गिरफ्तार जिला पार्षदों की रिहाई के लिए आक्रोशपूर्ण विरोध

एमएसयू के सदस्यों ने किया प्रदर्शन आंदोलन जारी रखने की चेतावनी संजय मिश्र,दरभंगा साल 2024 और 2025 के चुनावों में अब ज्यादा देर नहीं. दरभंगा की सियासत में शह मात का खेल शुरू है. तमाम रंगत के दलों में इसकी खदबदाहट है. नई एंट्री हुई है एमएसयू (मिथिला स्टूडेंट यूनियन) की राजनीतिक इकाई मिथिलावादी पार्टी की. इससे संबद्ध दो जिला पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी रिहाई की मांग लिए एमएसयू ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. घोषणा के अनुरूप जिला परिषद् कार्यालय के सामने उनने उत्तेजित होकर प्रदर्शन किया. इससे पहले 21 सितंबर 2023 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में और नीरज क्रांतिकारी , अनीश चौधरी, हर्ष मिश्रा, कृष्णमोहन , रोहित मिश्रा , पांडव , गौतम झा की अगुवाई में सैकड़ों लोग मार्च में शामिल हुए. जिनमें कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के आम – आवाम ने भी शिरकत की. लहेरियासराय पोलो मैदान से ये जत्था हजमा चौराहा , लहेरियासराय टावर होते हूए जिप कार्यालय पहुंचा. जिप कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रशाशन से हल्की नोक झोंक के बाद जत्था को रोक दिया गया. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा वार्ता का सकारात्मक प्रयास को देखते हुए , सभी लोग वापस पोलो मैदान पहुंचे जहाँ यात्रा सभा मे तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए अविनाश भारद्वाज ने स्पष्ट रूप से प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के इशारे पर एमएसयू से ताल्लुक रखने वाले जिला पार्षद सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की साजिश
Read more