आज निकलेगा चुनावी चिराग से असली जिन्न

25 मेयर और 13 उपमेयर प्रत्यशियों के भाग्य का होगा फैसला

आरा. नगर निगम का बहुकोणीय चुनावी मुकाबला वर्तमान में फंस गया है. मतदान के बाद evm रूपी चिराग में असली जिन्न कैद है जिसके निकलते ही इस बहुकोणीय मुकाबले का असली सत्य सबके सामने आ जायेगा.




एक ओर मेयर के 25 उम्‍मीदवारों और 13 उपमेयर के उम्मीदवारों के मैदाने में उतरने से चुनावी समीकरण जहां सबसे ज्यादा उलझे हुए थे वहीं दूसरी ओर यहां की जागरूक और शिक्षित जनता ने वोटिंग के बाद भी अपने पत्ते नही खोले. जनता को अपने पीछे घूमाने वाले नेताओं को जनता चुनाव के वक्त असली मजा चखा रही है. अब सत्ता में आने वाले भी जान गए हैं कि हर क्षेत्र की तरह यहाँ भी कांटे का मुकाबला हो गया है. जनता के बीच किये वादे को निभाना ही पड़ेगा वरना जनता बिन बोले पत्ता साफ कर देगी.

प्रत्याशियों के दरवाजे पर जाने पर जनता ने उन्‍हें निराश नहीं किया. सभी को वो वोट देने के आश्वासन की घुट्टी के साथ वे सबसे मिले भी और वोटिंग भी किया पर किसके हाथ क्या लगेगा ये तो काउंटिंग के बाद ही पता चल पाएगा.जीत चाहे जिसकी भी हो, ले‍किन सभी के लिए अपने किले को बचाकर रखना बड़ी चुनौती है. प्रचार में जाति और जमात से लेकर विकास तक की खूब बातें खूब चली है. यहाँ तक कि चुनाव के दिन तक जातिगत जहर वाले टेक्स्ट मैसेजों की भरमार वोटरों के नम्बर तक भेजा गया है. आचार संहिता के इस उलंघन पर किसी ने कुछ टीका-टिप्पणी नही की है.

दिग्गजो की जमात में मेयर चुनाव:

इस बार के चुनाव में अन्य प्रमुख प्रत्याशियों के अलावे आरा- बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह की भावह और तरारी विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी भी मेयर की कुर्सी के लिए भाग्य आजमा रहीं हैं.

हालांकि, जनता प्रत्याशियों के व्यक्तिगत गुण-दोष के आधार पर अपने भावी मेयर को कसौटी पर कस रही है. इस कारण से चुनावी समीकरण पूरी तरह से धुंधला है.पूर्व मेयर सुनील कुमार की पत्नी सह पूर्व मेयर प्रियम, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रेम पंकज की पत्नी इंदू देवी, खुर्शीद कुरैशी की पत्नी आरजू खातून, विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी, पूर्व मेयर अवधेश यादव की पत्नी सरिता देवी, मनोज कुमार की पत्नी कोमल देवी, संजय कुमार की पत्नी नम्रता कुमारी, हाकिम प्रसाद की पत्नी सह एमएलसी की भावह नीलम देवी, समाजसेवी अविनाश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी, श्रीधर तिवारी की पत्नी नीतू कुमारी और अंजनी कुमार तिवारी की पत्नी हेमा तिवारी आदि में रोचक मुकाबला दिख रहा है.

डिप्टी मेयर पद के मैदान में खड़े दिग्गज

अधिकतर प्रत्याशी अपने पति के चेहरे पर ही चुनावी समर पार करने के प्रयास में हैं. इस पद के लिए आरती देवी, सलमा बेगम, पूनम देवी, पुष्पा सिंह, विद्यावती देवी, पूजा कुमारी और शारदा देवी की खूब चर्चा है.

Related Post