ग्लोइंग ब्यूटी के ये हैं टिप्स, करें ट्राई

आरा, 23 मार्च( ओ पी पांडेय) . बिहार दिवस पर तीन दिवसीय स्किन ट्रीटमेंट एवं टूल्स फेशियल कार्यशाला पूर्व एन सी सी औफिस ब्लौक रोड आरा, ब्लौसम ब्यूटी क्लिनिक एन्ड स्पा एकेडमी में आज से प्रारंभ हो गया. ग्लोइंग ब्यूटी पाने के टिप्स यहाँ आने वाले प्रतिभागियों को तीन दिनों में मिलेगी.

कलकत्ता से आयी ब्यूटीशियन ट्रेनर इन्द्ररानी गांगुली ने बताया कि गर्मियों में स्किन की देखभाल कैसे करें. उन्होंने बताया कि गर्मियां आते ही स्किन से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हो जाती है. इस समय ऑयली स्किन से लेकर टैनिंग की समस्या कई लोगों को बहुत परेशान करती है. ऐसे में स्किन को इस समय ख़ास देखभाल की आवश्यकता होती है. कई लोग स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. कुछ प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन को कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते है. ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए खास तरह की टिप्स ट्राई करनी चाहिए. इन टिप्स को करने से स्किन को किसी तरह का नुक़सान भी नहीं होगा और स्किन ग्लोइगं बनेगी.




गर्मियों में ये ट्राई करें :

  • गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए स्क्रब अवश्य करें. स्क्रब करने से त्वचा नैचुरल क्लीन होता है और डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ होता है.
  • स्किन पर स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करे और ध्यान रखें स्किन पर स्क्रब को ज्यादा देर न मले. ऐसा करने से स्किन खराब हो सकता है.
  • गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी की अवश्यक होता है.
  • दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी अवश्य पिएं. ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट रहेगी और स्किन ग्लोइंग भी बनेगी.
  • सही मात्रा में पानी पीने से शरीर के हानिकारक विषैले पदार्थ भी आसानी से बाहर निकलते हैं.

ऐसे करें शंख फेशियल:
कार्यशाला में उन्होंने ब्यूटी टिप्स सीखने आने वाली महिलाओं को शंख फेशियल करने का तरीका बताया. इनके लाभ शंख का नियमित रूप से चेहरे पर मसाज टूल्स के रूप में उपयोग करने से उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे हैंगिंग डलनेस, फाइन लाइन्स और झुर्रियां को रोका जा सकता है. शंख कठोर मांस पेशियों और ऊतकों को आराम देने में मदद करता है इस प्रकार उम्र बढ़ने के संकेतो को दूर करता है.

वर्षा खान ब्यूटीशियन कार्यशाला मैनेजमेंट ट्रेनर है. उन्होंने स्किन ट्रीटमेंट संबंधित बारीक महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी और कहा कि जो सेवाभावी है, जो सेवा कर सकती है, उनके लिए ही ब्यूटीशियन का व्यवसाय है. घर बैठे आमदनी प्राप्त करने का बेहतरीन जरिया है. खासकर महिलाओं के लिए. इस कार्यशाला में कई महिलाएं उपस्थित रही जिससे कुमुद, गुन्जंन कुमारी संध्या कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, डौली कुमारी, अनामिका कुमारी, उमा कुमारी पिन्की कुमारी, रिन्कु तिवारी, और रिना कुमारी उपस्थित रहीं.

Related Post