सीबीआई तेजस्वी से वहीं ईडी दफ्तर में मीसा भारती से कर रही है पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे -तेजस्वी सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है. हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे. तेजस्वी यादव को सीबीआई तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को सीबीआई की ओर से जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया.रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपित बनाया है. 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है. PNCDESK

Read more

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ शुरू

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू है. साल भर में 2 बार छठ मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाते हैं. देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनाथ पंडित ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि 25 मार्च को भरणी नक्षत्र में नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू होगा. उस दिन व्रती गंगा स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चाशनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व का संकल्प लेंगे. 26 मार्च रविवार को कृत्तिका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. सूर्य अर्ध्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त: उन्होंने बताया कि 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा. 27 मार्च को शाम के अर्ध्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अर्ध्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त शुभ है. चैती छठ का महत्व: तीर्थ पुरोहित श्रीनाथ पंडित बताते है कि चैती छठ सबसे प्राचीनतम छठ पर्व है. इस महीने में होने

Read more

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट राजधानी की सूरत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा

स्वच्छ पटना: पटना मेट्रो सभी कार्य-स्थलों पर “सफ़ाई एवं स्वच्छता” के प्रति प्रतिबद्ध पर्यावरणीय उपाय एवं शहर की सफाई भी डीएमआरसी की प्राथमिकता     पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण स्थलों को साफ़-सुथरा रहने के लिए जुड़ें    दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डी एम आर सी) का पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पटना शहर की सूरत बदल देगा. इससे ने केवल स्थानीय यातायात में क्रांतिकारी बदलाव होगा और समय बचेगा बल्कि ये पटना शहर की अलग पहचान बनेगा मेट्रो निर्माण कर्मियों आने-जाने वालों सुरक्षा से बिना समझौता किये और बिना किसी बाधा के परियोजना को पूरा करने के लिए डी एम आर सी द्वारा अनेक प्रयास किये गए हैं .  शहर की स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखना पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्राथमिकता में रहा है . प्रत्येक निर्माण स्थल पर प्रतिदिन सफाई के लिए समर्पित एक टीम लगाई जाती है . बैरिकेडिंग एवं उसके नीचे जमने वाली धूल की नियमित सफाई के लिए के लिया धूल एवं बैरिकेडिंग बोर्ड की सफाई के उपाय किये जाते हैं जिससे कि कूड़ा-करकट/मिट्टी आदि को सड़क पर फैलने से रोका जा सके . इसके अतिरिक्त निर्माण के दौरान हवा में धूल को फैलने से रोकने के लिए नोज़ल आधारित मिस्ट स्प्रिंक्लिंग सिस्टम (मिस्ट कैनन) का प्रयोग किया जा रहा है . नोज़ल आधारित मिस्ट स्प्रिंक्लिंग सिस्टम में पानी को बौछार में परिवर्तित कर दिया जाता है जिससे उसकी क्षमता बढ़ जाती है और पानी की खपत कम हो जाती है और इससे हवा के प्रदूषण कणों जैसे PM10 और PM2.5 को फैलने से रोका जाता है .

Read more

ये हैं बिहार की कुशल उद्यमी महिलाएं

महिला सशक्तिकरण एवम स्वावलंबनसे जीविका दीदियां गढ़ रही हैं इतिहास कुशल उद्यमी के रूप में जीविका दीदियां गांधी मैदान में पटना,24 मार्च. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण महिलायें स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हैं. इसकी बानगी बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य कार्य्रकम स्थल गाँधी मैदान में एस जीविका पवेलियन में ग्रामीण महिलाएं एक कुशल उद्धमी के रूप में ग्रामीण, शिल्प, हुनर, कला एवं व्यंजन के साथ उपस्थित दिखीं. जीविका पवेलियन में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत संस्था निर्माण एवम क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन, दिव्यांगता समावेशन, समामाजिक विकास, जे. वायर्स,सतत जीविकोपार्जन योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, कृषि, नीरा, जीविका स्किल्स, मधुग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शिल्पग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शिल्प उत्पादक समूह, पशुधन, कौशिकी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, स्वास्थ्य-पोषण एवम स्वच्छता, जल-जीवन- हरियाली के स्टॉल लगे हुए थे. इन स्टॉल्स पर जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए भी उपलब्ध थी. साथ ही वैसे युवक – युवतियां भी रोजगार स्टॉल पर अपने अनुभव साझा कर रहे थे जिन्होंने जीविका के माध्यम से नौकरी पाकर अपने सपनो को साकार किया है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य-पोषण एवम स्वच्छता के स्टॉल पर जीविका दीदियों द्वारा निर्मित पौध आधारित मायरा सैनेट्री पैड भी उपलब्ध है. यह पैड पर्यावरण के अनुकूल है जो स्वत: मिट्टी में मिलकर नष्ट हो जाता है. इसके साथ ही जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) पर आगंतुक अपने स्वास्थ्य की भी जांच निः शुल्क करा रहे थे. वही व्यंजन मेला परिसर में जीविका दीदियों द्वारा संचालित जीविका दीदी की रसोई के छह स्टॉल पर देशी एवम

Read more

तेज प्रताप ने किया स्टॉलों का निरीक्षण, लोगों से पेड़ लगाने का किया आग्रह

पेड़ लगाने और जलवायु संतुलित करने का वन मंत्री ने किया जनता से आग्रह पटना,23 मार्च. गांधी मैदान, पटना में “बिहार दिवस 2023” के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार की प्रदर्शनी एवं स्टॉल का उद्घाटन माननीय मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा किया गया साथ ही विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण माननीय मंत्री ने किया. उक्त अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, BSPCB के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार घोष, सदस्य सचिव, एस. चंद्रशेखर सहित बोर्ड के अन्य वरीय पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे. शशिकांत कुमार डीएफओ, आरटीपीडी और पार्क प्रमंडल ने पूरे परिसर में लगे स्टॉल और विभिन्न गतिविधियों से माननीय मंत्री को अवगत कराया. उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक का भी आनंद लिया और सभी से पेड़ लगाने और जलवायु को संतुलित करने और जैव विविधता को संजोए रखने का आग्रह किया. PNCB

Read more

नहीं दिखा चांद, शुक्रवार से रमजान शुरू

फूलवारी शरीफ,22 मार्च. पवित्र माह रमजान का चांद बुधवार को देश के किसी भी हिस्से में नहीं देखा गया. इस कारण शुक्रवार से माहे रमजान की शुरुआत होगी और पहला रोजा शुक्रवार को रखा जाएगा. गुरुवार से तरावी होगी और शहरी की भी शुरुआत होगी. बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी एवं खानकाह ए मुजिबिया फुलवारी शरीफ के प्रशासक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने घोषणा किया है कि गुरुवार को माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया , इस कारण माहे रमजान की 1 तारीख शुक्रवार होगी और पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा . गुरुवार से रमजान का पहला तरावीह की नमाज मस्जिदों में शुरू हो जाएगी . तरावीह की तारीख तय होने के साथ ही मस्जिदों में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं. इसके तहत रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी की गई. गर्मी के मद्देनजर तमाम मस्जिदों में रोजेदारों की सुविधा के लिए पंखे, कूलर के इंतजाम किए गए . वजूखाने में वाटर सप्लाई के लिए लगी जो टोटियां खराब हो गई थीं, उन्हें बदला गया ताकि रोजेदारों को कोई दिक्कत न हो. सहरी और इफ्तार का वक्त बताने वाली, मस्जिदों की मीनारों पर लगी बत्तियां भी दुरुस्त कराई गईं. चटाई, जानमाज की भी खरीद की गई. इसी तरह तमाम कमेटियों की ओर से भी लाउडस्पीकर का इंतजाम किया गया .

Read more

111 साल का हुआ बिहार ,सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने किया बिहार दिवस का उद्घाटन  बिहार का प्राचीन इतिहास बिहार को आगे ले जाएगा एक सौ ग्यारह साल का बिहार, जश्न हुआ जोरदार विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बिहार और आगे बढ़ेगा सात निश्चय योजना ने बिहार के लोगों को दी सुविधाएं समाज के हर तबके के उत्थान का काम कर रही है सरकार बिहार दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का पटना के गांधी मैदान में बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया . ‘युवा शक्ति, बिहार की प्रगति’ थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कई तरह के समारोहों का आयोजन किया गया है. बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार नेमांगा सबका सहयोग, बोले- मिलकर रहेंगेतो आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए सबका सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर रहेंगे तो आगेबढ़ेंगे. उन्होंने तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से आग्रह किया कि पार्टी से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए हम सब को काम करना है. सीएम नीतीश  ने बिहार के विकास के लिए सबका सहयोग मांगा

Read more

लक्ष्मी झा ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को किया गौरवान्वित: आर के सिन्हा

भारत की ओर से  पहली महिला है जिसने कम से कम समय में किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दुनिया के चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाली बिहार की बेटी सुश्री लक्ष्मी झा जी के सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा भवन, अन्नपूर्णा पथ, कुर्जी, पटना में किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सुश्री लक्ष्मी झा को सम्मानित किए. पदम् श्री विमल जैन इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे .भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा के सौजन्य से बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने  विश्व की चौथी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमजारो की चढ़ाई कर देश और बिहार का नाम रौशन किया . इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि जब पहली बार अनिता कुंडू आकर मुझसे एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सहयोग करने का आग्रह किया था उसके बाद हमने उन्हे हरसंभव मदद किया फलस्वरूप आज अनिता कुंडू ने न सिर्फ एवरेस्ट की चढ़ाई की बल्कि आज वे कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है जो पर्वतरोही में अपनी जगह बनाना चाहती है. उसी के बाद कई लड़कियां आकर मुझसे मिली. इसी क्रम में लक्ष्मी झा जी मुझसे मिली और उन्होंने अपनी इच्छा बताई , तब मैंने इन्हे उतर काशी के एनआईएम  इंस्टीट्यूट में पर्वतरोही का प्रशिक्षण करवाया जिसका नतीजा है कि लक्ष्मी झा ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची

Read more

पोर्न स्टार तक पहुंचा पटना का वायरल वीडियो, बॉलीवुड में आने का यूजर्स ने दिया न्योता

दिखा देंगे पोर्न बीचे बाजार में, आइये ना हमारे बिहार में पटना, 22 मार्च (ओ. पी. पांडेय). बिहार लगातार कुछ ना कुछ वजह से वजह से सुर्खियों में रहता है. ये सुर्खियां कभी राजनीति तो कभी शिक्षा तो कभी रिजल्ट को लेकर रहता है को कभी कुछ उटपटांग हरकतें भी इसे सुर्खियों में ला ही देती हैं, चाहे वह कोई बयान ही किसी के लिए दिया गया क्यों न हो. लेकिन इन दिनों बिहार की राजधानी पटना सुर्खियों में है एक पोर्न वीडियो को लेकर जिसका प्रसारण रेलवे स्टेशन जैसे जगह पर सार्वजनिक किया गया है. 19 मार्च को हुए इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद रेलवे ने इस पर एक्शन तो लिया लेकिन स्टेशन पर हुए इस शर्मनाक घटना के बाद वायरल वीडियो ने दुनिया मे तहलका मचा दिया. देखने वाले लोगों में कइयों ने इस दृश्य को देखने के बाद इसे रिकॉर्ड कर लिया तो कई यात्रियों की शर्म से आंखे तक नही उठ पाई जो इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 10 पर टेलिकास्ट इस इस वीडियो का क्लिप के वायरल के बाद उस विडीयो में काम करने वाली पोर्न स्टार केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) ने अपना फ़ोटो ट्वीट करते हुए इंडिया 🇮🇳 हैश टैग बिहार रेलवे स्टेशन (#BiharRailwayStation) लिखा है और लाल रंग की साड़ी में अपना फ़ोटो पोस्ट किया है. एक पोर्न स्टार द्वारा इंडिया के लिए पोस्ट डालते समय अपना फ़ोटो साड़ी में डालना उसके लिए भारतीय संस्कृति के सम्मान का जहां संकेत देता है वही पोर्न

Read more

बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचला

मनेर।। पटना के मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा नयका टोला के निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मृतक पेशे से चालक था. मृतक धीरेंद्र कुमार पटना से अपने घर मनेर के हल्दीछपरा जा रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल डाला जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का मोटर साइकिल नं BRO1FH 9394 है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना की पुलिस मौके पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद , मुखिया अशोक यादव, एवं समाजसेवी अभिषेक कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. निखिल आनंद ने कहा कि समाज के एक होनहार युवा जिसके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी उसकी मौत की भरपाई कतई नहीं हो सकती है और यह घटना बहुत ही दुखद है, और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाते रहे और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की. अजीत

Read more