मंगल तालाब की बदलेगी सूरत

350 वाँ गुरु पर्व के समापन समारोह और 351 वे प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल , पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनद किशोर और पटना नगर निगम के मेयर सीता शाहू ने पटना सिटी का दौरा कर मंगल तालाब पहुंचे. जहाँ उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित 350वें गुरु पर्व के समापन समारोह के आयोजन की तैयारी पर बैठक में भाग लिया.




मीटिंग में आगामी 25 दिसंबर को होने वाले गुरु पर्व के समापन समारोह में साफ -सफाई के सम्बन्ध में विशेष चर्चा की गई और सम्बंधित अधिकारियों से इस दिशा में सक्रिय हो कर काम करने का निर्देश दिया, साथ ही हरी झंडी दिखा कर सफाई टीम को रवाना किया, वही सभी अधिकारियों ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ- सफाई की और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोगों से भी साफ सफाई में सहयोग करने की अपील की है.

इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त का कहना था कि गायघाट से लेकर पटना साहिब तक साफ- सफाई के लिए सफाई उपकरण के साथ 700 सफाईकर्मियों को लगाया गया है जो तीन पालियों में काम करेंगे. मंगल तालाब के सम्बन्ध में आनंद किशोर ने कहा कि मंगला तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और इसके लिए तालाब परिसर में मरम्मत का कार्य किया जायेगा, खाली स्थानों पर पेड़ पैधे लगा कर सजाया जायेगा और तालाब में बोटिंग की व्यवस्था भी जाएगी. इस काम को 20 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा.

 

 

पटना से अरुण

By dnv md

Related Post