शिक्षा विभाग की बेपरवाही, नहीं कर रहा रात्रि प्रहरियों के वेतन का भुगतान

2 साल से अधर में लटका है रात्रि प्रहरियों का वेतन

रात्रि प्रहरियों ने दुबारा शिक्षा विभाग का दरवाजा खटखटाया




आरा,21 फरवरी. बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ ने विगत दो वर्ष से लंबित पड़े वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की. अपनी मांगों के ज्ञापन के साथ वेतन के आभाव में रात्रि प्रहरी कर्मचारियों की माली हालत के कारण परिवार में भुखमरी से उत्पन्न स्थिति का जिक्र करते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की.

बताते चलें कि अपने लंबित वेतन को लेकर इसके पूर्व में नवम्बर महीने में रात्रि प्रहरियों ने अपने संगठन के साथ एक दिवसीय धरना भी दिया था. उस समय DPO ने लंबित पड़े वेतन के लिए आश्वासन दिया था और उसके बाद सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत कर उनसे एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगा गया था. बावजूद उसके अब तक इन रात्रि प्रहरियों के वेतन भुगतान का कोई उपाय नहीं हो पाया है. विभागीय पदाधिकारियों की घोर उदासीनता एवं लापरवाही के कारण पुनः बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ के लोग सोमवार को पुनः एकजुट हो वेतन भुगतान के अपने जायज मांग के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले और बाकया वेतन भुगतान के लिए संशोधन कर विभाग द्वारा सेवा पुस्तिका संधारण करते हुये सीधे विभाग से ऑनलाइन प्रक्रिया से वेतन भुगतान करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में इस संकट से निजात हो और सभी रात्रि प्रहरियों का वेतन समय पर मिल सके.

संघ ने यह भी कहा कि अगर इस दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित कदम नहीं उठाया जाता है तो वे सभी बाध्य होकर समाहरणालय परिसर में भूख हड़ताल करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की होगी.

पूर्व में किये गए रात्रि प्रहरियों द्वारा प्रदर्शन की कहबर के लिए लिए यहाँ क्लिक करें👉

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post