कर लो तालमेल भाई, कर लो तालमेल….

By Amit Verma Sep 5, 2016

unnamed (4)नुक्कड़ नाटक सप्ताह की 209वीं कड़ी में सम्पूर्ण कल्याण विकास समिति ( सकविस ), खगौल की ओर से नुक्कड़ नाटक ‘तालमेल’ की प्रस्तुति स्थानीय डाक बंगला परिसर में की गई. विजय कुमार सिन्हा की कहानी और ज्ञानी प्रसाद के निर्देशन में  नाटक की शुरुआत इन्द्रजीत गोस्वामी के गाए गीत “ कर लो तालमेल भाई, कर लो तालमेल…. से हुई. नाटक में दिखाया गया है कि  आधुनिक युग में आदमी एक दूसरे के प्रति कितना असंवेदनशील हो चुका है.  इसलिए जरुरत इस बात की है कि पारिवारिक और सामाजिक तालमेल बनाने के लिए एक दूसरे के प्रति  आदर, सम्मान ,प्रेम-भाव विकसित हो.  ताकि एक स्वस्थ परिवार और समाज की कल्पना साकार हो सके. नाटक में विजय सिन्हा,सुनील,अम्बिका सिन्हा, चन्द्रशेखर, मनोज मिनिस्टर,दिलीप,सुरेश, देशवासी,इन्द्रजीत आदि कलाकारों ने अभिनय किया.

unnamed (2) unnamed (3)




रिपोर्ट चन्द्रशेखर भगत

Related Post