यूथ लीडर हैं, बहुत ही इंटेलेक्चुअल स्मार्ट हैं तेजस्वी-राजश्री

तेजस्वी की पत्नी एलेक्सिस उर्फ रशेल गोडिन्हो अपने पति की अपेक्षा ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. हालांकि उनकी डिग्री के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.रशेल ने काफी समय तक बार्कलेज के साथ काम कर चुकी है. तेजस्वी के साथ समय बिताने के दौरान ही उन्होंने अपने काम से ब्रेक ले लिया. रशेल ने एविएशन इंडस्ट्री में भी बतौर केबिन क्रू काम किया है. रशेल गोडिन्हो दिल्ली में रहती हैं और उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रहे चुके हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजश्री से शादी करने के बाद पटना में है आज एक चैनल में शादी को लेकर पूछे जा रहे तमाम सवालों का जवाब तेजस्वी और राजश्री ने मीडिया को दिया। एक चैनल से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मैं लंबे समय से राजश्री को जानता हूं। पिता जी ने जब शादी के लिए लड़की के बारे में पूछा तो मैंने अपनी पसंद बताई। इसके बाद दोनों परिवार मिले और रिश्ते के लिए तैयार हो गए। बिहार चुनाव, कोरोना और लालू यादव के स्वास्थ्य के कारण विवाह में देर हुई। अब बड़े स्तर पर भोज का आयोजन होगा। वहीं राजश्री ने कहा कि लालू-राबड़ी परिवार जमीन से जुड़ा हुआ है। मैं तेजस्वी को एक अच्छा राजनेता मानती हूं

पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी छोटी बहु रिचेल उर्फ़ राजश्री

तेजस्वी ने कहा कि लालू-राबड़ी यही चाहते थे कि जहां बच्चे खुश रहें वहीं शादी हो। उन्होंने कहा हम समाजवादी नेता रहे हैं, भेदभाव नहीं करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि लोहिया ने कहा था कि एक बार किसी महिला को वचन दे दिया तो पीछे नहीं हटना। राजश्री ने कहा कि शादी से पहले लालू-राबड़ी से कई बार मुलाकात हुई। तेजस्वी का परिवार जमीन से जुड़ा है। तेजस्वी क्रिकेटर रहते या नेता बनते, मेरा हर चीज  में समर्थन था। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी को एक अच्छे राजनेता के रूप में देखती हूं। राजश्री ने कहा कि विवाह के ताम-झाम की जगह अपने लोग आशीर्वाद दें, यही ख्वाहिश थी। राज श्री ने कहा कि सब ठीक लग रहा है. बस जो भी इन्होंने चुना, उसमें सपोर्ट था मेरा। मैं इनको बहुत ऊपर देखती हूं। ये यूथ लीडर हैं। बहुत ही इंटेलेक्चुअल स्मार्ट हैं। हमारा पूरा समर्थन रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री

उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए शादी में केवल परिवार को ही निमंत्रण दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि एक सबको बुलाते तो दिल्ली में जगह न मिलती. साधु यादव पर तेजस्वी ने कहा कि वह बड़े हैं उनका सम्मान है, उनकी बातों का तवज्जो नहीं देता हूं.अब बिहार की सेवा करनी है. तेजस्वी ने सभी बधाई देने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार में बहुभोज दिया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

PNCDESK