‘अच्छे नस्ल के पशुओं का पालन करें, सरकार करेगी मदद’

पटना के वेटनरी मैदान में पशुप्रदर्शनी सह पशुपालक गोष्ठी का आयोजन

अच्छे गाय पालने पर पैनाल की रिंकूदेवी को मिला पहला पुरस्कार




भैंस पालक का प्रथम पुरस्कार सोमनाथ शर्मा  

pnc-dairy-mela-23
????????????????????????????????????

पटना के फुलवारीशरीफ में पशुप्रदर्शनी सह पशुपालक गोष्ठी का आयोजन हुआ. वैशाली पाटिलपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक सीमा त्रिपाठी ने कहा कि पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करें. अच्छी नस्ल के पशुओं का पालन करें, इसके लिए सराकर कई तरह के अनुदान भी दे रही हैं. सीमा त्रिपाठी ने कहा कि किसान को चाहिए कि इस अनुदान का लाभ उठाते हुए किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

????????????????????????????????????

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत