आरा हेल्पिंग हैंड्स ने बनाई विशाल रंगोली

आरा हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने स्टेशन परिसर में
बनाई विशाल रंगोली




रंगोली में दिखा ‘भोजपुर जिला स्थापना के 50 वर्ष’

आरा, 25 अक्टूबर. सोशल मीडिया आने के बाद रातों-रात लोगों के मशहूर होने का सिलसिला हमेशा देखने को मिलता है. सूचना क्रांति की यही तो देन है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रंगोली धूम मचा रही है. आप सोच रहे होंगे कि रंगोली में ऐसा क्या है जो धूम मचा रही है. तो आइए हम बता दें कि क्या है खासियत और लोग क्यों इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं. ये रंगोली भोजपुर जिला मुख्यालय आरा की है जिसे आरा जंक्शन के कैंपस में बनाया गया है.

उक्त रंगोली आरा हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा प्रयोजित थी जिसका निर्माण चित्रकार कौशलेश कुमार के नेतृत्व में चित्रकार मुकेश चौधरी,अभिनव मिश्रा, अमन राज,रूपा कुमारी, रुखसार प्रवीन, रंजीत कुमार, और अनुराग राज जैसे कलाकारों ने मिलकर बनाया. रंगोली थीम बेस्ड था जिसमें भोजपुर ज़िला स्थापना के 50 वर्ष को इंगित किया गया था. साथ ही रंगोली में वीर कुंवर सिंह, मां आरण्य देवी का प्रस्तावित मन्दिर का स्वरूप, छठ पर्व का दृश्य और भोजपुरी चित्रकला को शामिल किया गया था.

हेल्पिंग हैंड ग्रुप के संस्कार कृष्णा ने बताया कि हर वर्ष हमलोग विशाल रंगोली को बनाते हैं और कोशिश रहती है कि समसामयिक थीम या जिले से सम्बंधित थीम को इस रंग नगरी को सजाया जाय. इस कार्य में संस्था के सदस्यों के साथ आरा के चित्रकारों और कलाकारों का भरपूर सहयोग मिलता है.

रंगोली के पास परिसर में भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुँचे और उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर स्टेशन प्रबन्धक, रेल थाना प्रभारी, नवादा थाना प्रभारी व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजुद थे. मौके पर पहुँचे सभी लोगों ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की. साथ ही मौजुद लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.

संस्था के द्वारा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र व कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी भोजपुर राज कुमार ने फोन कॉल के माध्यम से टीम के सदस्यों को बधाई दी.

इस मौके पर रंगोली के अभय कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच मूढ़ी, लावा, मिठाई आदि वितरित किया गया. रेल कर्मचारी व रेल थाना में कार्यरत कर्मचारियों के बीच मिठाई बांटकर ‘सार्थक दीपावली’ मनाई गई.

मौके पर शमशाद प्रेम, हरिजी, रोहित कुमार, रोहित रवि, लोकेश दिवाकर, आदित्य अतुल, ममता दीप, अनुराग सिंह, कृष्ण मोहन ठाकुर, नंदू पांडेय व उपस्थित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.

रंगोली निर्माण के समय से ही लोगों का हुजूम लगा रहा, जिसके बनने के बाद वहाँ से गुजरने वाले सभी लोगों ने उसके साथ फोटो और सेल्फी लेकर व्हाट्सप ग्रूप और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया फिर क्या था सुबह होते इसकी चर्चा आरा के बाहर तक दिखी. चित्र सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. स्टेशन परिसर में सेल्फी फोटो का दौर देर रात तक जारी रहा. जिन्होंने कल सेल्फी नही लिया वे आज भी वहाँ सेल्फी के लिए मंडराते दिखे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post