सरोज यादव के झूठे दावों का खुलासा – तेजस्वी, मुकेश साहनी और राहुल गांधी का समर्थन बताना निकला फरेब!
बड़हरा,भोजपुर, 6 नवंबर। विधानसभा चुनाव के बीच बड़हरा सीट से राजद बागी उम्मीदवार सरोज यादव लगातार सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और राहुल गांधी का समर्थन मिलने का दावा कर वोटरों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।


इसी बीच पार्टी की ओर से बड़ा बयान कर देर शाम सामने आया। भोजपुर के राजद जिला पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन ने एक वीडियो जारी कर सरोज यादव के इन दावों को बेबुनियाद और झूठा प्रपंच बताया। उन्होंने कहा कि सरोज केवल अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने भी एक प्रेस बयान जारी कर सरोज के झूठ का पर्दाफाश किया और जनता से अपील की कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।
इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी ने भी बयान जारी कर महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन के प्रत्याशी ही असली उम्मीदवार हैं और जनता से उनसे ही मतदान करने की अपील की।
चुनावी माहौल में यह बयानबाज़ी अब नया मोड़ ले चुकी है, जिससे सरोज यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
Pncb
