शारदा बाबू की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई

पुण्यतिथि पर याद किए गए सम्भावना के संस्थापक स्वर्गीय शारदा प्रसाद सिंह आरा, 14 मार्च. स्थानीय ‘शान्ति-स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा में गुरुवार को पूर्व सहकारिता पदाधिकारी सह सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व० शारदा प्रसाद सिंह की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र, प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके तैल्य-चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि बाबूजी की प्रेरणा से आज सम्भावना विद्यालय भोजपुर जिले ही नहीं बल्कि सूबे में अपना नाम रौशन कर रहा हैं. यहां से शिक्षा प्राप्त कर होनहार छात्र-छात्रा उच्च पदों पर आसीन होकर देश में विद्यालय का नाम बढ़ा रहे हैं. प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने कहा कि बाबू जी का शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था. उनका कहना था कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारा समाज व देश तरक्की कर सकता है. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने एवं विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.इस मौके पर उप-प्राचार्य ऋषिकेष ओझा समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित कई शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धापुष्प अर्पित किया.

Read more

राजभवन के नियम ताख पर, VKSU भ्रष्टाचार की साख पर

VKSU में छात्रों से 500 रुपये हो रही है जबरन वसूली PHD में नियमों के उल्लंघन पर राज्यपाल को पत्र पैट नोटिस में गड़बड़ी और कोर्सवर्क में अतिरिक्त शुल्क का मुद्दा आरा, 13 मार्च(ओ पी पाण्डेय). वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्री-PHD सत्र 2022 में आवेदन लिए जा रहे हैं. मगर पैट प्रवेश परीक्षा में राजभवन द्वारा निर्देशित PHD अधिनियम के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. पैट की अधिसूचना में नियमों को दरकिनार किये जाने को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ और दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी के सदस्य तथा शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज ने कुलाधिपति सह राज्यपाल को अलग अलग पत्र भेजकर पैट परीक्षा की अधिसूचना को अविलंब रद्द करने तथा दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है. पूर्ववर्ती छात्र संघ के सह संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि पैट सूचना में सीटों की जानकारी नहीं है. पिछली बार भी यह कहकर कि बाद में सीटों की संख्या जारी की जाएगी मगर नहीं की गयी जिसका नतीजा यह है कि गणित सहित कई विभागों में कोर्सवर्क के समय विवाद हुआ. न्यूनतम योग्यता में स्नातकोत्तर में 55% अंक से उत्तीर्ण छात्र अनिवार्य है मगर अपेयरिंग छात्र से भी आवेदन लिए जा रहे. रवि प्रकाश सूरज ने कहा कि राजभवन से निर्देशित और अकादमिक काउंसिल से अनुमोदित फीस ही कोर्सवर्क छात्रों से लिया जाना है मगर 500 रु कम्प्यूटर के नाम पर जबरन वसूले जा रहे. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पूरे मामले को दुःखद बताते हुए कहा कि कुलपति के समक्ष ही राजभवन के परिनियमों की धज्जियाँ

Read more

इस योजना से होगी हर घर 15 हजार की बचत

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : ऐसी योजना जो हर घर के 15 हजार रुपये बचाएगी रूफ टॉप सोलर योजना के तहत सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं? पटना, 2 मार्च(ओ पी पांडेय). बिजली की बढ़ती राशि और बिल से हर घर त्रस्त है. आधुनिकता के बढ़ते संसाधन ने गाँव-गाँव तक फ्रिज से लेकर कूलर, ओवन,आयरन, समेत कई उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पहुंचा दिया है. आधुनिकता की मार ऐसी है कि अब गाँव बस नाम का रह गया है, गाँव से बैल गायब हो गए हैं और उनकी जगह मशीनों, मोटर और ट्रैक्टर ने ले ली है. आलम यह है कि आराम के इस संसाधनों की गिरफ्त में हर घर ऐसा जकड़ा है कि अब मेहनत करने में पसीने छूटने लगते हैं और इन संसाधनों ने बिजली के बिल को इतना बढ़ा दिया है कि बिजली के अन्य विकल्पों पर बाते हों रही हैं. एक ऐसा ही विकल्प है सूर्य से आने वाली रोशनी के रूप नित पाने वाले सौर्य ऊर्जा का. सरकार ने आम जन के लिए इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति भी दे दी है, जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना.आइये जानते हैं इस योजना को आम आदमी कैसे ले सकता है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक केंद्रीय योजना है जिसका लक्ष्य भारत में वैसे एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करने का विकल्प चुनते हैं।

Read more

हिटलर शाही नहीं चली तो मोदी शाही नहीं चलेगी: माले

रैली को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी व मशाल जुलूस आरा, 2 मार्च. रोजगार और विकास के सवाल पर 3 मार्च को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाकपा माले ब्रांच कमेटी वार्ड नंबर 21 गोला मोहल्ला के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन् विश्वास रैली में भाग लेने 3 मार्च को पटना चलो, भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारों से लोगों को संगठित करने का काम किया गया. प्रभात फेरी गोला मोहल्ला मोड़ से शुरू होकर बड़ी खटाल बघवा गली मगहिया टोली महादेवा रोड चित्र टोली रोड बिजली रोड,तरी मोहल्ला, चौधरीयाना पश्चिम टोला, नाला मोड, एमपी बाग, टाउन थाना होते हुए गोला मोहल्ला मोड़ पर पहुंचा जहां गोला मोहल्ला मोड पर प्रभात फेरी को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने जन विश्वास रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में 3 मार्च को पटना चलने का आह्वान किया और कहा कि नहीं चली जब हिटलर शाही, नहीं चलेगी मोदी शाही. रोजगार और विकास के लिए संघर्ष तेज करना होगा और बिहार के जल्लाद राज के खिलाफ बिहार के छात्र नौजवान किसान मजदूर प्रगतिशील बुद्धिजीवी कामगार सभी एकजुट होकर इस तानाशाह मोदी और नीतीश की सरकार के गद्दारी भाजपा-जदयू सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश में आई है तब से नफरत हिंसा धार्मिक उन्माद की राजनीति हो रही है. प्रभात फेरी में शामिल प्रमुख लोगों में

Read more

अपराधी बेलगाम! सिविल कोर्ट के मेन गेट पर फायरिंग

आरा कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े की फायरिंग आरा, 29 फरवरी. भोजपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली भोजपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को अपराह्न सीविल कोर्ट के गेट पर अपराधियों द्वारा फायरिंग है. सिविल कोर्ट आरा के मेंन गेट पर अपराधियों के इस गोली का शिकार एक व्यक्ति हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया है. फायरिंग की इस घटना के बाद सिविल कोर्ट आरा में दहशत का माहौल व्याप्त है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी कोर्ट परिसर के अंदर चाकू से लेकर बम तक अपराधियों द्वारा फेंका जा चुका है,जिसके बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी और किसी को भी ऐसे अंदर जाने की अनुमति नही है. अपराध अपराधियों के मनोबल को रोकने में जिला प्रशासन व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है. ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी कहा कि सिविल कोर्ट के में गेट पर दर्जनों पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में गोलीबारी की घटना निंदनीय है. सिविल कोर्ट आरा असुरक्षित है. सवाल यह है कि दर्जनों की संख्या में मौजुद रहने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी रही? फायरिंग किसने की और क्यों हुई इसका कोई पता नही चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Read more

पटना में जुट रहे हैं दुनियाभर से नामचीन बिहारी !

दुनिया के नामचीन बिहारियों का जमावड़ा 24-25 फरवरी को पटना में GTRI 4.0 के मंच पर करेंगे बिहार के बेहतरी के लिए बात GTRI-4.0 का उद्देश्य : वैश्विक समाज और बाजार की अवधारणा को एक मंच प्रदान कर इसे साझा करना जिससे बिहार में नए रोजगार के मौके या व्यवसाय को बढ़ावा मिले पटना, 23 फरवरी(ओ.पी. पाण्डेय). बिहार की राजधानी पटना में शनिवार से शुरू हो रहा है GTRI (ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव) का चौथा बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम. 24-25 फरवरी तक होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में दुनिया भर से फेमस बिहारी प्रतिभाओं का आगमन होगा और सभी मिलकर बिहार के सकारात्मक विकास की बातें करेंगे. मंच पर अपनी मेहनत के बल पर बिहार का परसेप्शन चेंज करने वाले अपने क्षेत्र में शीर्ष शख्सियतों का आगमन होगा. GTRI-4 के इस चौथे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और गेस्ट ऑफ़ ऑनर भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अजय सिंह, स्पेशल गेस्ट बिहार के अवर गृह एवम कैबिनेट सेक्रेटरी डॉ एस सिद्धार्थ शामिल होंगे. कार्यक्रम के संरक्षक अदिति नंदन के कुशल नेतृत्व में देश-दुनिया के नामचीन हस्तियों के जुटान शहर के जाने-पहचाने लेमन ट्री होटल में 24 और 25 फरवरी 2024 को होगा. इस बार की भी मुहिम है समाज के विभिन्न परिक्षेत्रो के प्रबुद्धजनों को एक मंच पर लाकर एक ऐसे सार्थक संवाद की परिकल्पना को फलीभूत करना, जो समाज को विकसित और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो. यह पथ प्रदर्शक की भूमिका के तौर पर उभर कर सामने आए.

Read more

खामोश हो गयी सबकी पसंदीदा आवाज

आवाज की दुनिया के शानदार फनकार अमीन सयानी का जाना एक शून्यता है पटना, 22 फरवरी. आवाज का असर ऐसा होता है कि दूर से ही कोई खींचा चला आता है. तभी तो इस आवाज के करोड़ो प्रशंसक चंद शब्दों और उनकी पुकार पर तुरन्त कूच करने को तैयार रहते हैं. मतलब ये आवाज का ही असर है कि आपको नेता, अभिनेता या सम्राट की उपाधि दे देता है. ऐसे मशहूर आवाज के कई धनी हुए लेकिन अपनी आवाज से लोगों के बीच कई दशकों तक कोई जगह बनाया तो वे थे जाने-माने रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी. 91 वर्ष की उम्र तक उन्होंने अपना जलवा लोगों के दिलों तक बरकरार रखा था. लेकिन लोगों के दिल मायूस हो गए जब 91 की उम्र में उनके निधन की समाचार उनके प्रशंसकों को मिली. देश ही नही विदेशों तक उनके लिए ये मायूसी छाई रही. उनके बेटे राजिल सयानी ने अपने पिता की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि अमीन सयानी ने 20 फरवरी की रात अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ है. उनका अंतिम संस्कार 22 फरवरी को होगा. अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1931 में मुंबई में हुआ था. अमीन भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाते थे. उनको ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी लेकर आए थे. उन्होंने लगभग 10 साल तक अंग्रेजी कार्यक्रम किए. रेडियो के अलावा अमीन ‘भूत बंगला’, ‘तीन देवियां’, ‘बॉक्सर और कत्ल’ जैसी फिल्में में भी नजर आए थे. अमीन सयानी भारत के

Read more

राजनीति को कंडोम का सहारा

कंडोम बना राजनीतिक पार्टी का प्रचार टूल आंध्र प्रदेश,(desk) 22 फरवरी. अबतक AIDS और यौन रोगों को दूर करने के लिए प्रचलन में आया कंडोम अब चुनावी जीत में भी कूद पड़ा है. सुनने में आपको अटपटा सा जरूर लग रहा होगा लेकिन ये कोई मनगढ़ंत या कही सुनाई बात नही बल्कि सत्य है. कंडोम ने दो सियासी पार्टियों के प्रचार को अपने पैकेट पर जगह दे दिया है, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समर्थकों के घर-घर तक पहुंचाया गया है. मामला आंध्र प्रदेश का है. राजनीति में क्या कब हो जाये कुछ कहा नही जा सकता. अबतक आपने एक साथ मिलकर चुनाव में लड़ने से लेकर राजनीति की कुर्सी की बागडोर थामने वालों के लिए आपने जहर उगलने और कई तरह की टिप्पणियों को ही सुना होगा. चुनाव जीतने और चर्चा में रहने के लिए भी राजनीतिक पंडित इसे राजनीति का एक गहना मानते हैं. यही नही चुनाव में प्रचार के कई रूपों को भी आपने सियासी दलों को पैसे, शराब और साड़ियां बांटते देखा व सुना होगा लेकिन क्या आपने इस लिस्ट में कंडोम बांटते सुना है? ये चौंकाने वाला कारनामा किया है आंध्र प्रदेश की सियासी पार्टियों ने. जहाँ की दो प्रमुख सियासी पार्टियों पर कंडोम के पैकेट के ऊपर अपना चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छापकर घर-घर बंटवाने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को सत्ता पर काबिज YSR कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी TDP दोनों के चुनाव चिन्ह वाले कंडोम

Read more

पूर्व राज्यपाल के घर CBI का रेड

राज्यपाल ने कहा – बेवजह तानाशाह द्वारा परेशान हो रहे हैं, 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. पटना,22 फरवरी. बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास और दफ्तर सहित 30 ठिकानों पर CBI की रेड के बाद सियासी पारा चढा हुआ है. यह रेड जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) के भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है. इसी भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दफ्तर और आवास रेड मारा है. गुरुवार को CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके निकटवर्ती सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई समेत कई जगहों पर मारे गए हैं. बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क के कॉन्ट्रैक्ट की मंजूरी सत्यपाल मलिक के समय में ही मिली थी जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. CBI ने पिछले महीने भी इस केस में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग 8 स्थानों पर छापा मारा था. गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई

Read more

विश्व पुस्तक मेला में डॉ हरेराम पाठक एवं डॉ चंद्रेश्वर को सम्मान

चौधरी कन्हैया प्रसाद स्मृति संस्थान, आरा द्वारा सम्मान समारोह नई दिल्ली, 19 फरवरी.’ विश्व पुस्तक मेला , नई दिल्ली के आखिरी दिन ‘सर्वभाषा ट्रस्ट, नई दिल्ली’ और चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह स्मृति संस्थान, आरा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी – भोजपुरी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ हरेराम पाठक को हिंदी आलोचना कोश’ के लिए एवं डॉ चंद्रेश्वर को भोजपुरी कथेतर साहित्य’ के लिए को देश के सम्मानित शती साहित्यकार रामदरश मिश्र जी के हाथों सम्मानित किया गया. निश्चित राशि, उत्तरीय और सम्मान-पत्र द्वारा उक्त दोनों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. डॉ चंद्रेश्वर की हाल ही में आरा और अपने गाँव पर पुस्तकों की काफी चर्चा रही है. सम्मान समारोह में हिंदी और भोजपुरी के कई साहित्यकार और पाठक उपस्थित थे. दिल्ली से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

Read more