राज्य-स्तरीय खेल नीति का खाका भी किया साझा
बड़हरा, 17 मई. बड़हरा प्रखंड के पड़रिया स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय पड़रिया प्रीमियर लीग (PPL) फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण रहे राजद के युवा नेता एवं समाजसेवी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने न केवल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, बल्कि मैदान में उतरकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भावी खेल रणनीति के संकेत भी दिए.


खिलाड़ियों से संवाद और उत्साहवर्धन

उद्घाटन से पहले श्री सिंह ने दोनों टीमों—बड़हरा इलेवन तथा पड़रिया इलेवन—के प्रत्येक खिलाड़ी से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना. उन्होंने कहा- “कोई भी खेल स्वस्थ शरीर के साथ-साथ संयमित मन का निर्माण करता है. बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत है संसाधन व प्रोत्साहन की.”
भावी खेल-नीति के संकेत
मुख्य अतिथि ने मंच से घोषणा की कि राजद सरकार बनने पर—
- ग्राम-स्तरीय स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित की जाएगी,
- राजकीय खेल छात्रवृत्ति का दायरा बढ़ेगा,
- ओलंपिक और एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कैंप चलेगा.
उन्होंने भरोसा जताया कि “हमारे गांव-कस्बों के खिलाड़ी भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार का परचम लहराएंगे.”
विजेता और उपविजेता के बीच पुरस्कार वितरण

रोमांचक टाई-ब्रेकर में पड़रिया इलेवन की 4-3 से जीत के बाद अशोक कुमार सिंह ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी का पुरस्कार सौंपा. साथ ही उप-विजेता बड़हरा इलेवन को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उन्होंने खेल भावना की मिसाल पेश की.

टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्जनों गांवों के साथ-साथ आरा से आए सैकड़ों दर्शकों ने मुख्य अतिथि के वक्तव्य का तालियों से स्वागत किया. मंच पर सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया संजय सिंह, पप्पू सिंह, लल्लू सिंह, रणधीर सिंह, शिवा सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
बड़हरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट