बिहारवासियों के लिए खुशखबरी: बिक्रमगंज और संझौली स्टेशन पर अब रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें!

नई दिल्ली/हाजीपुर/पटना , 29 मई. बिहार के यात्रियों को अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए दूर के स्टेशनों की ओर भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिक्रमगंज और संझौली (संझौली हॉल्ट) स्टेशनों पर दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी है.

रेलवे मंत्रालय के आदेश (पत्र संख्या: 2025/CHG /13/ECR/38) के अनुसार:




18639/18640 आरा-रांची एक्सप्रेस अब बिक्रमगंज स्टेशन पर रुकेगी.

13249/13250 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस को सजहौली हॉल्ट पर रोका जाएगा.

यह सुविधा प्रयोगात्मक आधार पर लागू की जा रही है और जल्द ही इसकी असरकारी तिथि घोषित की जाएगी

क्या बोले रेलवे अधिकारी?
संयुक्त निदेशक (कोचिंग-II) राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन स्टेशनों पर टिकट बिक्री की कड़ी निगरानी रखी जाएगी और स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार तेज़ किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

यात्रियों को क्या होगा फायदा?

  • लंबी दूरी की यात्रा में अब और सुविधा
  • छोटे स्टेशनों पर बेहतर कनेक्टिविटी
  • स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर!
रेलवे बोर्ड के इस फैसले से बिक्रमगंज और संझौली के लोगों में जश्न का माहौल है. लंबे समय से उठ रही मांग अब पूरी हो गई है.

“रेल हमारे द्वार” अब सिर्फ सपना नहीं, हकीकत है!” इस फैसले से न सिर्फ यात्रा आसान होगी बल्कि छोटे कस्बों को भी रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

PNCB

Related Post