फुलवारीशरीफ के नौबतपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत

By Amit Verma Sep 5, 2016

पटना में अपराधी अब बेखौफ होने लगे हैं. रविवार को अपराधियों ने दोपहर करीब 3.30 बजे फुलवारी शरीफ नौबतपुर बाज़ार में ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग से  तीज की खरीदारी करने निकली महिलाओं और लोगों में भगदड़ मच गई. आधे घंटे तक बाइक सवार अपराधियों ने बाजार में  घूमघूम कर कई इलाके में दनादन गोलियां चलाई. इस दौरान लोग जान बचाने के लिए दुकानों और घरों में दौड़ते भागते हुए घुसने लगे. फायरिंग से दुकानदारों ने अपने अपने शटर धड़ाधड़ गिराना शुरू कर दिया . यहां गौर करने वाली बात ये थी कि नौबतपुर थाना इस जगह से महज चंद फर्लांग की दूरी पर है लेकिन पुलिस का इस दौरान कोई अता-पता नहीं था.

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पोस्टऑफिस चौराहा, बिचली गली , और पेठिया बाज़ार सहित अन्य जगहों पर हवा में 12 – 15 चक्र फायरिंग की, जिससे बाज़ार में भगदड़ मच गई. घटना के 40 – 45 मिनट बाद पुलिस यहां पहुंची. पुलिस के रवैये से नौबतपुर के लोगों में खासी नाराजगी है. बता दें कि शुक्रवार की रात को भी बाज़ार में ही NH 98 पर मालवाहक वाहनों से आधे घंटे तक लूटपाट हुई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लोग स्थानीय थानेदार को अविलम्ब हटाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. इधर  थानेदार ने सम्पर्क करने पर बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. 




 

रिपोर्ट अजीत

Related Post