अमित कुमार राय की पहली पोस्टिंग: परिवार के संस्कारों से सशक्त एक नई शुरुआत
दाउदनगर,21 जून. जीवन में कुछ लम्हें ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे परिवार के गर्व का प्रतीक बन जाते हैं. ऐसा ही एक गौरवपूर्ण क्षण आया है जब अमित कुमार राय की पहली पोस्टिंग बतौर जेल अधीक्षक दाउदनगर में हुई है. यह केवल एक नौकरी की शुरुआत नहीं, बल्कि उनके परिवार की मेहनत, संस्कार और समर्पण का प्रतीक भी है.

अमित कुमार राय एक ऐसे परिवार से आते हैं जहाँ मूल्यों और मर्यादाओं की विरासत है.उनके पिता श्रीनिवास राय और माता मनोरमा राय ने अपने बच्चों में अनुशासन, परिश्रम और सेवा भाव जैसे गुणों को बचपन से ही संजोया. बड़े भाई अभिषेक राय और भाभी निकिता राय का स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा अमित के साथ रहा.


परिवार के बुजुर्ग, स्वर्गीय मुनेश्वर राय, जिनकी छाया अब भले ही भौतिक रूप से नहीं है, किंतु जिनके सिद्धांत और प्रेरणा आज भी परिवार के हर सदस्य के जीवन को दिशा देते हैं — उनका आशीर्वाद इस उपलब्धि की आधारशिला रहा है.
अमित की इस पहली पोस्टिंग को सिर्फ एक प्रशासनिक शुरुआत कहना कम होगा. यह उस युवा की यात्रा की पहली सीढ़ी है जो समाज में कानून व्यवस्था और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. दाउदनगर जेल में उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके आत्मविश्वास को नई ऊँचाई देगी बल्कि उन्हें समाज सेवा के एक महत्वपूर्ण मोर्चे पर सक्रिय करेगी.
यह उपलब्धि केवल अमित की नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार की है — एक ऐसा परिवार जो शिक्षा, सेवा और सिद्धांतों में अडिग रहा है.
उम्मीद है कि अमित कुमार राय अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा व न्याय के साथ निर्वहन करते हुए आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छुएंगे.
pncb
