रिवोल्यूशन फिजिक्स का रिवोल्यूशन 75 से ऊपर लाये छात्रों ने अंक

25 से अधिक छात्रों ने लाया फिजिक्स में 80 प्रतिशत से अधिक

आरा,23 मार्च. परीक्षा के बाद रिजल्ट का आना एक ऐसा जश्न है जिसके आने का इंतजार महीनों से परीक्षार्थियों को रहता है. इस इंतजार का जश्न उस समय 100 गुना तब बढ़ जाता है जब परीक्षार्थी रिजल्ट में सफल हो जाते हैं. 500 गुना तब बढ़ जाता है जब प्राथम श्रेणी से रिजल्ट आता है और एक हजार गुना तब बढ़ जाता है जब परिक्षर्थियों का अंक 75 के ऊपर यानि डिस्टिंक्शन की सीमा को भी पार कर देता है. इस बार बिहार इंटरमीडिएट में अच्छे के रिजल्ट के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. हालांकि लड़कों को हर स्ट्रीम में लड़कियों ने अपने रिजल्ट से पछाड़ दिया है. रिजल्ट के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल है. ऐसे ही एक संस्थान ने सबसे अलग बाजी मारी है जहां के अधिकतर छात्रों ने फिजिक्स में सबसे अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. टॉपर का अंक भले ही कितना भी हो लेकिन उसका फिजिक्स में अंक यहाँ के छात्रों से कम ही आया है.




जी हां हम एक साल पहले से आरा में संचालित होने वाले कोचिंग संस्थान रिवोल्यूशन फिजिक्स की. रिवोल्यूशन फिजिक्स के छात्रों ने बेहतर रिजल्ट लाकर यह साबित कर दिया है कि वे एक अच्छे संस्थान की देखरेख में पढ़ रहे हैं. इस संस्थान की छात्रा रौशनी कुमारी ने बिहार टॉपर को भी फिजिक्स में पछाड़ दिया है. बिहार टॉपर को फिजिक्स में 94 जबकि रौशनी को 95 अंक आए है. वही छात्र त्रिदेव ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि फिजिक्स में 90 अंक प्राप्त किया है. फिजिक्स में संस्थान की प्रीति कुमारी ने 90, राहुल कुमार 89, शुभम एवं रौशन 88, प्रिया एवं सचिन 87,अंकित, शुभम एवं शिवम ने 86 समेत 25 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा जबकि 50 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है.

रिजल्ट के बाद आज संस्थान ने छात्र-सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफल छात्रों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. संस्थान के संचालक मीना सर नवोदय वाले ने बताया कि हमारे लगभग सभी छात्रों ने फिजिक्स में 60 से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. वही फिजिक्स में बिहार टॉपर से ज्यादा अंक लाकर हमारी छात्रा ने गौरवांवित किया है.

छात्रों के इस सफलता पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि शिक्षक एवं छात्र के अथक प्रयास से ही सफलता मिलती है. संस्थान ने कम समय में अच्छा परिणाम दिया है. फिजिक्स की पढ़ाई के लिए अब छात्रों को आरा से बाहर नही जाना होगा. बधाई देने वाले प्रमुख लोगो मे अमरेंद्र कुमार,अभय विश्वास भट्ट, हरि सर समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित थे. इस संस्थान से सबको सीखना चाहिए कि अगर मेहनत किसी अच्छे और अनुभवी व्यक्ति की देखरेख में हो तो सफलता जल्द ही कदमों के नीचे आ जाती है.

Related Post