NIC कैम्प उड़ीसा में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ लौटे भोजपुर के छात्र

कई प्रतिभाओं से परिपूर्ण दिल्लू ने बनाई सबके दिल मे जगह NIC कैम्प उड़ीसा में भोजपुर के 6 छात्रों का हुआ था चयन आरा,29 मार्च. NIC कैम्प उड़ीसा में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 10 दिवसीय शिविर से वापस अपने जिले में भोजपुर के छात्रों का आगमन हो चुका है और वे शिविर मिले उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए सम्मान से गदगद हैं. NIC लघु भारत का जीवन्त नमूना पेश करता है. इसमें भारत की विविधता में एकता का साकार रुप दिखता है. ये विचार NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के उड़ीसा के कर्मकांड महाविद्यालय, जग्गनाथपुरी के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (NIC) में बिहार की शानदार प्रस्तुति के बाद टीम के साथ वापसी के समय दिल्लू सिंह ने व्यक्त किए. बिहार से कैम्प में शामिल छ: सदस्यों में दिल्लू भी एक है. दिल्लू ने यहां झूमर,डोमकच पर लोकनृत्य,धर्म निरपेक्षता विषयक वाद-विवाद,रंगोली,पोस्टर प्रतियोगिता , बारहमासा गीत एवं छठ पूजा की प्रस्तुति आदि में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई. रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड की गुमसेज पंचायत के बसुहारी गांव के हरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री दिल्लू सिंह के NSS के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (NIC) उड़ीसा के जग्गनाथपुरी कर्मकांड महाविद्यालय पुरी में सहभागिता और सफल प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन 19 मार्च से 25 मार्च तक जगन्नाथपुरी में किया गया था. छात्राएं इसे अपने लिए प्रेरणा मान रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार से NIC कैम्प के लिए महज छ: छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था. ये सभी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के हैं. एचडी

Read more

रामनवमी पर महावीर मदिर में होगा विशेष कार्यकर्म का आयोजन

20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा ड्रोन के सहारे की जाएगी पुष्प वर्षामहावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे “रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मन्दिर में होती है. इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मन्दिर में आने की संभावना है. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे”- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास समिति राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर की तरफ से विशेष इंतजाम किये जाते हैं. रामनवमी के मौके पर महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों समेत पूरे मन्दिर परिसर में पुष्पवर्षा की जाएगी. श्रीराम के जन्म के अवसर पर ड्रोन से फूलों की बारिश कर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा करने का एहसास कराया जाएगा. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक 12 काउंटर लगाए जाएंगे. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी. इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजन-अर्चना, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी. जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक

Read more

बिहार के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था पर अलग से होगी सीनेट की बैठक : अर्लेकर

बिहार के लोग बोझ नहीं.. बोझ उठाने वाले.. फिर क्यों जाना पड़ता पढ़ने के लिए अन्य प्रदेश आनेवाली पीढ़ी का भविष्य संवारना हो परम दायित्व  के एस डी संस्कृत विश्वविद्यालय के साढ़े चार अरब से अधिक के घाटे के बजट पर सीनेट ने लगाई मुहर संजय मिश्र,दरभंगा बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नए प्रयोग देखने को मिल सकते हैं. इसके संकेत बिहार के नए गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दरभंगा में दिए. रविवार को के एस डी एस यू यानि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की 46 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अलग से सीनेट की बैठक बुलाई जाएगी. कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दरबार हॉल में आयोजित सीनेट की बैठक में कहा कि ये विद्वत सभा है. सीनेट का कार्य सिर्फ बजट पास करना नहीं है. बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार कैसे हो? शिक्षा में सुधार के लिए अलग से सीनेट की बैठक होगी जिसमें सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक वातावरण की बेहतरी पर ही चर्चा होगी. उन्होंने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सीनेट की ऐसी विशेष सम्मिलन में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि सूबे के 13 करोड़ आबादी पर हमें गर्व है. बिहार के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे बोझ नहीं हैं ,बल्कि बोझ उठाने वाले हैं. फिर भी यहां के बच्चे दूसरे प्रदेशों में जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस पर हमें चिंतन करने की

Read more

विश्व रंगमंच दिवस के बहाने भारतीय रंगमंच और संस्कृत रंगमंच

संस्कृत रंगमंच की उत्पत्ति भारत में लगभग 3500 साल पहले हुई ओपी पाण्डेय भारत में रंगमंच का इतिहास बहुत पुराना है. ऐसा समझा जाता है कि नाट्यकला का विकास सर्वप्रथम भारत में ही हुआ. ऋग्वेद के कतिपय सूत्रों में यम और यमी, पुरुरवा और उर्वशी आदि के कुछ संवाद हैं. इन संवादों में लोग नाटक के विकास का चिह्न पाते हैं. अनुमान किया जाता है कि इन्हीं संवादों से प्रेरणा ग्रहण कर लागों ने नाटक की रचना की और नाट्यकला का विकास हुआ. यथासमय भरतमुनि ने उसे शास्त्रीय रूप दिया. भरत मुनि ने अपने नाट्यशास्त्र में नाटकों के विकास की प्रक्रिया को इस प्रकार व्यक्त किया है. नाट्यकला की उत्पत्ति दैवी है, अर्थात् दु:खरहित सत्ययुग बीत जाने पर त्रेतायुग के आरंभ में देवताओं ने स्रष्टा ब्रह्मा से मनोरंजन का कोई ऐसा साधन उत्पन्न करने की प्रार्थना की जिससे देवता लोग अपना दु:ख भूल सकें और आनंद प्राप्त कर सकें. फलत: उन्होंने ऋग्वेद से कथोपकथन, सामवेद से गायन, यजुर्वेद से अभिनय और अथर्ववेद से रस लेकर, नाटक का निर्माण किया. विश्वकर्मा ने रंगमंच बनाया आदि आदि. नाटकों का विकास चाहे जिस प्रकार हुआ हो, संस्कृत साहित्य में नाट्य ग्रंथ और तत्संबंधी अनेक शास्त्रीय ग्रंथ लिखे गए और साहित्य में नाटक लिखने की परिपाटी संस्कृत आदि से होती हुई हिंदी को भी प्राप्त हुई. संस्कृत नाटक उत्कृष्ट कोटि के हैं और वे अधिकतर अभिनय करने के उद्देश्य से लिखे जाते थे. अभिनीत भी होते थे, बल्कि नाट्यकला प्राचीन भारतीयों के जीवन का अभिन्न अंग थी, ऐसा संस्कृत तथा पानी ग्रंथों के अन्वेषण

Read more

दुनिया भर से बिहार पहुँचे 21 लोग, हफ्ते भर बिताया

UWC से आये लोगों को भाया बिहार, कहा सत्कार करने वाला राज्य है बिहार सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबिलिटी कार्यशाला आरा में संपन्न Patna Now Exclusive आरा, 26 मार्च (ओ पी पाण्डेय). कभी विश्व के ज्ञान का केंद्र रहने वाला बिहार आज अपने नाम को लेकर कई भ्रांतियों से घिरा हुआ है. बिहार का नाम आते ही एक पूर्वाग्रह सोच की मकड़जाल लोगों को जकड़े हुए है. अपने कई क्षेत्रों में विकास के बाद भी बिहार का नाम सुनकर कोई भी आज से 30 वर्ष पहले का ही बिहार समझता है चाहे वह किसी राजनायक का नाम हो, या किसी भी क्षेत्र के किसी भी मशहूर शख्सियत का नाम. इस बात की चर्चा पिछले दिनों राजधानी पटना में हुए GTRI-3 में भी बड़े व्यापक पैमाने पर हुई थी. चर्चा यही थी कि दुनिया भर में आज बिहारी अपने मेहनत के बदौलत दुनिया के कई कंपनियों से लेकर, ब्युरोकेट्स और कई ब्रांड के नाम में शुमार हैं फिर भी बिहार के नाम आते ही सामने वाला का परसेप्शन चेंज नही होता और इसकी वजह है कि कोई यहाँ आकर उन बदलाव को नही महसूस करता है. लेकिन बिहार के इस बदलाव को महसूस किया है देश नही बल्कि दुनिया भर से आये 21 लोगों ने, जिन्होंने एक हफ्ते तक यहाँ रहकर न सिर्फ यहाँ की पुरानी पद्धति को सीखा बल्कि बिहार के लोकल आबादी के बीच उनसे मिलने के बाद उनके रहन-सहन ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे बिहार के मुरीद बन सुनहरी यादों के साथ अपने देश वापस लौटे हैं.

Read more

सात दिवसीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप दे गया कई नई योजनायें

भोजपुर के आरा में कई देशों के छात्रों ने किया शिरकत दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षकों ने लिया भाग बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना मुख्य मकसद: कुमार प्रशांत घाना से निक, नाइजीरिया से ख़लील , विक्टोरिया जर्मनी से एबिलगे, इंडोनेशिया से मारिया ,पेरू से एंड्रिया ,साउथ अमेरिका से साना इस कार्यशाला में भाग लिया आरा के गोढना रोड स्थित सेंटर ऑफ रेजिलिएंस में 7 दिवसीय अंतरास्त्रीय सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप कुमार प्रशांत की अगुवाई में संपन्न हुआ. वर्कशॉप में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 19 विद्यार्थी 2 शिक्षक समान आरा भोजपुर में रहे और कई कार्य किये. वर्कशॉप के दौरों लोगों ने सेंटर ऑफ रेजिलिएशन के फ्लोटिंग हाउस प्रोजेक्ट पर काम किया. छात्रों  ने पुराने पद्धतियों  का उपयोग कर बांस का घर बनाना सीखा. उसे साथ- साथ गोबर मिट्टी तथा चुने से वैदिक ईंट का प्रोटोटाइप बनाना भी सीखा. प्रशांत के मुताबिक इस तरह के वर्कशॉप से ​​बिहार को लेकर देश के लोगों का नजारा बदलेगा. इस तरह के वर्कशॉप सब कराटे है कि बिहार एक शांति प्रिय, प्रोग्रेसिव तथा वेलकमिंग राज्य है. यूडब्ल्यूसी शिक्षक सानिध्य के मुताबिक यूडब्ल्यूसी के आने का मुख्य उद्देशय बिहार के बारे में बने बुरे पूर्वग्रह को तोड़ना था जिस तरह से काफी था तक हम सफल भी हुए. नीदरलैंड के रहने वाली लिसा के अनुसार बिहार के बहुत ही सुंदर और विविध वाला प्रदेश है, यहां पर लोग काफी मिलनसार और स्वागत है. वर्कशॉप का आयोजन करने वाले कुमार प्रशांत गोहाना रोड के निवासी हैं. प्रशांत ने 4

Read more

पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक अरुनीश चावला ने मोइनुल हक मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जल्द शुरू होगा टनल खुदाई का काम पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला, भाप्रसे, ने राजधानी पटना में चल रहे पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को किया. उन्होने मोइनुल हक स्टेडियम के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन और टनल बोरिंग मशीन के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाले चार में से पहले टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) “महावीर” को मोइन-उल-हक स्टेशन स्थित टनल शाफ्ट में उतारा गया है. जहां से टनल में  अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए खुदाई शुरू होनी है. इसी संबंध में डीएमआरसी के परियोजना निदेशक अजय कुमार ने चावला को पटना मेट्रो निर्माण कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी दी. चावला ने कार्य प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त मेट्रो निर्माण कार्य में आगे की कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एलटीडी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह,भाप्रसे, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव, सुनील कुमार यादव,भाप्रसे एवं डीएमआरसी के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. PNCDESK

Read more

आज से बाबा धाम की हवाई यात्रा शुरू, हफ्ते में 4 दिन मिलेगी सुविधा

पटना,26 मार्च( ओ पी पाण्डेय). देश के उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो लोग देवों के देव महादेव की नगरी बैद्यनाथ धाम उनका दीदार करने के लिएआस लगाए हुए थे. वैसे तो सालों भर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर उर्फ बैद्यनाथ धाम भक्तों की कतार लगी रहती है लेकिन वैसे लोग जो लंबी यात्रा की जगह जल्द दर्शन के आतुर थे वे इससे वंचित रह जाते थे. वैसे लोगों के लिए आज से विमान सेवा की सुविधा शुरू हो रही है जिससे भक्तों को उनके आराध्य का दर्शन करने में मदद मिलेगी. आज से पटना एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने और उतरने का नया शेड्यूल भी जारी हो गया है जो आज (26 मार्च 20323) से प्रभाव में आ जायेगा. गर्मी के दिनों के इस नए शेड्यूल में देवघर पटना देवघर सेक्टर में नई विमान सेवा भी शुरू की गई है. हफ्ते में चार दिन के लिए इंडिगो ने इस सुविधा को शुरू किया है. देवघर (वैद्यनाथ धाम) के लिए विमान सेवाएँ देवघर से पटना :दिन में 11:15 बजे देवघर से उड़ान भरने वाली 72 सीटों वाली विमान 6E7944 का पटना एयरपोर्ट पर आगमन दोपहर 12:15 बजे होगा. पटना से देवघर :पुनः यही विमान पटना से देवघर लिए विमान संख्या- 6E7945 बनकर 12:35 बजे प्रस्थान होगा जिसका देवघर एयरपोर्ट पर आगमन 01.35 बजे होगा. रविवार (26 मार्च) से शुरू होने वाले इस सेवा को फिलहाल हफ्ते में चार दिन के लिए रखा गया है. जो एक दिन बीच कर जारी रहेगा. यानि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

Read more

देव चैती छठ मेला 2023 को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के पास बना नियंत्रण कक्ष जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम ने  देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए . जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान देव चैती छठ मेला 2023 के दौरान दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों की पार्किंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अजीत कुमार को मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के साथ साथ नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया. मौके पर  सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर स्वीटी सहरावत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, उप मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. PNCDESK

Read more

भूत गायब कर देते हैं जिला परिषद के फाइल!

अव्यवस्था औऱ भ्रष्टाचार के खिलाफ जिप दफ्तर में एमएसयू ने शुरू किया आमरण अनशन 22 फीसदी कमीशन के दवाब का लगाया आरोप मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा धरना अनुचित, योजनाओं के अमल पर है फोकस संजय मिश्र,दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले कई पार्षद जिला परिषद दफ्तर में धरने पर बैठे हैं . आमरण अनशन की घोषणा करते हुए योजनाओं में 22 फीसदी कमीशन के आरोप लगाए.एमएसयू के प्रदेश अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर की अध्यक्षता में 13 सूत्री मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे नेताओं ने कहा कि जिला परिषद द्वारा अनुशंसित मनरेगा योजना का अबिलम्ब प्रशासनिक स्वीकृति मिले, जिप सदस्यों को उनके गृह प्रखंड में स्थायी तकनीकी सहायक मिले, 15 वीं. एवं विभिन्न मद की योजना में घोटाला पर रोक लगे, पंचम राज्य वित्त मद में हुए घोटाले की निष्पक्ष जाँच हो, नवगठित स्थायी समिति के अध्यक्ष को अलग से कार्यालय आवंटित किया जाय, साढ़े सात लाख तक की योजना देने वाला तुगलकी फरमान वापस हो और 15 लाख तक की योजना को प्रशासनिक स्वकृति दी जाय. सदस्यों ने चिंता जताई कि आये दिन जिला परिषद सदस्यों द्वारा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अन्य एजेंसी से कार्य करा लिया जाता है. कहा गया कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रशासनिक निरंकुशता है. साथ ही मौजूदा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है. अब सब्र का बांध टूट चुका है. ये भी कहा गया कि मिथिलावादी जिला परिषद सदस्यों के साथ जिला परिषद प्रशासन उपेक्षात्मक सलूक करती है. वहीं अनशन पर बैठे एमएसयू

Read more