राजद की मतदाता सूची सुधार कमिटी सक्रिय, वंचित मतदाताओं को जोड़ने अभियान शुरू

बड़हरा/आरा, 16 जुलाई। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में सुधार और वंचित मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है।

इस कार्य के लिए प्रदेश स्तर से गठित मतदाता सूची सुधार कमिटी बड़हरा क्षेत्र में सक्रिय हो चुकी है। इस कमिटी ने बुधवार को बड़हरा के एक स्थानीय होटल में एक बैठक आयोजित कर राजद के एक्टिव कार्यकताओ और पदाधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश देकर हर टोले तक पहुंचने की बात की।

इस कमिटी का नेतृत्व संयोजक शिवशंकर कुशवाहा कर रहे हैं,




जबकि युवा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी कुमार रजक एवं प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम भी टीम का अहम हिस्सा हैं।

कमिटी का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

इसके लिए यह कमिटी पंचायत स्तर तक खुद पहुंचकर लोगों से संवाद करेगी और जिनके नाम सूची से कट गए हैं या जो अब तक शामिल नहीं हो पाए हैं, उनके नाम जुड़वाने में मदद करेगी।

कमिटी सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि उनका फोकस खासकर ग्रामीण, दलित, पिछड़े और युवा वर्ग के उन मतदाताओं पर है, जिनके नाम तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से मतदाता सूची में नहीं आ पाए हैं।

राजद की यह पहल मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें जिले भर के राजद पदाधिकारी जुटेंगे । उम्मीद है उस बैठक के बाद राजद एक्टिव मोड में इस कार्य में लग जाएगा। राजद का लक्ष्य है कोई मतदाता छूटने न पाए।

बैठक में उपस्थित लोगों में प्रदेश से आए मतदाता सूची सुधार कमिटी के शिवशंकर कुशवाहा, संयोजक,कुमार रजक युवा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी, प्रमोद कुमार राम प्रदेश महासचिव राजद,प्रदीप सिंह चंदेल प्रधान महासचिव, अजय कुमार चौधरी जिला उपाध्यक्ष,इकराम आलम उपाध्यक्ष भोजपुर,लाल बाबू राय ,बीरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व मुखिया,जयराम राय प्रखंड अध्यक्ष बड़हरा, राम तपस्या राय, जिला कोषाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ , धर्मेंद्र राम पश्चिमी बबुरा जिला महासचिव युवा राजद, अजय कुमार राम,बहादुर सिंह, मनोज कुमार राम, बंटी सिंह,पुनरेव यादव,द्वासवामी, पंकज कुमार, और हुलास सिंह शामिल थे

बड़हरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट












Related Post