मदर्स डे पर बच्चों के परफॉर्मेंस से झूम उठे पैरेंट्स

पटना ।। मदर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपने परफॉर्मेंस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. शनिवार को संत माइकल हाई स्कूल का प्राथमिक खंड, मातृ दिवस के महत्त्वपूर्ण उत्सव पर धूमधाम तथा खुशी से सराबोर हो गया. इस अवसर पर माँ के असाधारण व्यक्तित्व के उस सारांश को प्रकाशित किया गया, जो संसार के हर कोने को अपने मासूम प्यार और देखभाल से सुंदर बनाती है.

इस पूरे कार्यक्रम ने हमें मातृप्रेम की उस गहराई से परिचित कराया, जो बताती है कि माँ की बाँहों का घेरा उसकी ममता के आवरण से ढँका होता है और इस तथ्य को उजागर करता है कि माँ ही हर युग में संसार की सबसे बड़ी योद्धा रही है तथा उसके प्रेम की रौशनी कवच बनकर हर अँधेरे से हमारी रक्षा करती है.




इस उत्सव का आरंभ गणमान्य अतिथियों रेक्टर फ़ादर नॉरबर्ट मेनेज़ेस एस जे, प्रिंसिपल फ़ादर ए क्रिस्टु सवरिराजन एस जे, वाइस प्रिंसिपल हाई स्कूल डॉ मारी डिक्रूज़, वाइस प्रिंसिपल प्राइमरी सिस्टर मैगदली बेक एस एस एच के स्वागत के साथ हुआ. स्नेहिल माँओं तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों की उपस्थिति ने इस उत्सव में चार चाँद लगा दिए.

यह उत्सव कई कार्यक्रमों में विभाजित था , जिनमें शामिल थे माँओं की अपने बच्चों के साथ लुभावनी नृत्य प्रस्तुति, सुमधुर गीत और नाट्य प्रस्तुति, जिसने प्रसन्नता तथा आनंद का वातावरण बना दिया. नन्हे बच्चों की कदमताल से मंच गुंजायमान हो गया तथा उनकी अद्भुत नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में grand finale की विशिष्ट प्रस्तुति ने भी सभी पर अपनी छाप छोड़ दी.

कार्यक्रम का समापन वाइस प्रिंसिपल प्राइमरी सिस्टर मैगदली बेक एस एस एच के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिनकी प्रशंसापूर्ण तथा उत्साहवर्धक वाणी ने सभी को आनंदित किया. इस दिन को अपनी उपस्थिति , प्रेम तथा प्रशंसा से सफल बनाने के लिए माँओं ने जो अथक प्रयास किया, वह भी अविस्मरणीय है. व्यापक रूप से, यह उत्साहपूर्ण त्योहार असीम आनंद तथा खुशी से भरपूर रहा.

pncb

By dnv md

Related Post