15-23अक्टूबर तक चलेगा रामलीला का कार्यक्रम


आरा,16 अक्टूबर. रमना मैदान स्थित रामलीला मैदान में रविवार की शाम 7:30 बजे से रामलीला का आगाज हुआ. 400 सालों से लगातार चल रहे रामलीला की परंपरा का गवाह है पुराने शाहाबाद और वर्तमान भोजपुर जिला का मुख्यालय आरा जिसने मर्यादा पुरुषोत्तम के मर्यादा के संदेशों और उनके लीलालों को वर्तमान तक लाने का काम किया है.




नगर रामलीला समिति की नव निर्वाचित अध्यक्षा डा० अर्चना सिंह,संरक्षक मंडल के वरीय सदस्य कुमार द्विजेन्द्र, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता,सचिव-शंभूनाथ प्रसाद,रेडक्रॉस के अध्यक्ष डा० एस के रूंगटा ,डा० के एन सिंहा कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर,मिडिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव विभा कुमारी, डा० सविता रूंगटा, समाजिक कार्यकर्ता भाई ब्रमेश्वर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उक्त अवसर पर समिति के वरीय सलाहकार डा० मेजर राणा प्रताप सिंह,बड़ी मठिया के महंत किंकर दास ,राम कुमार सिंह, शिक्षाविद सह पत्रकार राजीव नयन अग्रवाल, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार सिंह,चौधरी सुरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.

दीप प्रज्ज्वलन के बाद सभी सम्मानित अतिथियों को रामलीला के प्रतीक चिह्न और अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. तत्पश्चात वृन्दावन से आए लोकेश भारद्वाज की मंडली के द्वारा आरती प्रस्तुत की गई. इसके बाद नगर रामलीला समिति की अध्यक्षा डा० अर्चना सिंह ने उपस्थित अतिथियों का और इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.

आरती के समापन के साथ ही जय श्री राम की जयघोष के साथ ही रामलीला के कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस लीला को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला,पुरूष,युवक, युवतिया और बच्चे उपस्थित रहें.

पहले दिन के रामलीला की शुरुआत नारद मोह की कहानी से हुआ. मंच का संचालन समिति के वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post