“बेरोजगारी बढ़ाओ, कुर्सी पाओ” की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है – कुंवर सेना अध्यक्ष निर्मल सिंह
राजद के युवा संवाद को मिला समर्थन, भोजपुर से 1600 गाड़ियों में युवाओं का काफिला रवाना होगा: रामबाबू सिंह
आरा, 25 जून. बिहार में बदलाव की लहर अब संगठित होती दिख रही है. राष्ट्रीय कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शुक्रवार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीधे निशाना साधते हुए कहा कि “युवाओं को बेरोजगार रखकर सत्ता में रहने वाली सरकार को अब बदलना होगा.

नया बिहार तभी बनेगा जब नई सोच और नई सरकार आएगी.”
उन्होंने 26 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले राजद के युवा छात्र संवाद कार्यक्रम को राष्ट्रीय कुंवर सेना का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ता पूरे देश से इस मुहिम में जुड़ेंगे और बिहार को जात-पात से ऊपर उठाकर सशक्त और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में कार्य करेंगे.
निर्मल सिंह शक्रवार ने युवाओं से आह्वान किया कि
“अगर वक्त रहते युवा नहीं जागे, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा. बिहार का वैभव लौटाना है तो परिवर्तन की मशाल खुद युवाओं को ही उठानी होगी.”
बड़हरा से राजद के युवा नेता रामबाबू सिंह ने भी इस मौके

पर मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि “मीडिया ने राजद की आवाज़ को जन-जन तक पहुँचाया है. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, यही बदलाव की असली संजीवनी है.”
रामबाबू सिंह ने ऐलान किया कि भोजपुर से 1600 गाड़ियों में युवाओं का कारवां 26 जून को पटना रवाना होगा। उन्होंने कहा कि “अब सिर्फ चुनाव की तारीख का इंतजार है, भोजपुर का हर युवा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठा है. 26 जून का युवा संवाद ही आने वाले बिहार की तस्वीर तय करेगा.”
राजद नेताओं ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि सत्ता परिवर्तन का शंखनाद होगा.

आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट
