दिवाली की रात पटाखा के नाम पर गोलियां दागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पर्व में पटाखा के नाम चली जम कर गोलियां, एक घायल

पुलिस ने गोलीबारी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार




देसी कट्टा व कारतूस बरामद

फुलवारी शरीफ,अजीत ।। पटना के फुलवारी शरीफ के रानीपुर जय हिंद कॉलोनी में दीपावली की रात पटाखा के बहाने जम कर गोलियां चली. गोली बारी में एक व्यक्ति तुलसी राम घायल हो गया है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. गोली बारी की खबर पा कर मौके पर पुलिस पहुंची और वह घायल को उठा कर एम्स में ले गई. इस मामले में पुलिस ने उत्तरी संगत निवासी अभिषेक नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके पास से देसी कट्टा व कारतूस भी मिला है. वहीं घायल ने गोली चलाने वाले या मारने वाले के पहचान से इंकार दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली की रात दस बजे अचानक से जय हिंद कॉलोनी रानीपुर में गोली चलने लगी. पहले लोगों ने समझा कि पर्व के अवसर पर पटाखा छोड़ा जा रहा है मगर जब एक व्यक्ति तुलसी राम 66 वर्ष को गोली लगी तब लोगों को मालूम पड़ा कि पटाखा नहीं गोली चलाई जा रही थी. वहीं लोगों का कहना है कि अचानक से गोली बारी शुरू हुई करीब एक दर्जन चक्र गोली चलाई गई है. गोली की आवाज को पहले लोगों ने पटाखा छोड़ना समझा मगर जब एक को गोली लग गई तब कॉलोनी में हंगामा मच गया. गोली लगने के बाद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को उठा इलाज के लिए एम्स ले गई. घायल ने पुलिस को बताया कि वह पर्व को लेकर छत पर दीप जला रहा था तभी अचानक से उससे गोली लग गई. उसने पुलिस को गोली चलाने वाले या मारने वालों को देखने से इंकार कर दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

थानाध्यक्ष शफ़ीर आलम ने बताया कि गोलीबारी मामले में उत्तरी संगत का रहने वाला अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है इस अपराधी के पास से एक देसी कट्टा भी मिला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Related Post