स्टेफनी डेल वाले बनी मिस वर्ल्ड 2016

पुएर्तो रिको की 19 वर्षीय स्टेफनी डेल वाले ने एक नया इतिहास रचते हुए मिस वर्ल्ड 2016 का ताज अपने नाम कर लिया.  वॉशिंगटन में हो रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस पुएर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले ने 116 कंटेस्टेंट्स को हराकर मिस वर्ल्ड 2016 का क्राउन जीता. मिस वर्ल्ड की पिछले साल की विजेता स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने स्टेफनी को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.. प्‍यूर्टो रिको की सुंदरी स्‍टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्‍ड 2016 का ताज अपने नाम कर लिया. उन्‍होंने डोमिनिक रिपब्लिक और इंडोनेशिया की प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता. भारत की प्रियदर्शिनी चटर्जी शीर्ष 20 सुंदरियों में ही जगह बना पाई. मिस वर्ल्ड 2016 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन यहां एमजीएम नेशनल हार्बर में रविवार को किया गया था.

US-MISS WORLD 2016 000_j91y01 miss-world-20161




भूरी आंखों वाली 19 वर्षीय स्‍टेफनी डेल वैले स्‍पैनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोलती हैं और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखती हैं.ट्स