जनता का प्यार पड़ा भारी: पचरुखिया में 100 किलो लड्डू से तौले गए रामबाबू सिंह

बड़हरा, भोजपुर, 3 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र के पचरुखिया गांव में आज एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब ग्रामीणों ने अपने प्रिय राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को 100 किलो लड्डू से तौलकर अपना स्नेह और समर्थन व्यक्त किया।



यह कार्यक्रम गांव के युवाओं गौतम राय, मुगल राय, ब्रह्मदेव राय, स्नेजर राय और मुन्ना राय सहित कई ग्रामीणों की पहल पर आयोजित किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह लड्डू केवल मिठाई ⁹ बपपल्कि उस विश्वास और प्रेम 0⁰ को एमएम प्रतीक है जो उन्होंने अपने प्रत्याशी के प्रति रखा है।






जनसंपर्क के दौरान जब रामबाबू सिंह गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने नारे और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जैसे ही उन्हें लड्डू से तोला गया, पूरा माहौल जयकारों और ‘लालू-तेजस्वी जिंदाबाद, रामबाबू सिंह जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने अपने अभिभाषण में कहा कि हमें रामबाबू सिंह को विधायक बनना है।

8



इस अवसर पर रामबाबू सिंह ने कहा, कि“यह प्यार, यह आशीर्वाद मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं है। आप सभी का यह स्नेह मुझे और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों को 3 तारीख को पड़रिया में तेजस्वी यादव के सभा में आमंत्रित किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया



राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ग्रामीणों के इस स्नेह का अर्थ साफ है ।बड़हरा की जनता ने इस बार दिल से तय कर लिया है कि विधानसभा में उनका प्रतिनिधि कौन होगा

PNCB

Related Post