“टेक्नोलॉजी की कमान अब महिलाओं के हाथ!” – पटना में आज से शुरू हुआ पूर्वी भारत का पहला ‘वुमेन टेक समिट’ | जानिए क्यों ये समिट बिहार की तक़दीर बदल सकता है!
पटना, 24 मई. बिहार की राजधानी पटना आज से एक नए इतिहास की गवाही दे रही है। पूर्वी भारत में पहली बार ऐसा टेक समिट हो रहा है, जहाँ महिलाएँ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नेतृत्व की असली ध्वजवाहक बनकर मंच पर उतर रही हैं. अमात्य फाउंडेशन के अंतर्गत ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव्स (GTRI) द्वारा आयोजित “आइडियाज़ फॉर बिहार 4.0 (IFB 4.0)” का आज शुभारंभ हो गया है.

यह समिट केवल एक सम्मेलन नहीं, बिहार में तकनीक और महिला नेतृत्व के मेल से भविष्य को आकार देने की एक गंभीर और क्रांतिकारी पहल है
क्या खास है इस समिट में?
तीन हाई-इम्पैक्ट टेक्निकल सेशन, जिनमें चर्चा होगी:
टेक इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी की चुनौतियाँ और समाधान
महिलाओं के लिए आर्थिक संसाधनों का अधिकार
पुरुष-महिला अनुपात की असमानता को पाटने की रणनीति
केवल महिलाएं होंगी पैनल में – तकनीक से लेकर पॉलिसी तक का हर विमर्श महिला नेतृत्व में
फोकस एरिया:
एग्री-टेक, जिससे कृषि को मिलेगी तकनीकी उड़ान
ब्लॉकचेन आधारित समाधान, जो किसानों की आय बढ़ा सकते हैं
स्मार्ट गाँव और फिनटेक इनिशिएटिव्स, जो जमीनी बदलाव लाएंगे
ये महिलाएं बनेंगी बिहार की ‘टेक-आइकॉन’:
पैनल में शामिल हैं:
नेमेसिसा उज्जैन (द सर्कल)
शिक्षा सुमन (क्योरबे)
डॉ. अन्नपूर्णी सुब्रह्मण्यम (भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान)
रुबिता मगर (मैच24ऑर्बिटल्स, नेपाल)
नितिका अग्रवाल (पेगासस फिनइन्वेस्ट)
रश्मि दयामा (लियो कैपिटल)
और संचालन करेंगी:
श्री लक्ष्मी (किक्स्की स्पेस टेक एक्सीलरेटर)
श्री सुप्रयानी (अंडुरा-एक्स)
मिली श्रीवास्तव (डियाजियो इंडिया)
‘सिर्फ बात नहीं, बदलाव की शुरुआत’ – GTRI की क्यूरेटर अदिति नंदन
अदिति नंदन ने कहा- “ये समिट सिर्फ एक इवेंट नहीं, ये बिहार की कहानी बदलने का मंच है। महिलाएं अब इंतजार नहीं करेंगी – वे टेक्नोलॉजी, निवेश और नीति निर्माण में निर्णायक भूमिका चाहती हैं.”
उनका यह भी कहना है कि अगर बिहार में सिर्फ 1% डिजिटल साक्षरता भी बढ़े, तो यह 9000 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ ला सकता है।
बिहार का पहला ‘इनोवेशन डैशबोर्ड’ भी लॉन्च होगा
इस समिट में बिहार का पहला ‘लाइव इनोवेशन डैशबोर्ड’ भी लॉन्च किया जा रहा है, जो राज्य में तकनीकी नवाचार की वास्तविक समय पर प्रगति को ट्रैक करेगा।
क्यों देखें इस समिट की ओर?
यहाँ आइडिया से लेकर एक्शन तक की यात्रा शुरू होगी
स्टार्टअप्स को मिलेगा पिच करने का मौका
निवेशक और इनोवेटर्स एक मंच पर
और सबसे अहम – बिहार की बेटियाँ खुद अपनी तक़दीर लिखने को तैयार हैं!
पटना से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट
