विकास कार्यों का भोजपुर में आज करेंगे निरीक्षण

CM के आगमन को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद





आरा,19 जनवरी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं बुधवार को बक्सर के बाद इसी क्रम में आज वे भोजपुर जिले का दौरा करेंगे. वे भोजपुर में छह घंटे का प्रवास करेंगे. इस दौरान वे गाँवों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदीओं के साथ संवाद भी करेंगे. भोजपुर में मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस कोईलवर और संदेश में विकास कार्यों पर रहेगा, जिसे प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों के साथ मुस्तैद है.

इन स्थानों का लेंगे जायजा :

  • कोईलवर प्रखंड के धनडीहा में खनन विभाग की राशि से हाईटेक स्कूल के किये गए कार्यों का जायजा
  • सकड्डी गांव में बायो-फ्लॉक संयंत्र का जायजा
  • संदेश में उन्नत तकनीक से की गई मछली पालन और पंचायत में मनरेगा से बनाए गए अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का जायजा
  • संदेश पंचायत के वार्ड नंबर 02, 03 एवं 04 में नल जल के कार्यों का भी लेंगे जायजा

समाधान यात्रा के दौरान भोजपुर में CM का कार्यक्रम :

  • 10:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से कोईलवर के लिए प्रस्थान करेंगे..
  • 11:08 बजे कोईलवर प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत के सकड्डी गांव के वार्ड 1 में मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र,मत्स्य कोल्डरूम, आइस प्लांट,बायो फ्लॉक टैंक,बायो फ्लॉक पॉन्ड तथा एवं एक्वा टूरिज्म केंद्र का निरीक्षण.
  • 11:30 बजे धंडीहां स्थित +2 राजकीय विद्यालय एवं जिला खनन ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प के अंतर्गत नवीनीकृत+2 राजकीय विद्यालय,धनडीहाँ का निरीक्षण.
  • 12:05 बजे संदेश पंचायत के तीर्थकौल गांव में आगमन एवं वार्ड 2,3,4 का भ्रमण
  • 12:35 बजे तीर्थकौल गांव से भ्रमण के बाद जिला अतिथि गृह में 2:30 बजे तक रहेंगे.
  • 2:35 बजे नगरी प्रचारिणी में जीविका दीदियों के साथ संवाद और स्टॉल का निरीक्षण.
    3:35 बजे नागरी प्रचारिणी से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान.

CM के आगमन को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार के भोजपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन ने CM के कार्यक्रम को लेकर रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है. CM के आगमन के दौरान बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बाजार समिति फ्लाई ओवर से कतीरा,धरहरा से सपना सिनेमा मोड़ व प्राइवेट बस स्टैंड की ओर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. यात्री बसों का परिचालन नियंत्रित ढंग से रेलवे ओवरब्रिज, बिहारी मिल व जीरो माइल की ओर होगा. इसके अलावा धरहरा–सपना सिनेमा प्राइवेट बस स्टैंड, पूर्वी गुमटी, पंचमुखी मंदिर, स्टेशन रोड, जैन कॉलेज, कतीरा मोड़, बजाज शोरूम, सर्किट हाउस, पकड़ी चौक, जज कोठी, सांस्कृतिक भवन और रमना मैदान के चारों ओर के रूट पर बड़े एवं छोटे वाहनों का प्रवेश विनियमित रहेगा. यह नियम सुबह 10:30 बजे से CM के पटना जाने तक लागू रहेगा.

कई योजनाओं का होगा शिलान्यास, जीविका दीदीओं से करेंगे संवाद

CM नीतीश कुमार कोईलवर एवं संदेश प्रखंड में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के निरीक्षण के बाद आरा समाहरणालय परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद वे नागरी प्रचारिणी सभागार में जीविका दीदीओं के साथ संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम उपरांत समाहरणालय सभागार में अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिव, सचिव,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post