पुण्यतिथि पर याद किए गए सम्भावना के संस्थापक स्वर्गीय शारदा प्रसाद सिंह आरा, 14 मार्च. स्थानीय ‘शान्ति-स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा में गुरुवार को पूर्व सहकारिता पदाधिकारी सह सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व० शारदा प्रसाद सिंह की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र, प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके तैल्य-चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि बाबूजी की प्रेरणा से आज सम्भावना विद्यालय भोजपुर जिले ही नहीं बल्कि सूबे में अपना नाम रौशन कर रहा हैं. यहां से शिक्षा प्राप्त कर होनहार छात्र-छात्रा उच्च पदों पर आसीन होकर देश में विद्यालय का नाम बढ़ा रहे हैं. प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने कहा कि बाबू जी का शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था. उनका कहना था कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारा समाज व देश तरक्की कर सकता है. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने एवं विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.इस मौके पर उप-प्राचार्य ऋषिकेष ओझा समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित कई शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धापुष्प अर्पित किया.

Read more

राजभवन के नियम ताख पर, VKSU भ्रष्टाचार की साख पर

VKSU में छात्रों से 500 रुपये हो रही है जबरन वसूली PHD में नियमों के उल्लंघन पर राज्यपाल को पत्र पैट नोटिस में गड़बड़ी और कोर्सवर्क में अतिरिक्त शुल्क का मुद्दा आरा, 13 मार्च(ओ पी पाण्डेय). वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्री-PHD सत्र 2022 में आवेदन लिए जा रहे हैं. मगर पैट प्रवेश परीक्षा में राजभवन द्वारा निर्देशित PHD अधिनियम के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. पैट की अधिसूचना में नियमों को दरकिनार किये जाने को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ और दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी के सदस्य तथा शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज ने कुलाधिपति सह राज्यपाल को अलग अलग पत्र भेजकर पैट परीक्षा की अधिसूचना को अविलंब रद्द करने तथा दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है. पूर्ववर्ती छात्र संघ के सह संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि पैट सूचना में सीटों की जानकारी नहीं है. पिछली बार भी यह कहकर कि बाद में सीटों की संख्या जारी की जाएगी मगर नहीं की गयी जिसका नतीजा यह है कि गणित सहित कई विभागों में कोर्सवर्क के समय विवाद हुआ. न्यूनतम योग्यता में स्नातकोत्तर में 55% अंक से उत्तीर्ण छात्र अनिवार्य है मगर अपेयरिंग छात्र से भी आवेदन लिए जा रहे. रवि प्रकाश सूरज ने कहा कि राजभवन से निर्देशित और अकादमिक काउंसिल से अनुमोदित फीस ही कोर्सवर्क छात्रों से लिया जाना है मगर 500 रु कम्प्यूटर के नाम पर जबरन वसूले जा रहे. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पूरे मामले को दुःखद बताते हुए कहा कि कुलपति के समक्ष ही राजभवन के परिनियमों की धज्जियाँ

Read more

पटना में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल फुलवारी शरीफ, अजित।। पटना के सम्पत चक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के श्रीपतपुर गांव में विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गया. पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद इस वीडियो की जांच में जुट गई. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि एक की पहचान हो गई है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. संपतचक ब्लॉक मुख्यालय के सामने अवस्थीत श्रीपतपुर गांव में बीती रात कामू यादव की बेटी का विवाह था. बारात उदयनी गांव से आई थी.विवाह समारोेह में नाच का कार्यक्रम था. पंडाल गोपालपुर थाना से हजार मीटर की दूरी पर बना हुआ था. देर रात नाच में नर्तकी के साथ कई लोग झुमने लगे. इसी दौरान कई चक्र गोली चलाई गई. गोली स्टेज पर चढ़ कर कुछ लोगों ने दनदन गोलियां चलाई वह भी नर्तकी के पास खड़े हो कर. इसमें एक व्यक्ति की पहचान सुरज गोप के रूप में हुई. दूसरे दिन यह विडियो इंटर नेट मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल विडियो पुलिस तक जा पहुंचा. जिसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गये. पुलिस ने विडियो में देखा कि एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ कर नर्तकी के साथ गोली चला रहा है. इस विडियो पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीपीओ स्वीटी सहावत ने जांच के आदेश गोपालपुर थानाध्यक्ष को दिया. आदेश मिलने के साथ ही गोपालपुर थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे. छानबीन में पता चला कि नाच में कई

Read more

मिल गया भकुस्टा को कार्यालय के लिए जगह

भकुस्टा के नये कार्यालय का हुआ उद्घाटन आरा,12 मार्च. आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय परिसर स्थित फ्लैट नंबर पांच में भकुस्टा का नया कार्यालय खोला गया जिसका उद्घाटन भकुस्टा-अध्यक्ष डा.दिवाकर पाण्डेय और महासचिव डा.जमील अख्तर ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया.भकुस्टा के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भकुस्टा का नया कार्यालय हर तरह से सुसज्जित कर इसे उपयोगी बनाया जाएगा. अब दूर दराज से आनेवाले शिक्षक को आश्रय पाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वे आराम से उसमें विश्राम कर सकेंगे और विशेष परिस्थिति में दो चार दिन ठहर भी सकेंगे. साथ ही साथ समय-समय पर यहां बौद्धिक विमर्श भी होता रहेगा. भकुस्टा-अध्यक्ष डा दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि आज एक नयी परम्परा की शुरुआत हुई। अब आपसी विचार-विमर्श के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो गया. इतना ही नहीं दूर दराज से आए शिक्षकों को अपना विश्राम स्थल भी प्राप्त हो गया. इसके लिए भकुस्टा माननीय कुलपति के प्रति आभार प्रकट करता है. इस कार्य में भकुस्टा उपाध्यक्ष डा.अरविंद कुमार की महती भूमिका रही. उद्घाटन समारोह में जैन काॅलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार,राधागोविंद सिंह,डा नीरज कुमार वर्मा,पूनम शुक्ला, लक्ष्मी कुमारी,मालविका तिवारी,माधवी कुमारी,प्रशांत कुमार,कुमार निर्भय,अंकुर त्रिपाठी,पी जी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार,डा दूधनाथ चौधरी,अल्ताफ मल्लिक,संजय कुमार चौबे आदि शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने जगह उपलब्ध कराने के लिए कुलपति के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया. आरा से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट PNCB

Read more

”भारत एआई मिशन” के लिए सरकार की पंचवर्षीय योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ

युवा बढ़ती टेक्नोलॉजी और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर नई-नई काम की चीजें बनाने की कोशिश करना चाहते हैं 50 से अधिक मंत्रालयों में एआई क्यूरेशन यूनिट्स भी बनाया जायेगा आलोक रंजन भारत सरकार द्वारा एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. “इंडिया एआई मिशन” के तहत आने वाले पांच सालों में 10 हजार 372 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी गई है. भारत सरकार निजी कंपनियों को सब्सिडी देकर देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का काम करेगी, जिससे एआई रिसर्च और विकास कार्य में तेजी आयेगी. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप्स की मदद करने के लिए उन्हें शुरुआत में ही फंडिंग दे दी जाएगी. इससे इन कंपनियों में तरक्की होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. इतना ही नहीं सरकार द्वारा एक ऐसा ढांचा तैयार किया जाएगा जिसके तहत नॉन-पर्सनल डेटा को एकत्र करके उपयोग में लाने का काम किया जा सके. क्या है एआई मिशन वर्तमान समय तक एआई से जुड़े बड़े सिस्टम और सॉफ्टवेयर विदेशों से मंगवाए जाते है, लेकिन अब इंडिया एआई मिशन के तहत भारत में ही ऐसे सिस्टम को बनाने का काम किया जाएगा जिसके माध्यम से भारतीय साइंटिस्ट और कंपनियों को नई चीजें सीखने-समझने में काफी सहायता मिलेगी. आजकल के युवा बढ़ती टेक्नोलॉजी और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर नई-नई काम की चीजें बनाने की कोशिश करना चाहते हैं. इस मिशन में सरकार ऐसे युवाओं को फंडिग देकर उनकी मदद करेगी. रोजमर्रा के

Read more

नजर आया चांद, मंगलवार से रमजान शुरू

पटना समेत देश भर में दिखा रमजान का चांद , पहला रोजा मंगलवार से शुरू फुलवारी शरीफ, अजीत।। आखिरकार सोमवार को रमजान का चांद दिख गया और अब मंगलवार को पाक और मुक़द्दस माह ए रमजानुल मुबारक का पहला रोजा रखा जाएगा. राजधानी पटना समेत देशभर में सभी हिस्सों में लोगों ने रमजान के चांद का दीदार किया है. चाँद देखे जाने के बाद मुस्लिम इदारों ने रमजान के चाँद देखे जाने की तस्दीक कर दी. चांद नजर आते लोगों ने एक दूसरे को चांद मुबारक कहा और बधाइयां दी. मरकज़ी मजलिस रुयते हिलाल खानकाह मुजीबिया, फुलवारी शरीफ, पटना और उड़ीसा के मुसलमान समुदाय की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया ने एलान किया है कि 11.03.2024, सोमवार, को रमज़ान-उल-मुबारक का चाँद नज़र आ गया,लेहाजा मंगलवार, 12 मार्च 2024 को रमजान की पहली तारीख होगी और पहला रोजा रखा जाएगा. इमारत शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी एवं खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने लोगों को रमजान के महीने की मुबारकबाद दी है.

Read more