बिहार ग्रीन ने जीता अटल बिहारी बाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियशिप का खिताब




भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ का आयोजन

महिला क्रिकेट चैंपियनशिप से बिहार की महिला खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म : ऋतुराज सिन्हा

पटना,पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैम्पियशिप का खिताब बिहार ग्रीन ने जीत लिया. बेहद रोमांचक मुकाबले में बिहार ग्रीन ने बिहार येलो को 04 रनों से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा किया. बिहार येलो की कप्तान आर्या सेठ ने टॉस जीतकर बिहार ग्रीन को बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया.

बिहार ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 03 विकेट पर 123 रन बनाये. अनन्या तिवारी ने शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान प्राची राजन ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली. बिहार येलो की गेंदबाज मुस्कान और नैंसी को एक-एक विकेट मिला. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार येलो ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े लेकिन पहले विकेट के पतन के बाद बिहार ग्रीन के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए बिहार येलो को 119 रनों पर रोक दिया. बिहार येलो की ओर से एंड्री रानी और मुस्कान वर्मा ने क्रमशः 30 और 32 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाये रखा, लेकिन जीत का सेहरा बिहार ग्रीन के सिर पर बंधा. अनन्या तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दोनों टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा(नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान सभा), भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने पुरस्कृत व सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों की चर्चा की और क्रीड़ा प्रकोष्ठ को खेल में क्रांति लाो के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा अटल जी की जयंती के अवसर राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट का आयोजन कर क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने उन्हें सच्ची श्रधांजलि अर्पित की है.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी महिलाओं को मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें उनके अधिकार दिलाने हेतु सदैव कार्यरत थे. उनकी जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन से बिहार के महिला खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्राप्त होगा जिससे अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेगी. उक्त अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू एवं मंच संचालन राज शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश मेहता ने किया. मैचों का आंखो-देखा हाल कमेंटेटर मृत्युंजय कुमार झा ने सुनाया.

संक्षिप्त स्कोर-बिहार येलो टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय

बिहार ग्रीन-20 ओवर में 123/3 विकेट

अनन्या तिवारी-59 (4×8, 6×1), प्राची रंजन- 26 (4×4) एवं ममता कुमारी-12 (4×2), अतिरिक्त – 19 नैंसी-31/1 एवं मुस्कान वर्मा -34/1 विकेट

बिहार येलो – 20 ओवर 119/4 विकेट

मुस्कान वर्मा – 32 (4×3), एंड्री रानी -30 (4×3), आर्या सेठ-16 (4×1) एवं मिताली राज -15 (4×1), श्वेता-26/1 एवं अनन्या तिवारी-10/1 विकेट

फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज – प्रीति प्रिया (बिहार नार्थ), बेस्ट बैट्समैन – साना अली (बिहार रेड), बेस्ट बॉलर – जुली कुमारी (बिहार ग्रीन), बेस्ट फील्डर – आर्या सेठ (बिहार येलो), बेस्ट विकेटकीपर-ममता कुमारी (बिहार ग्रीन), प्लेयर ऑफ

उक्त अवसर पर भाजपा नेता संजीव यादव, सुजय सौरव, वार्ड पार्षद अंजलि राय, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी अभय सिंह, सह-संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, विकास गोल्डी, आनंद सिन्हा, विकाश कुमार, कुंदन कुमार, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, सुमित शर्मा, अजय मुन्ना, कुमार कर्मवीर, कंचन, रिमझिम, डॉ श्वेता, रेणु, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, डॉ रवि, रणधीर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

By pnc

Related Post