सालाना उर्स में चादरपोशी करने उमड़े अकीदतमंद 

By Amit Verma Oct 2, 2016
 खानकाह ए मुजिबिया के पीर आयतुल्लाह कादरी समेत केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व विधायक श्याम रजक ने की चादरपोशी 
देर रात तक चादरपोशी करने का सिलसिला रहा जारी 
हाथी घोडा ऊंट बैंड बाजे के साथ किन्नर समाज के लोगों ने नाचते गाते की चादरपोशी 
unnamed-5????????????????????????????????????

पटना के फुलवारी शरीफ के धरती पर कदम रखने वाले सबसे पहले सूफी संत  हजरत सय्यद शाह मिन्हाजुद्दीन रास्ती रह्तुमल्लाह अलैहे की नगर के टमटम पड़ाव स्थित मजार शरीफ पर शनिवार को 650 वां  सालाना उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करने अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा.  प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी , भाजपा सांसद सह केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव एवं स्थानीय विधायक श्याम रजक मखदूम साहेब के मजार  पर चादरपोशी कर अमन शांति की दुआ मांगी.

दिन से लेकर देर रात तक मजार शरीफ पर चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा. हाथी घोडा ऊंट बैंड बाजे के साथ किन्नर समाज के लोगों ने नाचते गाते मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे. इसके आलावा विभिन्न मुहल्लों से बैंड बाजे के साथ चादरपोशी जुलुस निकला और मजार पर चादरपोशी की गयीइससे पहले शनिवार की सुबह कुरानखानी और कुल व फातेहा की रस्म अदायगी की गयी. महफिले में कव्वालों ने एक से बढ़कर सूफियाना कलाम पेश करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया . मखदूम रास्ती मजार कमिटी के मुतवल्ली (देख रेख करने वाला ) सुल्तान रास्ती ने बताया की सालाना उर्स मुबारक का सारा कार्यक्रम खानकाह ए मुजिबिया के गद्दी नशीं हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी की निगरानी और संरक्षण में सम्पन्न होता है . सालाना उर्स मुबारक को लेकर  दरगाह पर मेले सा नजारा रहा . महिलाओं , बच्चो व युवाओं के साथ ही अकीदतमंदो सैलाब बाबा के दरगाह पर शीश नवाकर व फातेहा पढाकर सुख – समृद्धि की दुआ मांगी.  एएसपी राकेश कुमार , थानेदार अब्दुल गफ्फार समेत कई थानों की पुलिस महिला फ़ोर्स के साथ सुरक्षा वयवस्था में मुस्तैदी से जुटे रहे. मेला में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक जवानो को यातायात सुचारु बनाए रखने में पसीने छूटते रहे .
                    स्थानीय भाजपा सांसद सह केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा हजरत मिन्हाजुद्दीन रास्ती साहब ने समाज में सौहार्द की रौशनी फैलाई. उन्होंने कहा की मखदूम साहेब के मजार पर मुल्क व राज्य में अमन – तरक्की के लिए दुआ मांगी है .  साथ में शंकर गुप्ता , रमेश यादव , रंधीर यादव समेत भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे .
                      जदयू के वरिष्ट नेता विधायक श्याम रजक  ने कहा सूफी फकीरों के दरगाह पर मुल्क एवं राज्य के साथ साथ फुलवारी शरीफ में अमन , भाईचारे व सौहार्द के लिए दुआ मांगी है. उन्होंने अपने समर्थको के साथ मजार शरीफ पर मत्था टेक चादरपोशी की रस्म अदायगी की .
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत




Related Post