निर्णायक आबादी के बावजूद राजनीतिक भागीदारी से वंचित हैं देवहर समाज : कुमार गौरव

देवहर जाति का एक भी व्यक्ति विधानसभा, लोकसभा या कोई भी सदन नहीं पहुंच देवहर समाज को जल्द मिले ले एस सी का दर्जा नवंबर में होगा पटना में महासम्मेलन कई विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में देवहर समाज की आबादी निर्णायक भूमिका में है. इन क्षेत्रों में हम हर बार किसी न किसी दलीय प्रत्याशी को जिताते आए हैं. लेकिन हमारे समाज को खुद भागीदारी नहीं मिल पाती है. सर्फ चाहने से नहीं मिलेगी राजनीतिक भागीदारी एवं सरकार में हिस्सेदारी. देवहर जाति को वाजिब हक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. ये बातें लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित ऑडिटोरियम में देवहार समुदाय के सम्मेलन सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सह देवहार समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कही. उन्होंने कहा कि समाज के अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. वे सारंगी बजाकर और मांग कर खाते हैं. इसलिए हमें राजनीतिक हिस्सेदारी के साथ साथ अनुसूचित जाति का भी दर्जा चाहिए. देश की आजादी के बाद से ही समाज के लोग लगातार ठगे जा रहे हैं. आजतक हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं होने के कारण देवहर जाति का एक भी व्यक्ति विधानसभा, लोकसभा या कोई भी सदन नहीं पहुंच पाए हैं. जिससे हम अपनी बातों को नीति निर्धारकों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. हमारी समुदाय के लोग जो भी अर्जित कर पाए हैं वो सिर्फ अपने बदौलत ही है. देवहार समुदाय के कुछ युवा अपने बदौलत सरकारी नौकरी तो हासिल कर लेते हैं मगर सामाजिक स्थिति दयनीय होने के कारण समाज के मुख्य धारा से अलग

Read more

अतिक्रमित ट्रक की शिकार हुई कार, 1 मौत 3 घायल

ट्रकों के अतिक्रमण को हटाने में पुलिस विफल, हादसों का केंद्र बनता जा रहा है कोईलवर कोईलवर,28 जून. बिहार का अभिशाप बन चुके सोन,बालू और उसकी ढुलाई के लिये सडकों पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से खडे भारी-भारी ट्रक और अन्य वाहन अब आम जनता के लिये अभिशाप बन चुके हैं. प्रदेश की सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिये मानव जीवन का मूल्य समाप्त हो चुका है , इसकी जगह बालू की कमाई ले चुकि है और यही कारण है कि दुर्घटना दर दुर्घटना और मासूम जनता की मौत दर मौत से बिना विचलित हुये बालू की ओवर लोडिंग और सडकों का अवैध अतिक्रमण जारी है. बुधवार को इस अभिशाप ने हंसते खेलते परिवार को निगल लिया जब भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के पास एक कार सडक किनारे अतिक्रमण कर खडे ट्रकों की अराजकता के कारण अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में एक एनडीआरएफ जवान की मौत हो गई, जबकि पत्नी, पुत्र और पुत्री घायल हो गए. हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है जो शायद आड़े-तिरछे खड़े वाहनो और ओवरलोड ट्रकों से गिरे बालू के कारण हुआ हो. हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के नीचे फंसी कार को बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया. इस दौरान हाईवे पर भीड़ लगी रही. मृतक 38 वर्षीय नंदन सिंह मूल रूप से आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी रिटायर्ड

Read more

‘वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है’

कोइलवर/भोजपुर।। जमालपुर निवासी अमित सिंह भुटाली ने एक नया आयाम लिखा है. इनका कहना है कि रक्तदान महादान होता है… धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है. फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें. हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है. अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं. समाजसेवी अमित सिंह भूटाली अपने गांव से 20 किमी की दूरी तय कर रक्तवीर रक्तदान करने अपने गांव जमालपुर से जिला मुख्यालय आरा पहुंचा. पहली बार यह रियल हीरो रक्तदान करने नहीं पहुंचा है बल्कि पांचवीं बार सूचना मिलने पर वह रक्तदान करने पहुंचा है. इस रक्तवीर को मरीज के परिजनों ने आने जाने का खर्च तथा अन्य खर्च देने आग्रह किया लेकिन उसने विनम्रता से इंकार करते कहा आने जाने में काेई खर्च हुआ ही नहीं. मैंने तो अपना कर्तव्य का पालन किया है. बस आपके बच्चे की जान बच जाए. वही हमारे लिए सबकुछ है. कोइलवर प्रखंड के जमालपुर निवासी युवक समाजसेवी अमित सिंह भूटाली अपने एक मित्र के आग्रह पर पांचवी बार रक्तदान करने जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस पहुंचा. जगदीश पुर के धंगाई निवासी विशाल सिंह को बी पाजीटिव ब्लड की जरूरत थी. अपने मित्र की सूचना मिलने पर समाजसेवी

Read more

जमींदोज न कर दें कोईलवर पुल को ये ओवरलोडेड ट्रक

संकट बढ़ा रहे हैं कोईलवर पुल पर लगातर हर दिन खड़े रहने वाले ओवर लोडेड ट्रक आरा, 8 जून (ओ पी पांडेय). भोजपुर प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बालू से जुड़े कारोबारियोंका खनन से लेकर अवैध ढुलाई का कार्य रुकने का नाम नही ले रहा है. आलम यह है कि दिन हो या रात ट्रकों की लंबी कतारें रोड से हटने का नाम ही नही ले रही हैं. सड़क पर बालू से ओवर लोडेड हजारों ट्रकों का सड़क के किनारे कई किलोमीटर तक लगने वाली कतार यातायात के लिए एक नासूर बन गयी है. कोइलवर के आसपास के इलाके से होकर गुजरने वाले यात्रियों को इन लंबी कतारों में घँटों इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो इस जाम की वजह से शाम को फंसी गाड़ियां अगले दिन सुबह ही निकल पाती है. रात के वक्त न तो कोई इस जाम को चालू करने वाला ही दिखता है न पुलिस प्रशासन. जबकि परिवहन मंत्रालय द्वारा ओवरलोड वाहन पकड़ने के लिए लगातार जांच अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्देश है. ओवरलोडिंग के कारण ही आधारभूत संरचना क्षतिग्रस्त होती है. एक्सीडेंट में मानवीय क्षति के साथ प्रदूषण बढ़ता है. सड़क, पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से राजस्व की क्षति होती है. कैसे फँसते हैं लोग इस जाम मेंट्रकों का सड़क के एक तरफ ओवरलोड बालू के खड़े होने से प्रथम दृष्टया तो ऐसा लगता है जैसे इन निरीह खड़े ट्रकों का क्या दोष? जाने के लिए रास्ता तो छोड़ा ही है बेचारा. लेकिन आपको बता दें कि इन बचे हुए रास्ते

Read more

वर्षा जल का ऐसे करें संचय तो भविष्य होगा सुरक्षित

वर्षा जल संचय को लेकर नेहरू युवा का कैच द रेन प्रोग्राम आरा, 10 मई. वर्षा जल संचय कर जल बचाने की पहल को लेकर खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा “कैच द रेन” पहल के तहत नुक्कड़ नाटक ‘अभियो से चेत’ की प्रस्तुति आज भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड,शाहपुर प्रखंड, बड़हरा प्रखंड,कोइलवर प्रखंड,आरा सदर प्रखंड में स्थानीय कलाकार अनिल सिंह, अंबुज कुमार,राजू सिन्हा,शेफाली श्रीवास्तव,रिया श्रीवास्तव, और श्रेयश भारद्वाज द्वारा किया गया. इस अवसर वहाँ उपस्थित DYO निकिता सिंह ने कहा कि संचय करने या इकट्ठा करने की प्रक्रिया को जल संरक्षण कहा जाता है. विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है. इसका कारण पृथ्वी के जलस्तर का लगातार नीचे जाना भी है. इसके लिए अधिशेष मानसून अपवाह जो बहकर सागर में मिल जाता है, उसका संचयन और पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है, ताकि भू-जल संसाधनों का संवर्धन हो पाये. अकेले भारत में ही व्यवहार्य भूजल भण्डारण का आकलन 214 बिलियन घन मी.(बीसीएम) के रूप में किया गया है, जिसमें से 130 बीसीएम की पुन: प्राप्ति हो सकती है. इस समस्या का एक समाधान जल संचयन है. पशुओं के पीने के पानी की उपलब्धता, फसलों की सिंचाई के विकल्प के रूप में जल संचयन प्रणाली को विश्वव्यापी तौर पर अपनाया जा रहा है. जल संचयन प्रणाली उन स्थानों के लिए उचित है, जहां प्रतिवर्ष न्यूनतम 200 मिमी वर्षा होती हो. इस प्रणाली का खर्च 400 वर्ग इकाई में नया घर बनाते समय लगभग बारह से पंद्रह सौ रुपए मात्र तक

Read more

गोबर के पानी ने बिगाड़ा खेल, खून के रंग में रंगी होली

रंग में पड़ा भंग, 4 को मारी गोली 1 की मौत आरा,7 मार्च. रंगों के त्योहार होली से पूर्व रंग में भंग उस वक्त पड़ गया जब सुबह एक पक्ष द्वारा गोबर के पानी को दूसरे पक्ष पर डाल दिया गया. होलिका दहन के समय से शुरू हुए विवाद ने सुबह लगभग 8 बजे के आसपास खूनी रूप ले लिया और बेखौफ बदमाशों ने एकसाथ चार लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक महिला भी शामिल है. घटना चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि पीड़ित परिवार के घर में कोहराम मचा हुआ है. उक्त घटना में मृतक धनु कुमार(32 वर्ष) सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह का पुत्र है. जबकि गोलीबारी की घटना में मृतक के 16 वर्षीय चचेरा भाई रवि रंजन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया है. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. वही गोलीबारी के दौरान मृतक का भतीजा 16 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार और गांव की एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंता देवी को भी गोली लगी है. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में

Read more

भोजपुर में आज नीतीश कुमार

विकास कार्यों का भोजपुर में आज करेंगे निरीक्षण CM के आगमन को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद आरा,19 जनवरी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं बुधवार को बक्सर के बाद इसी क्रम में आज वे भोजपुर जिले का दौरा करेंगे. वे भोजपुर में छह घंटे का प्रवास करेंगे. इस दौरान वे गाँवों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदीओं के साथ संवाद भी करेंगे. भोजपुर में मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस कोईलवर और संदेश में विकास कार्यों पर रहेगा, जिसे प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों के साथ मुस्तैद है. इन स्थानों का लेंगे जायजा : कोईलवर प्रखंड के धनडीहा में खनन विभाग की राशि से हाईटेक स्कूल के किये गए कार्यों का जायजा सकड्डी गांव में बायो-फ्लॉक संयंत्र का जायजा संदेश में उन्नत तकनीक से की गई मछली पालन और पंचायत में मनरेगा से बनाए गए अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का जायजा संदेश पंचायत के वार्ड नंबर 02, 03 एवं 04 में नल जल के कार्यों का भी लेंगे जायजा समाधान यात्रा के दौरान भोजपुर में CM का कार्यक्रम : 10:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से कोईलवर के लिए प्रस्थान करेंगे.. 11:08 बजे कोईलवर प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत के सकड्डी गांव के वार्ड 1 में मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र,मत्स्य कोल्डरूम, आइस प्लांट,बायो फ्लॉक टैंक,बायो फ्लॉक पॉन्ड तथा एवं एक्वा टूरिज्म केंद्र का निरीक्षण. 11:30 बजे धंडीहां स्थित +2 राजकीय विद्यालय एवं जिला खनन ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प के अंतर्गत नवीनीकृत+2 राजकीय विद्यालय,धनडीहाँ का

Read more

आज निकलेगा चुनावी चिराग से असली जिन्न

25 मेयर और 13 उपमेयर प्रत्यशियों के भाग्य का होगा फैसला आरा. नगर निगम का बहुकोणीय चुनावी मुकाबला वर्तमान में फंस गया है. मतदान के बाद evm रूपी चिराग में असली जिन्न कैद है जिसके निकलते ही इस बहुकोणीय मुकाबले का असली सत्य सबके सामने आ जायेगा. एक ओर मेयर के 25 उम्‍मीदवारों और 13 उपमेयर के उम्मीदवारों के मैदाने में उतरने से चुनावी समीकरण जहां सबसे ज्यादा उलझे हुए थे वहीं दूसरी ओर यहां की जागरूक और शिक्षित जनता ने वोटिंग के बाद भी अपने पत्ते नही खोले. जनता को अपने पीछे घूमाने वाले नेताओं को जनता चुनाव के वक्त असली मजा चखा रही है. अब सत्ता में आने वाले भी जान गए हैं कि हर क्षेत्र की तरह यहाँ भी कांटे का मुकाबला हो गया है. जनता के बीच किये वादे को निभाना ही पड़ेगा वरना जनता बिन बोले पत्ता साफ कर देगी. प्रत्याशियों के दरवाजे पर जाने पर जनता ने उन्‍हें निराश नहीं किया. सभी को वो वोट देने के आश्वासन की घुट्टी के साथ वे सबसे मिले भी और वोटिंग भी किया पर किसके हाथ क्या लगेगा ये तो काउंटिंग के बाद ही पता चल पाएगा.जीत चाहे जिसकी भी हो, ले‍किन सभी के लिए अपने किले को बचाकर रखना बड़ी चुनौती है. प्रचार में जाति और जमात से लेकर विकास तक की खूब बातें खूब चली है. यहाँ तक कि चुनाव के दिन तक जातिगत जहर वाले टेक्स्ट मैसेजों की भरमार वोटरों के नम्बर तक भेजा गया है. आचार संहिता के इस उलंघन पर किसी ने

Read more

पटना-बक्सर फोरलेन सड़क पर होगा स्कूल आंदोलन

कोइलवर/भोजपुरइंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल और आइसा के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार राम भाकपा माले आइसा-इनौस की टीम के साथ तारामणि उच्चतर विद्यालय कोइलवर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि तारामणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय कोइलवर के 1600 बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है सरकार. लगभग ढाई साल से बच्चों की पढ़ाई बंद है. उन्होंने इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की बात कही और कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखूंगा. बताते चलें कि कोइलवर में सोन नदी पर नये पुल और पटना-बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए नगर पंचायत कोइलवर के चर्चित, प्रतिष्ठित तारामणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय कोइलवर को तोड़ दिया गया था. भवन का अधिग्रहण कर ,जनवरी 2019 में विद्यालय को जमींदोज कर दिया गया था, जिसके बाद जल्द ही विद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण कर नए भवन बनाने की बात कही गयी थी. लेकिन ढाई वर्ष के बाद भी अभी तक विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है,जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले 1600 बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सदस्यों ने कहा कि 1600 बच्चों के भविष्य के सपनों को तोड़ दिया गया,इस स्कूल से पढ़कर अनेकों लोग अच्छे अच्छे पदों पर हैं. ये इस क्षेत्र का काफी प्रतिष्ठित विद्यालय है,जिसे तोड़ कर बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया.यथा शीघ्र जमीन उपलब्ध करा कर भवन निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो जिस पटना-बक्सर फोरलेन के लिए इस

Read more

माले ने मृतक के परिजनों के साथ किया सीओ के समक्ष प्रदर्शन

कोइलवर(भोजपुर).भाकपा-माले ने स्वस्थ बिहार हमारा अधिकार आंदोलन के तहत कोरोना लक्षण वाले सभी मृतक के परिजन को 4 लाख मुआवजा देने के सवाल पर कोइलवर प्रखंड मुख्यालय में सीओ के समक्ष सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मृतक परिजनों ने मुआवजा के लिए सीओ को 58 आवेदन दिया। मौके पर माले नेताओं ने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार असंवेदनशील हो गईं है। सरकार कोविड19 महामारी में जनता को अपने भरोसे छोड़ दिया। कोविड के पहले चरण से सबक नही लिया। दूसरे चरण के महामारी से बचाव के उपाय करने के बजाए केवल इधर-उधर की बाते करती रही। अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, जीवनरक्षक दवाओं की घोर किल्लत रही। कोविड जांच की कोई समुचित व्यवस्था नही किया गया। लोग अपने स्तर से देहाती डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे। जिसका परिणाम हुआ कि हर गांव से कई लोगों की मृत्यु हो गई। सरकार मुआवजा नही देने के नियत से मृतकों की संख्या छुपा रही है। नेताओं ने कहा कि कोरोना लक्षण वाले सभी मृतक के परिजन को 4 लाख मुआवजा दें सरकार। अगर सरकार नही सुनती है तो भाकपा-माले इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन करेगी।धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से भाकपा माले कोईलवर बड़हरा प्रभारी नंद जी, भाकपा माले प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, चंदेश्वर राम, निर्मल शर्मा, कन्हैया सिंह, मुखदेव राम, विजेंद्र राम, मुन्ना चौधरी, कन्हैया राम, विशाल कुमार, सहित मृत परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कोइलवर से आमोद कुमार की रिपोर्ट

Read more