टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2023 प्रकाशित, किट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

भुवनेश्वर : टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग में KIIT विश्वविद्यालय ने बाजी मारी है। बुधवार को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग-2023 प्रकाशित हुई, जिसमें किट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल किट 801+ की स्थिति में था। इस साल इसमें 200 रैंक का सुधार हुआ है और यह 601+ पर है। रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा शैक्षणिक वातावरण, अनुसंधान, नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग समावेश जैसे मानदंडों के आधार पर तैयार की जाती है। इस वर्ष किट रजत जयंती मनाते हुए इस उपलब्धि ने किट विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कमर्चारियों को खुशी दी है। टाइम्स हायर एजुकेशन दुनिया के तमाम विश्वविद्यालयों के लिए यह रैंकिंग तैयार करता है। पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर किट को इस साल देश के पूर्वी और ओडिशा विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। कई शिक्षाविदों नेकिट और किस के संस्थापक अच्युत सामंत को दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बराबर एक बहुत ही अल्पकालिक विश्वविद्यालय होने के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया है। शिक्षाविदयों ने कहा है कि, सामंत की दूर दृष्टि के लिए, ओडिशा का एक विश्वविद्यालय आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बराबर होने के साथ स्थापित और पुराने विश्वविद्यालय को पीछे छोड़ दिया है। इस अवसर पर सामंत ने कहा है कि, यह सफलता विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी, छात्रों और कमर्चारियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है। किट विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों और कमर्चारियों ने संस्थापक सामंत के निरंतर प्रयासों और दूर

Read more

लिट्रा पब्लिक स्कूल ने किया मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन

पटना. 7 मई. लिट्रा पब्लिक स्कूल के द्वारा 7 मई 2022 अभिलेखभवन बेली रोड में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पूर्ण रूप से मां को समर्पित था. इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित प्रकाश ने अपने भाषण में कहा कि सभी जगह भगवान नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने भगवान के रूप में मां की रचना की है. उन्होंने मां को प्रकृति का अनमोल उपहार बताया. इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि तविसी पांडे (IFS Regional Passport Office, Patna) ने भी मातृत्व पर कुछ पंक्तियाँ बोलीं. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे सभी माताएं विशेष होती हैं और कैसे वे अपने तरीके से समाज में योगदान करती हैं. उन्होंने कहा कि सभी माताएँ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने आप में विशेषज्ञ होती हैं. हर मां अपने बच्चे के लिए बहुत खास होती है और अपने बच्चे, खासकर लड़कियों के लिए रोल मॉडल होती हैं. इस अवसर पर विद्यालय की प्रिन्सपल सादिया रब ने भी इस विचार को विस्तार से बताया और कहा कि माँ का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने एलपीएस की उपलब्धियों और शिक्षा के अलावा एलपीएस (LPS) द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया. प्रिन्सपल ने अवसर पर मौजूद अतिथियों को लिट्रा पब्लिक स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विदेशी भाषा, आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स, कोडिंग, तैराकी, अध्ययन पोर्टल पर बच्चों का ऑनलाइन साप्ताहिक टेस्ट, साप्ताहिक क्लास टेस्ट, रमन साइंस क्लब आदि के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि क्लास के नोट्स, शिक्षण सामग्री, वीडियो आदि सकहोल के वेबसाइट पर

Read more

कांग्रेस नेता तारिक अनवर के खिलाफ पटना सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज

कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर के खिलाफ पटना सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है. उनपर यह मुकदमा जानेमाने गीतकार और शायर जावेद अख्तर के उस बयान के समर्थन करने के खिलाफ किया गया है, जिसमें जावेद ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. पटना के शिवपुरी मुहल्ले में रहने वाले अखौरी सुबीर कुमार सिन्हा ने मंगलवार 7 सितंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पटना के कोर्ट में तारिक अनवर के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया है. इस परिवाद-पत्र की संख्या है – 3934 (C) 2021 (अखौरी सुबीर कुमार सिन्हा वनाम तारिक अनवर एवं अन्य). इस मुकदमे में परिवादी ने कहा है कि 5 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने जावेद अख्तर के बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, “देश के जाने माने लेखक एवं कवि जावेद अख्तर जी की बात तर्क संगत है. तालिबान और भाजपा-RSS के विचारधारा में कोई अंतर नहीं है-तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है और भाजपा-RSS हिन्दु राष्ट्र”. परिवादी के मुताबिक, तारिक अनवर का यह सोशल मीडिया में व्यक्तव्य बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है एवं इसके द्वारा भाजपा–आरएसएस के साथ ही हिन्दू मानसिकता को ठेस पहुचाने एवं देश के सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया गया है. बता दें, हाल ही में जानेमाने शायर जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस और विहिप जैसे संगठनों से की थी. उन्होंने बीते हफ्ते तालिबान को लेकर कहा था कि तालिबान एक बर्बर संगठन हैं और उनकी हरकतें निंदनीय हैं, इसको कोई नहीं नकार सकता है. लेकिन हमारे देश के आरएसएस, विहिप और बजरंग

Read more

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

नयी दिल्ली | रविवार को नई दिल्ली में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में विश्व भर में फैले कायस्थों को संगठित होने के लिये आह्वान किया गया. ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (Global Kayastha Conference, जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने यह आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि हम संगठित होकर काम करें तो कायस्थ समाज अपने स्वर्णिम अध्याय और गौरवशाली अतीत को फिर से पाने में सफल हो जायेगा. जीकेसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, 40 मैक्समुलर रोड में हुई. इसकी अध्यक्षता जनता दल यूनाईटेड प्रवक्ता और जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने की. इस बैठक के मुख्य अतिथि चक्रपाणि जी महाराज थे. भगवान चित्रगुप्त जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रीय गीत और गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इसके बाद अभय सिन्हा और माया कुलश्रेष्ठ ने आरती की. बैठक में देश और विदेश भर के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने शिरकत की. कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विजय चन्द्रदास ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव रंजन प्रसाद और मनोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि चक्रपाणि ने उद्घाटन संबोधन किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ सम्पन्न हुआ. जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि कायस्थ समाज का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली इतिहास रहा है. स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जय प्रकाश नारायण और बाला साहब ठाकरे जैसी

Read more

69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप KIIT कैम्पस में शुरू

भुवनेश्वर | शुक्रवार को बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम, के.आई.आई.टी. (KIIT) डीम्ड विश्वविद्यालय में 69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष और महिला) चैम्पियनशिप 2020-21 का उद्घाटन हुआ. बीजू पटनायक की 105वीं जयन्ती के अवसर पर दिवंगत बीजू बाबू को पुष्पाजंलि देने के उपरान्त इस समारोह का शुभारम्भ किया गया. उद्घाटन समारोह में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के वॉलीबॉल संघों के अध्यक्ष और महासचित भी उपस्थित थे. इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के 1200 से अधिक पुरुष और महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहली बार केन्द्र शासित प्रदेश, लद्दाख की टीम, वी.एफ.आई. के प्रेसिडेन्ट की उचित अनुमति के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. कई अर्जुन अवार्डी और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में भाग लेंगे. भारतीय वॉलीबॉल के इतिहास में पहली बार ओडिशा ने एक राज्य के रूप में पिछले साल 68वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद लगातार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप की मेजबानी की. साथ ही पहली बार सभी मैच इन्डोर कोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग के साथ खेले जाएंगे. सभी मैच बीजू पटनायक इन्डोर स्टेडियम में ओडिशा राज्य सरकार के कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार ही खेले जाएंगे. ओडिशा को एक राज्य के रूप में चार वॉलीबॉल नेशनल चैम्पियनशिप – 36वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2009, 41वीं नेशनल सब-जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019, 68वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप 2019-20 और अब वर्तमान 69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप 2020-21 आवंटित किये गये हैं. चारों टूर्नामेंट के.आई.आई.टी. (KIIT) परिसर में

Read more

जानिये, कब खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल

बिहार में 4 जनवरी से ही हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, कोचिंग और कॉलेज खुल चुके हैं. सरकार की ओर से कहा गया था कि प्राथमिक स्कूलों के खोलने पर फैसला 15 दिन बाद होगा. इस बयान के बाद बीस दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. अब छोटे बच्चों के पैरेंट्स को बेसब्री से इंतजार है सरकार के अगले स्टेप का. दरअसल 4 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कुछ स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार की ओर से इन मामलों पर खास ध्यान दिया जा रहा था. कोरोना के मामलों के साथ भीषण ठंड के कारण अब सरकार ने इस मामले पर होने वाली बैठक को फिलहाल टाल दिया है. स्कूल खोलने को लेकर अब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक 30 जनवरी को संभावित है जिसमें प्राथमिक स्कूलों को खोलने या ना खोलने पर फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कोविड के घटते मामलों के मद्देनजर शिक्षा विभाग प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को खोलने का मन बना चुका है. लेकिन आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. pncb

Read more

अनजान घुड़सवारों से गाँव में दहशत

सिवान (राजेश कुमार की रिपोर्ट) | कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है, जिससे एक लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में लाकडाउन जारी है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसके बाद इसका और दो हफ्ते बढ़ना लगभग तय है. कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू भी कर दिया है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के लिए इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है. इसी लॉक डाउन में सिवान से तकरीबन 10 की संख्या में आए घोड़ा वालो ने सरण के मसरख प्रखंड के पकड़ी मैं एक मंदिर के पास डेरा डाला. जिससे ग्रामीणों में दहशत बन गया. बाद में ग्रामीणों ने अपने गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में सूचना दी तत्काल. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालक ने वीडियो और थाना प्रभारी को भी सूचना दी. लेकिन कोई भी प्रखंड से ना प्रखंड विकास पदाधिकारी और ना थाना प्रभारी ने इसकी सुध ली. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद सभी गो सवारों ने गांव से बाहर चले गये.

Read more

धनुपरा में जयप्रकाश चौधरी तो कोइलवर में थाना प्रभारी ने की मदद

भोजपुर (आमोद कुमार) | कोरोना वायरस को लेकर किये लॉक डाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. ऐसे में आज वैश्विक महामारी ,राष्ट्रीय आपदा करोना की दौड़ मे प्रभारी जदयू विधानसभा ब्रह्मपुर सह जिलाध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू भोजपुर के जयप्रकाश चौधरी द्वारा अपने पैत्रिक गाँव धनुपरा (आरा) में मजदूरों की बस्तियों मे लगभग दो सौ परिवार के बीच अपनी खेती का हरी सब्जियां एवं दो क्विंटल चावल वितरित किया गया.इनके इस पुनीत कार्य में जदयू के मुकेश कुमार एवं जीतेंद्र चंद्रवंशी भरपूर साथ दिया. गौरतलब हो कि पूरे देश एवं प्रदेश की सभी गतिविधियां लॉक डाउन के कारण बंद है. ऐसे मे गरीब मजदूरों के घर भोजन एवं आवश्यक वस्तुओं की समस्या है. हम सभी राजनैतिक समाजिक कार्यकर्ताओं की कर्तव्य होता है कि इस संकट की घडी मे गरीब मजदूर एवं जरुरतमंदों को साथ दें. कोइलवर थाना प्रभारी ने की जरूरतमंदों की मददजहां एक ओर पूरे देश के लोग देश के समर्थन में एकजुट होकर खड़ा है. कोरोना से निपटने के लिये देशवासियों का यह अटूट संकल्प सरहनीय है. वही दूसरी ओर लॉकडाऊन से भूख की एक बड़ी समास्या आ खड़ी हुई है. जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के लगभग 80 प्रतिशत लोगों के घर का खर्चा मजदूरी से चलता है. सभी लोग दैनिक मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते हैं. किन्तु सभी प्रकार के काम स्थगित हो जाने के कारण इनका जीना बेहाल हो गया है. इस विपदा को देखते हुए

Read more

सबको साथ मिलकर कोरोना से जंग लड़नी होगी – रणविजय

भोजपुर (ब्युरो रिपोर्ट) | जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोग खुलकर सहयोग करने लगे हैं. इसे लेकर विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवियों ने सहयोग का हाथ बढ़ा दिया है. सभी अपने-अपने स्तर से सहयोग करने में जुट गए हैं. कोई गरीबों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रहा है, तो कोई मास्क, सैनिटाइजर, फिनाइल आदि का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहा है. जिला प्रशासन और सरकार को भी इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग राशि दे रहे हैं. ऐसे संकट की घड़ी में RJD के MLC रणविजय सिंह ने अपने सहयोगी राजद के जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव के साथ मिलकर पहल किया है. इस दौरान उन्होंने प्रखण्ड के राजापुर में लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर व बिलीचिंग पाउडर का वितरण किया. इस दौरान MLC ने कोरोना से जंग हेतु इससे बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन करने था समाजिक दूरी बना कर रहने का आग्रह किया. इसके अंतर्गत लॉक डाउन से पीड़ित लोग जिन्हें रोज 2 वक्त का खाना नही मिल पा रहा है उसको राशन देने के साथ-साथ लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर , बिलीचिंग पावडर आदि का वितरण किया. इस दौरान प्रखण्ड के इंग्लिश पुर में भी लोगों के बीच जाकर मास्क, सेनिटाइजर व बिलीजिंग पाउडर दिया तथा साफ-सफाई के साथ लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि आप अपने घरों में रहें. अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद लोगों को सहयोग कीजिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अंधकारमय कोरोना को

Read more

कोरोना के कारण राज्य में सभी सेवाएं ठप्प

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा रविवार को एपिडेमिक डिजीज ऐक्ट 1897 की धारा 2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुछ सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्णता बंद करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश सभी जिला मुख्यालयों, सभी अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों पर लागू होगा. सरकार द्वारा दिया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. फिलहाल यह लॉकडाउन 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन में निजी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा, सेवा दूरसंचार सेवा, बैंकिंग एवं एटीएम सेवाएं, डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान, खाद्यान्न एवं किराने के प्रतिष्ठान, फल सब्जियों की दुकानें, दवा की दुकानें, सर्जिकल आइटम से संबंधित संस्थान, पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन, एलपीजी गैस एजेंसी, पोस्ट ऑफिस तथा कोरियर सेवाएं, कॉमर्स सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को सम्मिलित नहीं किया गया है. बताते चलें कि 31 मार्च तक लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहन, एंबुलेंस, आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन को अनुमति दी गई है. साथ ही इन सभी सेवाओं के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों एवं सरकारी कार्यों में लगे हुए वाहनों को इस आदेश की परिधि से बाहर रखा गया है. सरकारी कार्यालयों में आमजन के प्रवेश को प्रतिबंधित करने संबंधी सामान्य प्रशासन विभाग के पहले का निर्देश लागू रहेगा. उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी जिला दंडाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है. इस कार्य

Read more