देव चैती छठ मेला 2023 को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के पास बना नियंत्रण कक्ष जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम ने  देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए . जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान देव चैती छठ मेला 2023 के दौरान दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों की पार्किंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अजीत कुमार को मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के साथ साथ नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया. मौके पर  सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर स्वीटी सहरावत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, उप मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. PNCDESK

Read more

भूत गायब कर देते हैं जिला परिषद के फाइल!

अव्यवस्था औऱ भ्रष्टाचार के खिलाफ जिप दफ्तर में एमएसयू ने शुरू किया आमरण अनशन 22 फीसदी कमीशन के दवाब का लगाया आरोप मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा धरना अनुचित, योजनाओं के अमल पर है फोकस संजय मिश्र,दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले कई पार्षद जिला परिषद दफ्तर में धरने पर बैठे हैं . आमरण अनशन की घोषणा करते हुए योजनाओं में 22 फीसदी कमीशन के आरोप लगाए.एमएसयू के प्रदेश अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर की अध्यक्षता में 13 सूत्री मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे नेताओं ने कहा कि जिला परिषद द्वारा अनुशंसित मनरेगा योजना का अबिलम्ब प्रशासनिक स्वीकृति मिले, जिप सदस्यों को उनके गृह प्रखंड में स्थायी तकनीकी सहायक मिले, 15 वीं. एवं विभिन्न मद की योजना में घोटाला पर रोक लगे, पंचम राज्य वित्त मद में हुए घोटाले की निष्पक्ष जाँच हो, नवगठित स्थायी समिति के अध्यक्ष को अलग से कार्यालय आवंटित किया जाय, साढ़े सात लाख तक की योजना देने वाला तुगलकी फरमान वापस हो और 15 लाख तक की योजना को प्रशासनिक स्वकृति दी जाय. सदस्यों ने चिंता जताई कि आये दिन जिला परिषद सदस्यों द्वारा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अन्य एजेंसी से कार्य करा लिया जाता है. कहा गया कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रशासनिक निरंकुशता है. साथ ही मौजूदा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है. अब सब्र का बांध टूट चुका है. ये भी कहा गया कि मिथिलावादी जिला परिषद सदस्यों के साथ जिला परिषद प्रशासन उपेक्षात्मक सलूक करती है. वहीं अनशन पर बैठे एमएसयू

Read more

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट राजधानी की सूरत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा

स्वच्छ पटना: पटना मेट्रो सभी कार्य-स्थलों पर “सफ़ाई एवं स्वच्छता” के प्रति प्रतिबद्ध पर्यावरणीय उपाय एवं शहर की सफाई भी डीएमआरसी की प्राथमिकता     पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण स्थलों को साफ़-सुथरा रहने के लिए जुड़ें    दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डी एम आर सी) का पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पटना शहर की सूरत बदल देगा. इससे ने केवल स्थानीय यातायात में क्रांतिकारी बदलाव होगा और समय बचेगा बल्कि ये पटना शहर की अलग पहचान बनेगा मेट्रो निर्माण कर्मियों आने-जाने वालों सुरक्षा से बिना समझौता किये और बिना किसी बाधा के परियोजना को पूरा करने के लिए डी एम आर सी द्वारा अनेक प्रयास किये गए हैं .  शहर की स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखना पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्राथमिकता में रहा है . प्रत्येक निर्माण स्थल पर प्रतिदिन सफाई के लिए समर्पित एक टीम लगाई जाती है . बैरिकेडिंग एवं उसके नीचे जमने वाली धूल की नियमित सफाई के लिए के लिया धूल एवं बैरिकेडिंग बोर्ड की सफाई के उपाय किये जाते हैं जिससे कि कूड़ा-करकट/मिट्टी आदि को सड़क पर फैलने से रोका जा सके . इसके अतिरिक्त निर्माण के दौरान हवा में धूल को फैलने से रोकने के लिए नोज़ल आधारित मिस्ट स्प्रिंक्लिंग सिस्टम (मिस्ट कैनन) का प्रयोग किया जा रहा है . नोज़ल आधारित मिस्ट स्प्रिंक्लिंग सिस्टम में पानी को बौछार में परिवर्तित कर दिया जाता है जिससे उसकी क्षमता बढ़ जाती है और पानी की खपत कम हो जाती है और इससे हवा के प्रदूषण कणों जैसे PM10 और PM2.5 को फैलने से रोका जाता है .

Read more

बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन को दिखीं कई संभावनाएं

संभावना के स्टॉल पर दिखीं कई सम्भावनायें चित्रकार संजीव सिन्हा ने DM को भोजपुर अक्षर को भोजपुरी पेंटिंग से सजाई पेंटिंग उपहार में दिया आरा,23 मार्च. शाहाबाद के पुराने मुख्यालय और भोजपुर के वर्तमान मुख्यालय ऐतिहासिक नगरी आरा में बिहार की 111वीं जयंती धूमधाम से मनाई. जिला प्रशासन की ओर से सरकारी इमारतों को दो दिन पहले से ही जहाँ दुल्हन की तरह नीली रौशनी के प्रकाश यंत्रों से सजा दिया गया वही ऐतिहासिक रमना मैदान के अंदर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्कूलों और विभागों की झांकियां लगाई गयीं. सबकी प्रस्तुति एक से बढ़कर एक और आकर्षक थी. लेकिन इन झाँकियों में आकर्षण का केंद्र रहा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा के संभावना स्कूल का स्टॉल. आमतौर पर CBSE कॅरिकुलम के स्कूल देसी और ठेठपन चीजों से दूर रहते हैं. वहाँ स्कूलों में कार्यक्र्म तक में लोकल भाषा या लोकगीतों की प्रस्तुति पर संचालक कतराते हैं लेकिन CBSE बोर्ड से जुड़े होने के बाद भी संभावना स्कूल के बच्चों द्वारा भोजपुर से जुड़े लिट्टी चोखा, दाल पिठोरी, ब्वायल पीठा, फ्राई पीठा, बेसन का सब्जी, लकठो, बेलग्रामी, खाजा, मोतीचूर का लड्डू, खुरमा, होरहा, गुलगुला आदि पारम्परिक व्यंजन को प्रस्तुत किया गया. जिसने यह साबित कर दिया कि भाषा को भले ही आधुनिक बना लें या उसमें ढल जाएं लेकिन अपने जड़ के बिना हमारी पहचान अधूरी है. भाषा तो सिर्फ सम्प्रेषण का एक माध्यम है. असली पहचान तो हमारी लोक परपंरा

Read more

लक्ष्मी झा ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को किया गौरवान्वित: आर के सिन्हा

भारत की ओर से  पहली महिला है जिसने कम से कम समय में किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दुनिया के चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाली बिहार की बेटी सुश्री लक्ष्मी झा जी के सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा भवन, अन्नपूर्णा पथ, कुर्जी, पटना में किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सुश्री लक्ष्मी झा को सम्मानित किए. पदम् श्री विमल जैन इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे .भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा के सौजन्य से बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने  विश्व की चौथी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमजारो की चढ़ाई कर देश और बिहार का नाम रौशन किया . इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि जब पहली बार अनिता कुंडू आकर मुझसे एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सहयोग करने का आग्रह किया था उसके बाद हमने उन्हे हरसंभव मदद किया फलस्वरूप आज अनिता कुंडू ने न सिर्फ एवरेस्ट की चढ़ाई की बल्कि आज वे कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है जो पर्वतरोही में अपनी जगह बनाना चाहती है. उसी के बाद कई लड़कियां आकर मुझसे मिली. इसी क्रम में लक्ष्मी झा जी मुझसे मिली और उन्होंने अपनी इच्छा बताई , तब मैंने इन्हे उतर काशी के एनआईएम  इंस्टीट्यूट में पर्वतरोही का प्रशिक्षण करवाया जिसका नतीजा है कि लक्ष्मी झा ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची

Read more

’पोरस सिकंदर’ नाटक से अनिल मुखर्जी शताब्दी नाट्योत्सव का हुआ समापन

पारसी रंगमंच शैली के जरिए नाटक में तत्कालीन समय को टीम ने अच्छे से किया उजागर : आर के सिन्हाराज्य में राष्ट्रीय नाट्य विधालय की इकाई की हो स्थापनापोरस सिकंदर देख इतिहास में खो गए दर्शक राजधानी पटना में अनिल कुमार मुखर्जी नाट्योत्सव के अंतिम दिन बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के रंगकर्मियों द्वारा पोरस सिकंदर नाटक का मंचन रवीन्द्र भवन मे किया गया. इस अवसर पर भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कलाकारों को बेहतरीन नाटक प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी.उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि पटना में कालिदास रंगालय का पुनर्निर्माण हो साथ में राष्ट्रीय नाट्य विधालय की इकाई की हो स्थापना की जाए इसके लिए मैं भी प्रयास कर रहा हूँ आप सभी भी करें. महोत्सव के अतिम दिन पोरस सिकंदर नाटक मे विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं को दृश्यों और पारसी शैली की अभिनय शैली के माध्यम से मंच पर दर्शाया गया. सिकंदर अपने पिता की मृत्यु के पश्चात अपने सौतेले व चचेरे भाइयों का कत्ल करने के बाद यूनान के मेसेडोनिया के सिन्हासन पर बैठा था। अपनी महत्वाकांक्षा के कारण वह विश्व विजय को निकला. जब सिकंदर ईरान से आगे बड़ा तो उसका सामना भारतीय सीमा पर बसे छोटे छोटे राज्यों से हुआ. भारत की सीमा में पहुंचते ही पहाड़ी सीमाओं पर भारत के अपेक्षाकृत छोटे राज्यों अश्वायन एवं अश्वकायन की वीर सेनाओं ने कुनात, स्वात, बुनेर, पेशावर में सिकंदर की सेनाओं को भयानक टक्कर दी। मस्सागा (मत्स्यराज) राज्य में तो महिलाएं तक उसके सामने खड़ी हो गईं, पर धूर्त और

Read more

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की चार टनल बोरिंग मशीनों में पहला “महावीर” मोइन-उल-हक स्टेशन में उतारा गया

टीबीएम महावीर के सीरियल नंबर डीजे1090 का वजन लगभग 420 मीट्रिक टन टीबीएम का वजन 60 हाथी के वजन के बराबर   पटना की मिट्टी के अनुरूप टीबीएम का कराया गया है निर्माण पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का चार में से पहले टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) “महावीर” का सोमवार को पटना में मोइन-उल-हक स्टेशन में पटना विश्वविद्यालय स्टेशन की ओर 1494 मीटर की ड्राइव लंबाई के लिए उतारा गया. टीबीएम महावीर के सीरियल नंबर डीजे1090 का वजन लगभग 420 मीट्रिक टन है. पटना मेट्रो परियोजना में अंडरग्राउंड टनलिंग का काम टीबीएम मशीन से किया जाएगा. टीबीएम का काम करना पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का पहला कदम है, जो मोइन-उल-हक स्टेडियम में शुरू हो गया है. टीबीएम जो मलबा हटाने में सहायता करेगी. टीबीएम को नीचे उतारने के बाद अन्य भाग को असेम्बल किया जाएगा. सेगमेंट की फीडिंग बाद में की जाएगी, यानी टीबीएम के मुख्य भाग को काम करने के बाद टीबीएम को पूरी तरह से जोड़ने की प्रक्रिया में लगभग 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है. एक बार टीबीएम पूरे रूप से असेम्बल हो जाने के बाद ड्राइव शुरू हो जाएगी. टीबीएम की तुलना एक अफ्रीकी हाथी के वजन से की जाती है; एक हाथी का वजन लगभग होता है 7 मीट्रिक टन तो इस टीबीएम का वजन 60 हाथी के वजन के बराबर माना  जा सकता है.दिल्ली के बाद डीएमआरसी का पटना मेट्रो में यह दूसरा मौका है जब टीबीएम को पहले जमीन पर असेंबल किया गया और उसे क्रैडल पर मेगालिफ्ट की मदद से

Read more

पटना जंक्शन पर टीवी में चला दिया अश्लील वीडियो

कंट्रोल रूम में अश्लील फिल्म देख रहे थे कर्मचारी3 मिनट तक चलता रहा; मुकदमा दर्जएजेंसी में छापा, अश्लील फिल्म देखते मिले कर्मीअश्लील वीडियो चलने के बाद डीआरएम ने केस दर्ज करने के आदेश दिएहर प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहादत्ता कम्युनिकेशन नाम की एजेंसी के कर्मचारियों ने दिखाया अश्लील वीडियो रविवार को अहले सुबह पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो दिखाया जाने लगा. अपनी फॅमिली के साथ यात्रा कर रहे लोगों को शर्मिन्दगी उठानी पड़ी. कुछ यात्रियों उस फुटेज को रिकॉर्ड कर आरपीएफ को जानकारी दी.स्क्रीन पर जिस वक्त एडवर्टाइजमेंट से जुड़े वीडियो चलाए जाने थे, उसी दौरान विज्ञापन के बदले अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हो गया. इसके बादआरपीएफ ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा. इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई आरपीएफ उस एजेंसी के लोगों से बात की, जिनके जिम्मे पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने की जिम्मेदारी है. फिर आरपीएफ ने ही अपने कंट्रोल रूम से दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया.इस घटना के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते पाए गए. हालांकि आरपीएफ को देखते ही उन लोगों ने तत्काल इसे डिलीट कर दिया. एजेंसी के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही ह. एजेंसी के मालिक को बुलवाया गया है.मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता लिया. उसके बाद उनके

Read more

व्यथा कथा डीएम साहब की…. राजस्व कर्मचारियों की करतूत के बहाने

किरतपुर में हुई लाखों की हेराफेरी सरकार की छवि तार-तार,डीएम के तेवर हैं तल्ख संजय मिश्र,दरभंगा दरभंगा जिले के डीएम राजीव रौशन इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि राजस्व विभाग के लोगों की कुत्सित करस्तानी की शिकायत बार बार और लगातार आती है. खास कर राजस्व कर्मचारी और उनके निजी मुंशी की. जिले के टॉप ब्यूरोक्रैट की वेदना हकीकत के कारण निःसृत हो रही कि इनका नाता सीधे आम जनों से है और उनके बुरे कारनामों से सरकार की छवि तो ध्वस्त होती ही है साथ ही लोग निराश हो जाते हैं. डीएम की समझ मोटे तौर पर दो कारणों से है. राजस्व कर्मचारी अक्सर निर्धारित जगह पर नहीं बैठते और ये कि वे निजी मुंशी रखते हैं. समाज के बीच निजी मुंशी को दलाल के नजरिए से देखा जाता जो कि अपने आकाओं खातिर अवैध वसूली करता है. अवैध वसूली तो अपनी जगह… ये मालगुजारी जमा करने आने वाले लोगों की दी गई वैध रकम भी गटक लेता है. लूट के इस आयाम का इजहार आधिकारिक बैठकों में संभव नहीं. डीएम की पीड़ा को सही से समझने के लिए जिले के 18 में से एक किरतपुर प्रखण्ड की एक केस स्टडी में डुबकी लगाते हैं..दरभंगा जिले का एक प्रखण्ड है किरतपुर. बाढ़ प्रभावित इलाका. वहां एक राजस्व कर्मचारी हुए जुगेश कुमार. सर्कल इंस्पेक्टर तक के प्रभार में रहे. रसियारी – पौनी पंचायत की राजस्व वसूली की अपनी जिम्मेदारी. लेकिन कई परिवार कराह रहे. हर साल की तरह जब जमीन की रसीद कटाने, परिमार्जन, दाखिल खारिज जैसे काम

Read more

पटना मेट्रो : रियल टाइम इमरजेंसी इवैक्यूएशन मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

पटना मेट्रो परियोजना मोइनुल हक़ स्टेडियम निर्माण स्थल पर हुआ आयोजन शनिवार को मोइनुल हक में पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण स्थल पर वास्तविक समय आपातकालीन निकासी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कोऑपरेशन (डीएमआरसी) ने किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन निकासी टीम की तैयारी और तैयारी की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया. इस तरह के मॉक ड्रिल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक सतत अभ्यास है जिसका अनुपालन समय-समय पर किया जाता है और निर्माण स्थलों पर कर्मचारियों और श्रमिकों की तैयारियों की जांच की जाती है. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, निर्माण स्थल पर होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए बचाव अभियान और विभागों में समन्वय के लिए प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन कर उन्हें निर्देशित करने का काम करती है. जब शुरू हुआ मॉक ड्रिल भूमिगत सुरंग स्थल के 17 मीटर गहरे शाफ्ट में एक मजदूर के घायल होने की सूचना प्रशासनिक कार्यालय को मिली.एमयूएच स्टेशन में बेस स्लैब, लॉन्चिंग शाफ्ट पर रीइंफोर्समेंट और टीबीएम लोअरिंग की तैयारी का काम चल रहा था. करंट लगने के बाद एक मजदूर बेहोश हो गया और बेस स्लैब की सतह पर गिर गया. वह डी वॉल कोर कटिंग के काम में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिकल केबल के साथ काम कर रहा था. पर्यवेक्षक ने साइट सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया और नीचे शाफ्ट में साइट पर चिकित्सा आपात स्थिति के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद आपातकालीन बचाव दल को सतर्क कर दिया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. पटना

Read more