डेयरी परिसर unnamedमें पानी निकासी के काम जारी
ट्रायल के तौर पर पचास हजार लीटर दूध का उत्पादन हुआ शुरू

पटना डेयरी प्रोजेक्ट में गुरूवार की शाम पांच बजे से पुनः उत्पादन शुरू हो गया. डेयरी से पानी निकासी का काम जारी है.  कुल दस मोटर पंप से पानी निकासी का कार्य जारी है. डेयरी केप्लांट में लगेमशीनों में घुसे पानी की निकासी के लिए कोलकाता से छोटी-छोटी मशीन ला कर मशीन से घुसे पानी को निकालने का कार्य भी जारी है. ट्रायल के तौर पर लग भग 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन हुआ है . शेष देढ़ लाख दूध बिहार शरीफ ,बरौनी , हाजीपुर से मांगया जा रहा है. प्रबंधक निदेशक सुधीर कुमार सिहं ने बताया कि पानी की निकासी का काम जारी है. जिस के कारण ट्रायल के तौर पर एक मशीन को चालू करके लग भग 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन शुरू हो गया है . जिन मशीन में पानी घुसा था उसकी निकासी के लिए कोलकाता से आधे दर्जन छोेटी मशीन और विशेषज्ञ को बुला कर काम किया जा रहा है. उन्होंने  बताया कि हर एक मशीन को पहले ट्रायल कर ने के बाद ही चालू किया जाएगा.