पटना पहुंचते ही PM ने कर दी ये फरमाइश

मुख्यमंत्री ने पूरी की प्रधानमंत्री की फरमाइश

पीएम मोदी पटना आए तो थे PU के शताब्दी समारोह और मोकामा जाने के लिए, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम ने सीएम नीतीश से बिहार म्यूजियम देखने की फरमाइश कर दी. इसका खुलासा किया खुद सीएम नीतीश कुमार ने. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरे तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप लोगों ने म्यूजियम बनाया है, क्या मैं पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद म्यूजियम को देख सकता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों के लिए इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात और क्या होगी. उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत है, उसको ध्यान में रखते हुए यह संग्रहालय बनाया गया है, उसका भी आप निरीक्षण करेंगे और आपका हमें मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा.




प्रधानमंत्री पटना विवि के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में भाग लेने के तुरंत बाद बिहार म्यूजियम पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के साथ बिहार म्यूजियम में लगभग 20 मिनट रहे और इस अवधि में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बिहार म्यूजियम के लगभग हर प्रदर्श का अवलोकन कराया और उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बिहार म्यूजियम को देखकर प्रधानमंत्री अभिभूत दिखे.  इस अवसर पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद थे.

सौजन्य- ANI

  

प्रधानमंत्री ने बिहार म्यूजियम के विजिटर रजिस्टर पर गुजराती में चन्द शब्द भी लिखे और सिग्नेचर किया.

Related Post