लोकतंत्र के पर्व पर पवन सिंह का स्टाइलिश अंदाज़, जोकहरी में डाला वोट – कहा,“मेरा वोट विकास को”
बड़हरा, भोजपुर, 6 नवंबर। लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर कोई अपने वोट का अधिकार निभाने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। इसी बीच भोजपुर के जोकहरी गांव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने स्टाइलिश अंदाज़ में वोट डालने पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा, “मेरा वोट विकास को है।” जब उनसे चुनावी मुद्दों पर सवाल पूछा गया तो मुस्कराते हुए बोले, “अभी सिर्फ वोट देना है, बात बाद में करेंगे।”
उनकी मौजूदगी से मतदान केंद्र पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने उनका स्वागत किया, वहीं पवन सिंह ने भी लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं।
PNCB
