अब बुजुर्ग अपने घरों में भी महफूज नही !

आरा में प्रोफेसर दम्पति की हत्या के बाद सनसनी, दहशत का माहौल कायम अपराधियों को पकड़ने के लिए साक्ष्य ढूंढने में जुटी SFL और पुलिस की टीम आरा,31 जनवरी. भोजपुर में एक ओर जहाँ पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में लगातार अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है वही दूसरी ओर अपराध में तरह-तरह की गतिविधियां सामने आ रही हैं. नया मामला जिला मुख्यालय आरा से जुड़ा हुआ है जहाँ अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी और चलते बने. हत्या कब हुई और क्यों हुई इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. शहर की घनी आबादी में स्थित मृतक दम्पति की हत्या की खबर के बाद से जिले में सनसनी मच गई. लोग दहशत में हैं कि शहर में अब बुजुर्ग अपने घरों में सेफ नही हैं. एक साथ हुई इन दो हत्याओं के बाद लोगों के दिल में यह डर लाजमी है. हत्या की वजह अबतक स्पष्ट नही है. मृतक दंपति के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया लगता है कि हत्यारों ने पहले उनके सिर पर किसी चीज से वार किया और फिर धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक दंपति में 70 वर्षीय महेंद्र सिंह है जो पूर्व में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे. वे पूर्व में डीन भी रह चुके हैं. वे भाजपा के एक कदावर नेता भी थे जो काराकाट विधनसभा के पूर्व प्रत्याशी भी रकेह चुके थे. वही दूसरी मृतक उनकी पत्नी 65 वर्षीय पुष्पा सिंह
Read more