मुसहर समाज के गौरव भीम सिंह भवेश को पद्मश्री मिलने पर रामबाबू सिंह ने दी बधाई
आरा, 29 मई. राजद के युवा नेता व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने प्रसिद्ध समाजसेवी व पत्रकार भीम सिंह भवेश को पद्मश्री सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्हें पद्मश्री मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रदान किया. उन्होंने इसे अविस्मरणीय पल हम सभी जिलावासियों के बताया.

श्री सिंह ने कहा कि भीम सिंह भवेश का कार्य प्रेरणास्पद है. उन्होंने मुसहर समाज जैसे समाज के सबसे वंचित तबके के उत्थान के लिए जो सतत प्रयास किया है, वह सराहनीय है. यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं, बल्कि भोजपुर, शाहाबाद क्षेत्र और बिहार के लिए गौरव का क्षण है.
भीम सिंह भवेश ने अपने सामाजिक योगदान से यह सिद्ध किया है कि प्रतिबद्धता, सेवा और संघर्ष के बल पर समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है.
रामबाबू सिंह ने सरकार से मांग की कि ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्वों की कहानियों को पाठ्यक्रमों और युवा कार्यक्रमों में शामिल किया जाए ताकि नई पीढ़ी सामाजिक सेवा की भावना को समझ सके.
उन्होंने कहा कि भीम सिंह भवेश को मिला यह सम्मान हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह सम्मान भोजपुर और शाहाबाद के साथ पूरे बिहार का सम्मान है. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं. मैं उन्हें हृदय से बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.
PNCB