युवा संवाद के लिए भोजपुर जिले से 1000 गाड़ियों में जायेंगे राजद के युवा कार्यकर्ता

रेडक्रॉस भवन में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति की बैठक सम्पन्न

आरा, 21 जून. आप सब बस जाने की तैयारी रखिए, हर बूथ तक संसाधन मैं खुद उपलब्ध कराऊंगा. यह लड़ाई निकम्मी सरकार के खिलाफ है. टिकट किसी को भी मिले, पर संसाधन हर हाल में जनता को देने होंगे. उक्त बातें बड़हरा के राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह ने कहीं.

वे आगामी 26 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले युवा छात्र संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिए रेडक्रॉस हॉल, आरा में तैयारी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के युवा और सीनियर नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से युवा राजद भोजपुर के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और छात्र राजद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष अनूप मौर्य ने किया. बैठक का संचालन युवा राजद जिला के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया.




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुर जिला युवा राजद के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अजीत यादव ने कहा कि देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार है और बिहार प्रदेश के छात्र युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव है, अब समय आ चुका है की आगामी 26 जून को पटना के बापू सभागार में भारी संख्या में हम सभी छात्र नौजवान एकजुट होकर छात्र – युवा विरोधी नीतीश – मोदी के सरकार को उखाड़ फेके. उन्होंने कहा – “अबकी बार तेजस्वी सरकार, यह सिर्फ नारा नहीं बल्कि हर गांव, हर गली में हमारी आवाज बननी चाहिए.”

बैठक में वक्ताओं ने 26 जून को होने वाले संवाद कार्यक्रम में भोजपुर से अधिकतम संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. शैलेन्द्र कुमार ने कहा – “भोजपुर से 5000 युवाओं को पटना ले जाने का लक्ष्य है, देखना है हम सब मिलकर इसे कितनी दूर तक ले जाते हैं.”

वहीं राजगौरव वैश्व उर्फ टाइगर ने कहा – “किसी का इंतजार मत कीजिए, ट्रेन से समय पर निकलने की खुद तैयारी कीजिए।”

पप्पू गोप ने सुझाव दिया – “यदि कोई लोकल कार्यक्रम है तो पोस्टर पर लोकल नेतृत्व का नाम और फोटो जरूर हो, इससे कार्यकर्ताओं में जोश बना रहता है।”

वहीं पार्टी के सीनियर नेता महेश यादव ने कहा – “संगठन में अनुशासन सबसे जरूरी है, कार्यकर्ता इस बात को कभी न भूलें।”

पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा – “20 वर्षों से बिहार की जो बदहाली है, उसे ठीक करने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है.”

कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजद के वरीय नेता महेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद धनंजय यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, जिला पार्षद भीम यादव, सोनू रजक, हरीफन यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना अंसारी,अजीत यादव प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी युवा राजद,पूर्व विधायक भाई दिनेश,युवा नेता बड़हरा राम बाबू सिंह उर्फ अशोक सिंह,सोनू राय,मनोज अतिपिछड़ा प्रकोष्ट विनोद चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुन्ना अंसारी,वरिष्ठ नेता महेश यादव,सीपी चक्रवर्ती ,छात्र जिला प्रभारी मुन्ना सम्राट, मो०तहसीन, जंगली यादव, जिप सोनू रजक, जिप धनंजय यादव,हरिफन यादव,ईशान राज, मो० आसिफ परवेज,मो० सोनू,राज रतन,मनु यादव, राणा यादव,मुन्ना राज,अनुज यादव,आफताब आलम, बरमेश्वर यादव,अनिल यादव,सोहैल खान,विकाश यादव,मनोहर राम,गुड्डू यादव,मुखिया मुन्ना यादव,राज गौरव टाइगर,पप्पू गोप,जयराम राय,विमलेश यादव,पिंटू यादव और रघुपति यादव के साथ भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल थे.

Related Post